
राजधानी दिल्ली के लोगों को जल्द ही 200 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिलने वाली हैं जिसके लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने तैयारी पूरी कर ली हैं। सोमवार को उपराज्यपाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिल्ली के परिवहन विभाग ने इसके सम्बंध में रिपोर्ट पेश की जिसमें जल्द इन बसों को सड़कों पर उतारने की योजना को रखा गया।

दैनिक हिंदुस्तान के 6 फरवरी 2018 के दिल्ली अंक में प्रकाशित ख़बर
इन बसों को खड़ा करने के लिए दो डिपो बनाए जाएंगे जिसमें एक डिपो विनोद नगर में होगा तो दूसरा बवाना में बनेगा। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को कम करने की दिशा में दिल्ली सरकार लगातार प्रयासरत है, आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली सरकार अपने अधिकार क्षेत्र में जो कर सकती है वो कर रही है, इलेक्ट्रिक बसों के सड़कों पर उतरने से प्रदूषण में भी फर्क पड़ेगा और साथ ही सार्वजनिक परिवहन में भी बसों की संख्या बढ़ेगी जिससे दिल्ली के लोगों को उनकी सुविधा मिलेगी।
2 Comments