*AAP’s victory on all 7 seats of Delhi will be the beginning of the end of Modi-Shah’s Hitler like regime*
New Delhi, Monday, 14 January 2019
In a series of meetings over the Lok Sabha polls in Delhi, a meeting was organized on January 13, 2019, of the North-East Delhi Lok Sabha at the Chief Minister’s residence. All the MLAs, councillors, Lok Sabha and district presidents were also present during the meeting.
Addressing the volunteers at the meeting, AAP National Convenor and Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal said, the Modi-Shah duo is the biggest threat to the country. Shah had recently declared in a rally that if BJP wins in 2019, they’ll stay in power for another 50 years. This is part of BJP’s scheme. Just like Hitler had done in Germany, BJP is also planning to amend the constitution and eventually abolish the practice of elections altogether! If Modi comes to power again, BJP will change the constitution and end democracy and elections altogether.
Kejriwal said that the need of the hour is to come together and save the nation from such nefarious forces. It is our duty and responsibility to come to the defence of our constitution. We must rise to the occasion and go door to door and expose BJP’s dangerous ploy.
State Convenor Gopal Rai said that it is imperative that we send representatives from amongst ourselves to raise pertinent issues in the parliament. It is our duty to ensure that we vote and send good and capable candidates to the Parliament. We have the right opportunity now as the 2019 Lok Sabha elections are approaching. Congress has no presence in Delhi. Only AAP is capable of defeating the BJP in the upcoming elections. We must ensure that we send 7 MPs from AAP to the parliament who may voice the issues of the people.
BJP is willing to cross all limits in their thirst for power. The BJP conspired against the people of Delhi and deleted 30 lakh names from the electoral rolls of Delhi. They did this not only in Delhi but in other states of the country as well. It is high time that we give back to BJP and expose their schemes in public.
Dilip Pandey, AAP Lok Sabha in-charge of the North-East Delhi, addressing the volunteers said, the atmosphere in Delhi clearly indicates that the Aam Aadmi Party is winning all the seven seats. But that doesn’t mean we can take a backseat. Rather we need to double our efforts to save the nation from the dictatorial attitude of the Modi- Shah duo. There is a positive feeling among the citizens of Delhi due to the works done and the performance of the Aam Aadmi Party.
Surveys across Delhi reveal that Delhi wants all 7MP’s from the Aam Aadmi party
It’s our turn now, we have to gear up for the upcoming elections. The next 2 months are equivalent to war for us. This is no time to relax but to get going and contribute as much as we can for the Lok Sabha elections. There is no time to waste. Now, is the time! Each one of us has the responsibility to save our country and our constitution from the dictatorship of Modi Shah.
मोदी-शाह की हिटलरशाही का होगा पतन, दिल्ली की सातों सीटों पर आम आदमी पार्टी जीतकर करेगी इसकी शुरुआत
नई दिल्ली, रविवार, 14 जनवरी 2019, लोकसभा से सम्बंधित मीटिंगों की श्रंखला में कल 13 जनवरी को उत्तरी-पूर्वी दिल्ली लोकसभा की मीटिंग का आयोजन मुख्यमंत्री आवास पर हुआ। मीटिंग में लोकसभा से जुड़े सभी विधायक, निगम पार्षद, लोकसभा एवं जिला अध्यक्ष और सभी कार्यकर्त्ता शामिल हुए।
