OFFICE OF THE SOCIAL WELFARE MINISTER
GOVT OF DELHI
New Delhi
24/01/2019
राजेन्द्र पाल गौतम ने ख्याला हत्याकांड के पीडित बच्चों एवं उनके परिजनों से की मुलाकात
बच्चों के पुनर्वास एवं शिक्षा की जिम्मेदारी लेने का दिया भरोसा
सहायता देने की बात भी कही
नई दिल्ली, दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने गुरूवार को ख्याला हत्याकांड के पीडित बच्चों एवं उनके परिजनों से मुलाकात की, दिल्ली सचिवालय में हुई
इस मुलाकात के दौरान समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, बच्चों के परिजन एवं उनके समाज के लोग भी माौजूद रहे,
इस दौरान दोनों बच्चों एवं उनके परिजनों से मंत्री महोदय को पूरे घटनाक्रम एवं अपने वर्तमान हालात के बारे में जानकारी दी,परिजनों ने बच्चों के भविष्य को लेकर राजेन्द्र पाल गौतम के साथ चर्चा की; मंत्री ने बच्चों के परिजनों को इनकी पढाई—लिखाई एवं उनके रहन—सहन आदि के बारे में सरकार द्वारा हर इंजताम करने का भरोसा दिया, इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घटना वाले दिन से ही इस मामले पर नजर बनाये हुए हैं, उन्होंने मुझे इस मामले में हर संभव कार्रवाई करने के निर्देश दिये है, राजेन्द्र पाल गौतम ने कहा कि इन बच्चों के बारे में अधिकारियों ने सारी जानकारी एकत्र कर ली है; अब विभाग इनके पुनर्वास,शिक्षा एवं अन्य जरूरतों का ध्यान रखेगा, इसके अलावा इन्हें आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के बारे में भी विभाग गंभीरता से विचार करेगा;मंत्री ने कहा दोनों बच्चों को इस हादसे से उबारने के लिए मनोवैज्ञानिकों की भी मदद ली जाएगी, वे इन बच्चों की काउंसलिग करेंगे और इनके पुनर्वास के लिए विभाग द्वारा तैयार की जाने वाली योजना में अपने सुझाव देंगे, गौतम ने कहा कि वे बच्चों एवं उनके परिजनों के साथ हुई मुलाकात की पूरी जानकारी मुख्यमंत्री के साथ साझा करेंगे,सीएम इस मामले में और बेहतर मदद किये जाने पर अपने विचार रखेंगे;उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि समाज कल्याण विभाग अपनी ओर से इन बच्चों के शिक्षा एवं पुनर्वास के लिए सर्वश्रेष्ठ उपाय करेगा लेकिन मुख्यम़ंत्री इन बच्चों की और ज्यादा बेहतर मदद करने के बारे में निर्णय लें सकते हैं,मंत्री ने परिजनों को इस मामले के ट्रायल में भी सरकार की ओर से हर संभव कानूनी सहायता देने का आश्वासन दिया; इस दौरान बच्चों के साथ मौजूद रहे इनके समाज के लोगों ने अपनी और से दिये गये आर्थिक सहयोग एवं अन्य मदद की जानकारी मंत्री के साथ साझा की।
Leave a Comment