Scrollup

आम आदमी पार्टी की सरकार राजधानी दिल्ली में दिन-रात काम कर रही है और दिल्ली की जनता की सेवा कर रही है। इस बात का उदाहरण जनहित के वो काम हैं जिनका लाभ सीधा जनता को हो रहा है और उसके बाद जनता खुद आम आदमी पार्टी के नेताओं और सरकार में काम कर रहे मंत्रियों को अपने मोहल्ले में बुलाकर उन्हें धन्यवाद बोल रही है और उन्हें सम्मानित कर रही है।

नजफ़गढ़ विधानसभा में पानी की समस्या का समाधान, जनता खुश 

बाहरी दिल्ली की नजफ़गढ़ विधानसभा में कई दशकों से बहुत सारी कॉलोनियों में पानी की समस्या बनी हुई थी और स्थानीय जनता परेशान थी, कांग्रेस और बीजेपी सरकारों ने दिल्ली में टैंकर माफ़िया को शरण दे रखी थी जिसके चलते इस इलाक़े में भी टैंकर  के साथ पानी सप्लाई होता था, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ने नजफ़गढ़ दशकों पुरानी इस समस्या को जड़ से खत्म करते हुए उन कॉलोनियों में भी पानी की पाइप लाइन बिछवा कर पानी पहुंचा दिया जहां की कभी कल्पना वहां की स्थानीय जनता ने भी नहीं की थी।

अपनी-अपनी कॉलोनियों में पाइप लाइन से पानी आने के बाद स्थानीय जनता बेहद खुश है और स्थानीय विधायक एंव दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोट को अपनी कॉलोनी में बुलाकर ना केवल धन्यवाद दे रही है बल्कि उन्हें सम्मानित भी कर रही है।

दिल्ली सरकार ने नजफ़गढ़ की सरस्वती कुंज कॉलोनी में ना केवल पानी की पाइप लाइन का काम किया बल्कि यहां नालियां और गलियां भी बनवा दी जो असल में भाजपा शासित एमसीडी का काम है जो भाजपा नहीं कर रही है, लेकिन आम आदमी पार्टी जनहित में जनता के ये काम करवा रही है।

https://twitter.com/AAPDelhiFeeds/status/982990250384416774

इसी तरह से सूर्य कुंज कॉलोनी, धर्मपुरा कॉलोनी ब्लॉक A1, A3 और चन्दर मोहल्ला में पानी की समस्यां को जड़ से खत्म कर दिया और गोपाल नगर A,B,C,D ब्लॉक जैसी ढेरों कॉलोनियों में पाइप लाइन से पानी पहुंचाया और गलियां और नालियां बनवाई हैं। स्थानीय इलाक़े की जनता दिल्ली सरकार के काम से इतनी खुश है कि सरकार के मंत्री और अपने विधायक को खुद अपने इलाक़े में बुलाकर उनको धन्यवाद देते हुए उन्हें सम्मानित कर रही है।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

2 Comments

Leave a Comment