कायकर्ताओं को संबोधित करते हुए आप राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि मोदी और अमित शाह इस देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है। शाह ने एक सभा में कहा था कि अगर 2019 का लोकसभा चुनाव भाजपा जीत जाती है तो आने वाले 50 सालों तक भाजपा को सत्ता से कोई नहीं हटा सकेगा। इसके पीछे भाजपा का षड्यंत्र है। हिटलर ने भी ऐसा ही किया था, सत्ता में आने के बाद हिटलर ने चुनावी प्रक्रिया को ही ख़त्म कर दिया था। मोदी भी यही करने वाले है, अगर ये सत्ता में आए तो संविधान को बदल कर देश से चुनावी प्रक्रिया को ही खत्म कर देंगे।
केजरीवाल ने कहा कि आज देश को हम सबकी ज़रूरत है। भारतीय नागरिक होने के नाते ये हमारा फ़र्ज़ है कि हम इस देश के संविधान को बचाने के लिए अपना जी-जान लगा दें। हमें अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभानी है। दिल्ली का जिम्मा हम सब के कंधो पर है, तो हम सबको दिल्ली के घर घर जाकर लोगो को भाजपा के इस षड्यंत्र के बारे में बताना पड़ेगा।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जनता के मुद्दों को उठाने के लिए यह बहुत ज़रूरी है कि हमारे बीच से लोगो को संसद में जाना पड़ेगा। यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम अच्छे लोगो को चुनकर संसद में भेजें। आज हम सबके पास एक मौका है। 2019 लोकसभा चुनाव आने वाले हैं। आज दिल्ली में कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है। दिल्ली में केवल आम आदमी पार्टी ही है जो भाजपा को हरा सकती है। आज हम सबके पास एक मौका है की हम दिल्ली की सातों सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताकर देश की संसद में भेंजे। ताकि वो जनता की आवाज़ को वहां पुरजोर तरीके से उठा सके।
आज भाजपा लोकसभा चुनाव जीतने के लिए साम-दाम-दंड-भेद सब कुछ अपना रही है। भाजपा ने षड्यंत्र करके दिल्ली में से लगभग 30 लाख लोगो के नाम वोटर लिस्ट से कटवा दिए। भाजपा ने ऐसा केवल दिल्ली में ही नहीं बल्कि देश अन्य कई राज्यों में किया। हमें भाजपा के हर षड्यंत्र का जवाब इमानदारी से देना है। हमें जनता के बीच जाकर भाजपा के हर झूठ का पर्दा फाश करना है।
मीटिंग में मौजूद उत्तरी-पूर्वी लोकसभा के प्रभारी दिलीप पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा, कि आज दिल्ली में जो माहौल दिख रहा है उससे साफ़ पता चलता है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की सातों सीटों पर जीत रही है। लेकिन हम सबको यह सोचकर शांत नहीं बैठना है। हम जीत रहे हैं ये सोचकर अपनी मेहनत में कोई कमी नहीं आने देनी है, बल्कि दुगनी ताकत के साथ हमें काम करना है और मोदी और शाह की तानाशाही से इस देश को बचाने का कर्तव्य पूरा करना है।
आज दिल्ली में चरों तरफ आम आदमी पार्टी के कामों को लेकर जनता में एक सकारात्मक भाव है। सभी लोग मानते हैं की आम आदमी पार्टी दिल्ली में अच्छा काम कर रही है। पिछले कई दिनों से जो दिल्ली के कोने कोने में सर्वे चल रहा हैं, उससे ये परिणाम निकल कर आया है कि दिल्ली की जनता चाहती है कि दिल्ली की सातों सीट पर आम आदमी पार्टी के सांसद जीते। अब हमारी बारी है, हमें पूरी मेहनत करनी है। अगले 2 महीने हमारे लिए युद्ध के बराबर है। हमें बिलकुल भी ढील नहीं बरतनी। पूरी मेहनत से लोकसभा चुनाव तक अपना योगदान देना है। ऐसा नहीं होना चाहिये की जब प्रचार का समय समाप्त हो जाए तो मन में एक कुंठा हो की काश एक दिन और मिल जाता मेहनत करने के लिए। हमें एक एक दिन का सदुपयोग करना है, और ये सुनिश्चित करना है की दिल्ली की सातों सीटो पर हमारे सांसद ही जीत कर आए।
इस देश को मोदी और अमित शाह की तानाशाही से बचाना आम आदमी पार्टी के एक एक कार्यकर्त्ता की जिम्मेदारी है।
1 Comment