Scrollup

मोदी सरकार में जांच एजेसियों के बढ़े दुरुपयोग और उससे देश भर में उत्पन्न परिस्थितियों को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बेहद चिंतित हैं और होली पर पूरे दिन प्रार्थना और ध्यान करेंगे। उन्होंने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर देशवासियों को होली की बधाई देते हुए कहा कि जिस देश के प्रधानमंत्री अच्छी शिक्षा और इलाज देने वालों को जेल में डाल दें और देश को लूटने वाले का साथ दें, तो यह देश के लिए बहुत चिंताजनक हैं। मैं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी से चिंतित नहीं हूं। वो देश के लिए अपनी जान दे देंगे, लेकिन देश के जो हालात हैं, उससे मैं चिंचित हूं। मनीष सिसोदिया ने देश को शिक्षा, तो सत्येंद्र जैन ने स्वास्थ्य मॉडल दिया। वहीं एक शख्स ने देश को लूट लिया। प्रधानमंत्री मोदी लूटने वाले शख्स के साथ हैं। इसलिए मैंने तय किया है कि होली पर पूरे दिन मैं देश के लिए ध्यान और प्रार्थना करूंगा। देश भर के लोगों से अपील है कि अगर आपको लगता है कि प्रधानमंत्री ठीक नहीं कर रहे हैं, तो आप भी मेरे साथ देश के लिए प्रार्थना करें।

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश भर के सरकारी स्कूलों को बहुत बुरा हाल है। सरकारी स्कूलों में गरीब परिवार मजबूरी में अपने बच्चों को पढ़ने के लिए भेजते हैं। आजादी के 75 साल बाद एक ऐसा शख्स आया, जिसने सरकारी स्कूलों की काया पलट दी और गरीबों के बच्चों को भी अमीरों के बच्चों जैसी अच्छी शिक्षा मिलने लगी। वो शख्स पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया हैं। देश भर में सरकारी अस्पतालों का भी बहुत बुरा हाल है। सरकारी अस्पतालों में गरीब मजबूरी में अपना इलाज करवाने जाते हैं।

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद एक ऐसा शख्स आया, जिसने सरकारी अस्पातलों की दशा बदल दी। गली-गली में मोहल्ला क्लीनिक बनाकर अच्छा और फ्री इलाज हर घर तक पहुंचाया। पूरी दुनिया को मोहल्ला क्लीनिक का एक नया मॉडल दिया। वो शख्स पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन हैं। वहीं, दूसरी ओर एक शख्स है, जिसने भारत की जनता का खून-पसीने से कमाया अरबों-खरबों रुपए लूट लिया। बैंकों और एलआईसी का पैसा डूबो दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जैसे देशभक्तों पर झूठे केस थोप कर उनको जेल में डाल दिया और देश को लूटने वाले उस शख्स को गले लगा लिया।

‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज मैं बेहद चिंचित हूं। मैं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर चिंतित नहीं हूं। क्योंकि ये दोनों लोग बहुत बहादुर हैं और देश के लिए अपनी जान भी दे सकते हैं। जेल की कोठरी उनके बुलंद हौसलों को नहीं तोड़ पाएगी। मैं आज देश की परिस्थिति को लेकर चिंचित हूं। जिस देश के प्रधानमंत्री लोगों को अच्छी शिक्षा और इलाज देने वालों को जेल में डाल दें और देश को लूटने वाले का साथ दें, तो उस देश की स्थिति बहुत चिंताजनक है। ऐसे में उस देश में आम लोगों के लिए काम करने वाला और उनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं बचता है।

उन्होंने कहा कि मैंने तय किया है कि इस बार होली वाले दिन पूरे दिन देश के लिए ध्यान और प्रार्थना करूंगा। सीएम ने देश के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपको भी लगे कि प्रधानमंत्री ठीक नहीं कर रहे हैं और देश की स्थिति को लेकर चिंचित हैं, तो मेरी आपसे अपील है कि होली का त्योहार मनाने के बाद थोड़ा समय निकाल कर आप भी देश के लिए मेरे साथ प्रार्थना करना।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia