प्रेस रिलीज 15/09/2019
जन संवाद : चौदहवां दिन
जनसंवाद में लोग ने की स्कूल, बिजली, पानी और अस्पताल की तारीफ
आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश संयोजक गोपाल राय के नेतृत्व में की जा रही जनसंवाद यात्रा के चौदहवें दिन बदरपुर विधानसभा में जन संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक नारायणदत्त शर्मा समेत सैकड़ों की संख्या में बदरपुर विधानसभा के निवासियों ने हिस्सा लिया।
आज की जन संवाद में बीते साढ़े चार सालों आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा किए गए कामों पर लोगों ने अपनी राय राखी। बदरपुर निवासी कैलास ने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली में सरकारी स्कूलों का कायापलट हो गया है। उसने बताया कि चाहे पढ़ाई का सवाल हो, इन्फ्रास्ट्रक्चर का सवाल हो या फिर पैरेंट टीचर मीटिंग और हैपिनेस कैरिकुलम जैसी नई पहल हो, केजरीवाल सरकार ने हर मोर्चे पर काम करके सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाया है। स्कूल के मुद्दे पर ही एक और व्यक्ति ने अपनी राय रखते हुए कहा कि केजरीवाल ने सिर्फ सरकारी स्कूलों को ही ठीक नहीं किया है बल्कि प्राइवेट स्कूलों के बढ़ते मनमाने फीस पर भी लगाम लगाया है। दिल्ली में यह पहली बार हुआ कि प्राइवेट स्कूलों को फीस वापस करना पड़ा।
एक बुजुर्ग ने बताया कि पहले टैंकर से पानी आता था लेकिन अब पाईप के जरिये हर घर में मीठा पानी आता है। इसपर गोपाल राय ने बताया कि हमारी सरकार दिल्ली को पानी के मामले में आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होने बताया की यमुना के किनारे छोटे-छोटे तालाब बनाकर जल संग्रहण करने की तैयारी की जा रही है, जिससे दिल्ली की आने वाली पीढ़ियों को पानी की कमी से जूझना नहीं पड़ेगा।
200 यूनिट तक के बिजली बिल को फ्री करने के लिए कई लोगों ने दिल्ली सरकार को धन्यवाद दिया। वहाँ मौजूद एक शख़्स ने बताया कि इस महीने उसका बिजली बिल जीरो आया है। जब गोपाल राय ने पूछा कि कितने लोग 200 यूनिट बिजली फ्री होने से खुश है। इसके जवाब में सैकड़ों लोगों ने हाथ उठाकर हामी भरी।
जन संवाद में मौजूद कई लोगों ने दिल्ली सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कामों की सराहना की। लोगों ने बतया कि अब सरकारी अस्पतालों में जांच, दवा और इलाज़ सबकुछ फ्री होता है। साथ ही मोहल्ला क्लीनिक की भी तारीफ की गयी। एक व्यक्ति ने बताया कि मोहल्ला क्लीनिक की वजह से सरकारी अस्पतालों पर दबाव कम हुए हैं।
एक सवाल के जवाब के दौरान गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में इतना काम इसलिए हो रहा है क्योंकि आप लोगों ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया है। उन्होंने दिल्ली के पूर्ववर्ती मुख्यमंत्रियों से तुलना करते हुए लोगों से पूछा कि दिल्ली में सबसे ज्यादा काम करने वाला मुख्यमंत्री कौन है। लोगों ने एक सूर में जवाब दिया- अरविंद केजरीवाल।
जन संवाद के दौरान बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में 40 मंडल प्रभारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। साथ ही बहुत सारे लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की।
Jan Sanvaad 14th day
Public praises hospitals, schools, water and electricity in Jan Sanvaad
‘Jan sanvaad yatra’ being organized Under the leadership of Delhi unit chief Gopal Rai on the 13th day took place in Badarpur constituency. Meeting was attended in large numbers by residents, MLA Narayan Dutt Sharma and other party workers. Today’s Jan Sanvaad was focused on work done in Badarpur in the last four and a half year. Many people explained work done in there area.
Badarpur resident Kailash explained that Aam Aadmi party has transformed government schools miraculously. He said works like Studies, infrastructure, parent teacher meetings and happiness curriculum are few of the bright steps taken by Kejriwal government for children of Delhi. Kejriwal government has transformed government schools into high class institutions. Another person adding to the issue explained that Kejriwal government has not only improved government schools but also imposed restrictions on private schools to not increase fees to exorbitant amount. This has happened for the first time in Delhi that schools had to return fees charged earlier.
One senior citizen said that earlier water used to come by tanker in their colony but now it comes through tap. Gopal Rai explained that our governments prime issue is that every resident of Delhi should have a drinking water pipeline at his home and every Delhi citizen has the right to have a decent standard of living. After formation of our Government many colonies got new pipelines which had running clean water directly at homes of all colonies. He explained that Arvind Kejriwal wants Delhi to be self reliant for water consumed so that the future generations of Delhi citizens do not face water crisis which is why Kejriwal government is working on measures for water conservation. Gopal Rai also explained that through small ponds made at banks of river Yamuna Delhi government is taking adequate measures for rain water harvesting.
For free electricity upto 200 units many people thanked Delhi Government and Arvind Kejriwal. One resident got up and said that for the first time since his birth in Delhi electricity bill at his house has come as 0 for which he blessed Arvind Kejriwal and Gopal Rai. With the same he also explained that Mohalla Clinics have improved health conditions of the locality.
Answering one of the questions Gopal Rai said work at such rapid pace is happening only because you people appointed Arvind Kejriwal as Chief Minister of Delhi. Comparing Arvind Kejriwal with other Chief Ministers of Delhi from past, Gopal Rai asked the crowd that who has done the most amount of work for them. Crowd unanimously replied with the name of Arvind Kejriwal.
During the programme 40 mandal Prabhari of Badarpur constituency were given their letter of appointment. Along with the same a large section of crowd also took the membership to Aam Aadmi Party.
Leave a Comment