Scrollup

*AAP’s Atishi launches crowdfunding drive for 2019, gets endorsement from Yashwant Sinha, Jignesh Mevani, Karuna Nundy, Javed Jaffery among others*

_Within 3 hours of launching the campaign on crowdfunding platform www.OurDemocracy.in, over Rs 2 lakh rupees have already been donated by supporters_

Aam Aadmi Party’s East Delhi Lok Sabha in-charge Atishi launched a crowdfunding campaign for the 2019 Lok Sabha election at 3 PM on Wednesday, 6th February. Atishi’s supporters online trended #ISupportAtishi and helped raise funds for the AAP leader. Several senior political leaders, including former Union Minister Yashwant Sinha, Gujarat MLA Jignesh Mevani, actor Javed Jaffery, lawyer-activist Karuna Nundy, among others.

Former Union Minister Yashwant Sinha tweeted a video endorsing Atishi’s work as Advisor to Delhi’s Education Minister Manish Sisodia. He said, “Atishi’s efforts have dramatically improved the condition of Delhi’s government schools. Someone like her needs to have a voice in Parliament. I appeal to the people of East Delhi to vote for her and elect her to the Lok Sabha.” (https://twitter.com/YashwantSinha/status/1093078951793111040)

Gujarat MLA and youth leader Jignesh Mevani also tweeted in support of Atishi’s campaign. “There are some candidates who deserve our support beyond caste, religion and party lines. Atishi is one such candidate. Not only has she transformed school infrastructure in Delhi, but also focused on improving the quality of schools. Atishi’s presence in the House will be very impactful; as it is there are too few women in the Parliament. I appeal to everyone to contribute to Atishi’s campaign in every way possible!” Mevani said in his video appeal. (https://twitter.com/jigneshmevani80/status/1093099283149053953)

Actor Jaaved Jaafery tweeted (sic), “With reference to the upcoming Delhi elections. I, with many others, truly believe that having Atishi in Parliament will help the cause of public education to become part of the National political discourse. A crowd funding campaign launched tmrw. social media can be a blessing or a curse.. use it wisely.. check out your candidates thoroughly before voting.. these are the kind of honest and educated change makers we need.” https://twitter.com/karunanundy/status/1093113804651720704

Lawyer-activist Karuna Nundy said, “#ISupportAtishi, because she transformed Delhi’s school system as advisor, imagine what she’d do as Minister? She has a Stephen’s, Oxford brain & the integrity to give up money for public good. I will support honest, dynamic people cross party #Imagine a LokSabha full of them.”

Author Manu Pillai tweeted, “Have been reading a great deal about Atishi’s remarkable work in govt schools in Delhi. Regardless of affiliations and loyalties, someone like her deserves to be in Parliament. Happy to donate and urge others also to support her work.” https://twitter.com/UnamPillai/status/1093080160260292608

Within 3 hours of launching the campaign on crowdfunding platform www.OurDemocracy.in, over Rs 2 lakh rupees have already been donated by supporters. Aam Aadmi Party has always believed that corruption-free India can be made a reality if political parties attract clean funding for elections. The overwhelming success of this campaign is an indicator that people are willing to support honest politics if it translates into the kind of governance displayed in Delhi by the Arvind Kejriwal government.

*आप की आतिशी ने शुरू किया अपना क्राउड फंडिंग अभियान, यशवंत सिन्हा, जिग्नेश मेवानी, करुणा नंदी, जावेद जाफरी एवं अन्य से मिला भरपूर समर्थन ।*

_आतिशी के चुनावी प्रचार के लिए शुरू किया गया क्राउड फंडिंग अभियान सफल रहा और महज तीन घंटों के भीतर जनता ने आतिशी के लिए २ लाख रुपये कि राशि जमा कर ली ।_

आज दोपहर तीन बजे पूर्वी दिल्ली लोक सभा से आम आदमी पार्टी कि प्रत्याशी आतिशी ने अपने क्राउड फंडिंग अभियान कि शुरुआत कर दी है। जैसी कि उम्मीद थी, आतिशी कि उम्मीदवारी को भरपूर समर्थन मिल रहा है। सोशल मीडिया पर जानी मानी हस्तियों, राजनेताओं एवं बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर आम जनता खुलकर आतिशी के समर्थन में उतर आयी हैं। ट्विटर पर आज आतिशी के समर्थन में #ISupportAtishi ट्रेंड चल रहा था।

भारत के पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा जी ने आतिशी कि उम्मीदवारी पर ख़ुशी जताते हुए कहा कि आतिशी जी दिल्ली सरकार में अपने कार्यकाल के दौरान सरकारी स्कूलों में जो सुधार लाया है और जो नाटकीय ढंग से उनकी गुणवत्ता में जो सुधार आया है उसके लिए उन्हें बहुत श्रेय जाता है। उन्होंने कठोर परिश्रम से ये सब हासिल किया है और मुझे लगता है कि आतिशी जी जैसे व्यक्ति कि आवाज़ संसद में गूंजनी चाहिए। शिक्षा के प्रष्न पर उनका बहुत बड़ा योगदान रहेगा राष्ट्रीय स्तर पर इसलिए मैं आप लोगों से अपील करता हूँ कि उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करे और भारी बहुमत से उनको पूर्वी दिल्ली से चुनकर संसद मैं भेजें।

गुजरात से विधायक जिगनेश मेवानी ने आतिशी को अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ प्रत्याशी ऐसे होते हैं जिनको जाती और धर्म से ऊपर उठकर समर्थन देने का मन करता है, आतिशी उनमे से एक है। वे एक प्रगतिशील महिला है जिन्होंने शिक्षा पर काफी काम किया है। केवल स्कूलों कि आधारिक संरचना ही नहीं बल्कि शिक्षा कि गुणवत्ता को बढ़ने के लिए आतिशी जी ने काफी संघर्ष किया है। मैं चाहता हूँ कि आतिशी जैसे साथी उस संसद में कदम रखे जहाँ वैसे भी महिलाओं कि मात्रा काम हैं। अपने समर्थकों को तन मन और धन से आतिशी के चुनाव में समर्पित होने कि अपील करते हुए जिग्नेश मेवानी ने कहा कि आतिशी अगर जीत जाती हैं तो संभवतः वह हमारी संसद का नगीना बनकर उभरेंगी।

 

सुप्रीम कोर्ट की वकील करुणा नंदी ने आतिशी को इसीलिए समर्थन दिया क्योंकि उन्होंने दिल्ली की शिक्षा सलाहकार रहते हुए यहाँ की स्कूलों की काया पलट दी है। करुणा जी ने यह भी कहा कि आतिशी स्वयं ऑक्सफ़ोर्ड से शिक्षा हासिल करके देश में काम करने के लिए लौटी हैं और संसद में उनकी उपस्थिति बेहद ज़रूरी है।

नामचीन लेखक मनु पिल्लई ने ट्वीट कर आतिशी कि पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवारी पर ख़ुशी जताई। उन्होंने कहा कि आतिशी द्वारा दिल्ली कि सरकारी स्कूलों में जो बदलाव लाये गए है, उनसे वह बेहद प्रभावित हुए हैं। आतिशी जैसे प्रत्याशिओं का संसद में होना बेहद आवश्यक है। मनु पिल्लई ने आतिशी के क्राउड फंडिंग अभियान में दान भी दिया एवं सभी को दान देने कि विनती भी की।

आतिशी के चुनावी प्रचार के लिए शुरू किया गया क्राउड फंडिंग अभियान सफल रहा और महज तीन घंटों के भीतर जनता ने आतिशी के लिए २ लाख रुपये कि राशि जमा कर ली ।

देश में स्वच्छ राजनीती को मजबूत करने के लिए आम आदमी पार्टी ऐसे क्राउड फंडिंग अभियान में विश्वास रखती हैं। भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना तब ही साकार होगा जब इस देश का हर राजनैतिक दल इसी तरह जनता के बीच जाकर अपने चुनाव के लिए पैसे एकत्रित करेगा। इतना ही नहीं, इस अभियान कि सफलता से यह भी पता लगता है कि आम जनता सव्च्छ राजनीती में न सिर्फ विश्वास रखती है बल्कि उसका समर्थन भी ज़ोरो शोरों से करना चाहती है बशर्ते उनके समर्थन द्वारा चुनी हुई सरकार अरविन्द केजरीवाल जैसा शाशन दे पाएं।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

1 Comment

Leave a Comment