दिल्ली सरकार के स्कूलों में अच्छे होते शिक्षा के स्तर का एक और उदाहरण सामने आया है जिसके तहत एसोचैम के एक सर्वे में ये बात निकलकर आई है कि दिल्ली के ज्यादातर अभिभावक दिल्ली सरकार के स्कूलों में हो रही पढ़ाई से ना केवल खुश हैं बल्कि वो अपने बच्चों को दिल्ली सरकार के स्कूलों में भेज कर बेहद संतुष्ट भी हैं।
लगभग 60 प्रतिशत माता-पिता दिल्ली सरकार के स्कूलों में अपने बच्चों को भेजने के अपने फैसले से बेहद संतुष्ट हैं, राष्ट्रीय राजधानी में एसोचैम सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन (एएसडीएफ़) ने एक स्वतंत्र सर्वेक्षण किया जिसकी रिपोर्ट में ये बात कही गई है।
सर्वेक्षण में यह भी उल्लेख किया गया है कि अधिकांश माता-पिता ने निजी स्कूलों की अपेक्षा दिल्ली सरकार के स्कूलों में बेहतर शिक्षा और बच्चों के समग्र विकास में सुधार पर दिल्ली के सरकारी स्कूलों के फ़ोकस की जमकर सराहना की है, ज्यादातर अभिभावक निजी स्कूलों द्वारा फ़ीस बढ़ाने के बारे में भी चिंतित दिखे।
60% of parents were satisfied with the decision to send their wards to Delhi Govt. Schools,
says ASSOCHAM survey.https://t.co/Dt8LT6AcSw— AAP (@AamAadmiParty) October 4, 2017
एसोचैम की कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिटी (सीएसआर) ने लगभग 5,000 माता-पिता के साथ बातचीत की, उनके बच्चों को दिल्ली सरकार के स्कूलों में मिल रही शिक्षा के सम्बंध में उनकी राय जानी और उनकी संतुष्टि का पता लगाया। इसके अलावा, यह भी सर्वे किया गया है कि क्या वे दिल्ली की नई सरकार के वक्त में शिक्षा के स्तर में किसी सुधार को महसूस कर रहे हैं? और उससे कितने संतुष्ट हैं? जिनमें 60 प्रतिशत से ज्यादा माता-पिता ने कहा कि वे दिल्ली की मौजूदा केजरीवाल सरकार के वक्त में सरकारी स्कूलों के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं और संतुष्ट हैं।
70% parents said they see considerable improvement in Delhi Govt Schools over years.
Praised @ArvindKejriwal too.https://t.co/Dt8LT6AcSw— AAP (@AamAadmiParty) October 4, 2017
कुल मिलाकर, लगभग 30 प्रतिशत ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में सुरक्षा तंत्र और बुनियादी ढांचे को भविष्य में और बेहतर बनाया जा सकता है।
फिर भी सर्वे के ज्यादातर उत्तरदाताओं (70 प्रतिशत) के बहुमत ने कहा कि उन्होंने दिल्ली की मौजूदा केजरीवाल सरकार के वक्त में दिल्ली सरकार के स्कूलों में काफी सुधार देखा और महसूस किया है जिसके लिए उन्होंने वर्तमान की केजरीवाल सरकार के बेहद सकारात्मक दृष्टिकोण, साफ़ नीयत और मेहनत को श्रेय दिया है।
एसोचैम इंडिया की वेबसाइट पर इस सर्वे रिपोर्ट से जुड़े तथ्य यहां नीचे मौजूद लिंक पर विस्तार से पढ़ा जा सकता है- http://www.assocham.org/newsdetail.php?id=6514
6 Comments