शुक्रवार को पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर क्षेत्र में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अनेकों सीवर लाइनों का शिलान्यास किया। जिस कॉलोनी में इन सीवर लाइनों का शिलान्यास सीएम केजरीवाल ने किया है कॉलोनी साल 1970 में बसीं थी और पहली बार किसी सरकार ने इन कॉलोनियों के बारे में सोचा है और यहां रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने की दिशा में काम करना शुरु किया है।
Watch, what Delhi CM @ArvindKejriwal said after laying foundation of multiple DJB Peripheral Sewer Projects in Tilak Nagar area. #AAPatWork pic.twitter.com/9jNIKB19vJ
— AAP (@AamAadmiParty) October 13, 2017
इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता से बात करते हुए कहा कि ‘हमारा ज़ोर दिल्ली के सभी लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने पर है जैसे सड़क, सीवर, पानी की लाइन इत्यादि। ये सुविधाएं हर कॉलोनी में होनी चाहिए और हम इसके लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। पिछले 70 साल में देश की राजधानी में ये सुविधाएं लोगों को नहीं मिल रही थीं, जब हम सत्ता में आए तो हमें पता चला कि पैसे की कमी नहीं थी, सरकार के पास ख़ूब पैसा है, कमी बस नीयत की थी। दिल्ली के लोगों ने अब एक ईमानदार सरकार को सत्ता में बिठाया है तो काम भी जल्दी जल्दी हो रहे हैं। पिछले ढाई साल में इतने काम हमने करके दिखाए हैं जितने ये कांग्रेस की सरकार ने 15 साल तक सरकार में रहने पर भी नहीं किए थे।’
1 Comment