’10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ कैंपेन के दूसरे रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने घर में किया निरीक्षण
ये देखकर बेहद खुशी हुई है कि इस उद्देश्य के लिए पूरी दिल्ली एक साथ है : अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली। डेंगू के खिलाफ शुरू किये गये कैंपेन – 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट – के तहत दूसरे रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुबह 10 बजे अपने घर में चेकिंग की। उन्होंने अपने घर में ये देखा कि कहीं साफ पानी तो इकट्ठा नहीं है।
अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री ने लिखा, मैंने आज सुबह 10 बजे अपने घर में इंस्पेक्शन किया। हमारा घर अब डेंगू मुक्त है। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि बहुत से लोग – 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट – कैंपेन का हिस्सा बन रहे हैं। हम सब लोग मिलकर निश्चित रूप से डेंगू को हराने में कामयाब होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा, यह बहुत आसान प्रक्रिया है। केवल 5 से 10 मिनट में हम ये सुनिश्चित कर सकते हैं कि हमारा घर डेंगू फ्री है। इस तरह हम अपने परिवार को डेंगू से सुरक्षित कर सकते हैं। दिल्ली में 2015 में डेंगू के 15,000 से ज्यादा मामले सामने आये थे। साल 2018 में ये घटकर 3000 से भी कम हो गये। इस साल की शुरुआती रिपोर्ट बहुत सकारात्मक है। दिल्ली के लोगों ने ऐसा कर दिखाया क्योंकि हम सब साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, पूरी दिल्ली के अंदर डेंगू के खिलाफ अभियान चल रहा है। आज बहुत सारे लोग हिस्सा ले रहे हैं। कई सिलेब्रिटी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। कई पत्रकार इस कैंपेन का हिस्सा बन रहे हैं। लोग अपने ट्वीट के जरिये बता रहे हैं कि वह डेंगू-चिकनगुनिया के खिलाफ इस कैंपेन का हिस्सा हैं। आम लोग भी बहुत बड़े स्तर पर इस कैंपेन के साथ जुड़ रहे हैं। मैं सबका धन्यवाद करना चाहता हूं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, पांच साल के अंदर सबने मिलकर डेंगू को 80 फीसदी कम किया है। इस साल हम लोगों को और भी कम करना है। बताया जाता है कि दो से तीन साल के अंदर डेंगू काफी बढ़ जाता है। लेकिन 2015 के बाद हम सबने मिलकर इसे बढ़ने नहीं दिया। इस साल आशंका थी कि ये बढ़ेगा लेकिन बढ़ने की बजाय अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक डेंगू कम हुआ है। ये सब लोगों के साथ आने की वजह से संभव हुआ है। इसमें दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार, नगर निगमों और अन्य सभी ने बहुत अहम भूमिका निभाई है। आज एलजी साहब ने भी अपने घर की चेकिंग की है। मैं सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं और बधाई देना चाहता हूं।
इस अभियान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर एकाउंट का इस्तेमाल किया है। उन्होंने दिल्ली की प्रमुख हस्तियों को ट्विटर पर टैग करते हुए अपील की है कि वे इस अभियान का हिस्सा बनें। अपने ट्वीट में उन्होंने ये भी लिखा कि आज रविवार है। 10 बजे मैं अपने घर में चेकिंग करूंगा। डेंगू से बचाव के लिए मैं अपने घर में देखूंगा कि कहीं पर साफ पानी तो नहीं ठहरा हुआ है। मुझे उम्मीद है कि आप सब लोग भी 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट कैंपेन का हिस्सा बनेंगे। मैं दिल्ली के कुछ नागरिकों को इस अभियान में शामिल होने का चैलेंज भी करूंगा। हमारा केवल 10 मिनट हमें इस खतरे से बचा सकता है।
लोगों के शानदार रेस्पॉन्स पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, मुझे बेहद खुशी है कि इस उद्देश्य के लिए पूरी दिल्ली एकजुट है। आखिरकार सभी दिल्लीवाले एक बड़ी हैप्पी फैमिली जो हैं।
Leave a Comment