Scrollup

अमित शाह ने AAP सरकार पर किया हमला

श्री अमित शाह ने दिल्ली सरकार की तुलना मोदी सरकार से कर दिल्ली वालों का काम आसान कर दिया है ।
दिल्ली के लोगों से पूछें कि उनके 7 सांसदों ने दिल्ली के लिए क्या काम किया ? बता दें कि भाजपा ने दिल्ली के लोगों के लिए मेट्रो का किराया बढ़ाने में योगदान दिया, उन्होंने दिल्ली में सीलिंग को रोकने के लिए कुछ नहीं किया। वे सीलिंग को तुरंत रोकने के लिए अध्यादेश ला सकते थे लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया।
दिल्ली के लिए उनकी केंद्रीय सरकार का योगदान – उनके एलजी के माध्यम से दिल्ली में सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को रोकना था।
उन्होंने मुहल्ला क्लीनिकों का काम बंद करवाँ दिया, उन्होंने सीसीटीवी परियोजना में समस्याएं पैदा कीं, उन्होंने राशन की होम डिलीवरी बंद करा दी, उन्होंने सरकारी सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी में बाधा पैदा की।
उन्होंने आईएएस अधिकारियों की अवैध हड़ताल को प्रायोजित करके दिल्ली सरकार को कार्य करने से लगभग रोक दिया।
दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली और दिल्ली के लोगों के लिए अन्य योजनाओं के काम से इसकी तुलना ज़रूर होनी चाहिए ।

Amit Shah did on AAP Govt

Amit Shah has rightly started comparing AAP Delhi Govt with Modi Govt with respect to Delhi.
Let people of Delhi ask what work their 7 MPs did for Delhi. Let people of Delhi know they contributed to increasing the fare of Metro, they did nothing to stop sealing in City. They could have brought an ordinance to immediately stop sealing but they did nothing.
Their Central Govt contribution for Delhi was to stall all public welfare schemes in Delhi through their LG.
They stalled Muholla Clinics, they created problems in CCTV project, they stopped Home Delivery of Ration, they created hurdles in Door step delivery of services.
They almost stopped the Delhi Govt from functioning by sponsoring illegal strike of IAS officers.
Let Delhi compare this with work of Delhi Govt in Education, Health, Water, Power and other schemes for the people of Delhi.

Thanks.

Saurabh Bhardwaj

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

1 Comment

Leave a Comment