आम आदमी पार्टी छात्र इकाई CYSS ने निकाली नार्थ कैंपस में विशाल बदलाव यात्रा
500 से अधिक छात्र हुए आज शामिल,सभी कैंपस में जाएगी यह यात्रा
आम आदमी पार्टी छात्र इकाई CYSS (छात्र युवा संघर्ष समिति) ने आज दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस में विशाल “बदलाव यात्रा” निकाली।
भारी तादाद में छात्रों के शामिल होने से यह यात्रा अब चुनावी रूप से CYSS की बडी कामयाबी के रूप में देखी जा रही है।अनुमान के अनुसार 500 से भी अधिक छात्रों ने इस बदलाव यात्रा में हिस्सा लिया।
यह बदलाव यात्रा आर्ट्स फैकल्टी के मशहूर विवेकानंद प्रतिमा से शुरू होकर लॉ फैकल्टी,हिन्दू कॉलेज,स्टीफेंस कॉलेज,किरोड़ीमल कॉलेज,हंसराज कॉलेज,दौलत राम कॉलेज,श्री राम कॉलेज,मिरांडा हॉउस,खालसा कॉलेज से गुजरते हुए वापिस विवेकानंद प्रतिमा पर आज पूरी हुई।
CYSS का कहना है कि हमने आज की यात्रा से नार्थ कैंपस में एक सकारात्मक माहौल बनाया है क्योंकि दिल्ली विश्वविद्यालय अब पारंपरिक राजनीति से बदलाव चाहता है।
CYSS प्रदेश महासचिव हरिओम प्रभाकर ने आज की यात्रा के बारे में कहा कि”आज की यात्रा बहुत कामयाब थी और जिस प्रकार से सामान्य छात्र ने इस यात्रा को समर्थन दिया है वो इस बात का संकेत है कि दिल्ली विश्वविद्यालय एक बड़े बदलाव की ओर बढ़ रहा है,इस यात्रा का मक़सद भी यही है कि सामान्य छात्र जिसे विश्विद्यालय की राजनीति में केवल बैनर पोस्टर से ही अपना मत निर्धारित करना पड़ता था,आज वो हमसे अपनी समस्याओं पर बात कर रहा था”
CYSS प्रदेश अध्यक्ष सुमित यादव ने कहा कि
“दिल्ली विश्वविद्यालय की राजनीति में बाहुबल और धनबल जो हावी दिखता है,CYSS उसको बदलेगी।हम इस बार DUSU में पूरी ताकत से मुद्दों की राजनीति को आगे बढ़ाएंगे”
गौर तलब है कि CYSS 2 साल बाद DUSU में वापसी कर रही है,और “सकारात्मक राष्ट्रवाद”पर हाल ही में नार्थ कैंपस में एक बड़े कार्यक्रम, जिसमे खुद आम आदमी पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने हिस्सा लिया था।
यह बदलाव यात्रा 28 अगस्त (मंगलवार) को सुबह साउथ कैंपस के ARSD college के मेन गेट से शुरू होकर साउथ कैंपस के विभिन्न कालेजों में जायेगी।
1 Comment