दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कही गई बात आज सही साबित हुई है। आप संयोजक ने कहा था कि अगर केंद्र सरकार और दिल्ली मेट्रो मिलकर मेट्रो का किराया बढ़ाते हैं तो मेट्रो के मुसाफ़िर कम हो जाएंगे और मेट्रो को कोई फ़ायदा नहीं होगा बल्कि उल्टा नुकसान हो जाएगा। तब किसी ने भी आम आदमी पार्टी की और दिल्ली सीएम की बात को नहीं सुना था लेकिन अब हमारी बात सही साबित हो रही है।
अब दिल्ली सीएम की बात एकदम सही साबित हो रही है और एक आरटीआई के जवाब में यह जानकारी मिली है कि अक्तूबर में किराया बढ़ने के बाद यात्रियों की संख्या रोजाना औसतन 24.2 लाख रह गयी जबकि सितंबर में औसतन 27.4 लाख लोगों ने प्रतिदिन मेट्रो में सफर किया. इस तरह यात्रियों की संख्या में करीब 11 प्रतिशत की कमी आई।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने किराया बढोतरी का विरोध किया था जिसमें केंद्र के साथ तकरार भी हुई थी। दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाने से किसी को फायदा नहीं हुआ है. किराया बढ़ने के बाद कई यात्रियों ने परिवहन के दूसरे तरीके अपना लिये हैं जिससे सड़क पर प्रदूषण बढ़ रहा है और सड़कों पर यातायात भी बढ़ गया है।
2 Comments