AAP Convenor Arvind Kejriwal announces 10 guarantees for MCD; presents blueprint to make Delhi the best global city
AAP will beautify Delhi, clear out garbage mountains and end corruption in MCD: Arvind Kejriwal
Delhi’s parking crisis-stray animal problems will be solved, MCD roads, schools, hospitals, parks will be facelifted and transformed: Arvind Kejriwal
Traders will be uplifted, Inspector-Raj, Conversion-Parking Fees to be ended; hawkers will get vending zones to trade in: Arvind Kejriwal
MCD’s contract workers will be regularised; all employees will be paid salaries in the first week of the month itself: Arvind Kejriwal
AAP’s guarantees no less than ‘Fevicol Ka Jod’, we stick to our words: Arvind Kejriwal
BJP earlier brought out a ‘Sankalp Patra’ and threw it in trash after coming to elections; after December 7, their ‘Vachan Patra’ will also meet the same fate: Arvind Kejriwal
In the last elections, BJP said they’ll clear out the garbage mountains; now they say every city has these garbage mountains: Arvind Kejriwal
Do London, Tokyo, New York, Washington and Paris have garbage mountains? BJP has failed on its promise: Arvind Kejriwal
BJP’s No 2 says Delhi Government doesn’t give them money; for the first time a Central Government is shamelessly saying that they want funds from a state government: Arvind Kejriwal
BJP promised to bring funds for MCD from the Centre; they failed to bring a single naya paisa in the last 5 years: Arvind Kejriwal
BJP accepted that all their councilors are corrupt, they didn’t renominate them; shouldn’t have they been sent to jail? Would stopping renominations end corruption?: Arvind Kejriwal
BJP has made the lives of Delhiites hell; they stopped free yoga classes, anti-pollution campaigns, doorstep delivery of ration: Arvind Kejriwal
Appeal to Delhiites to not vote for the party that fights with them, stops their yoga classes, and instead vote for the party that builds schools, drives Delhi towards progress and teaches you Yoga for free: Arvind Kejriwal
NEW DELHI:
With the poll bugles sounded in the MCD, the Aam Aadmi Party is taking the challenge head-on to form its government in the civic agency this December. Intensifying the party’s MCD campaign, AAP National Convenor and Delhi CM Shri Arvind Kejriwal announced 10 guarantees for the people of Delhi on Friday. The guarantees come as part of AAP’s highly successful ‘Kejriwal Ki Guarantee’ campaign that bore fruit in the Delhi and Punjab assembly elections for the party. Announcing the guarantees, the Delhi CM presented a blueprint to make Delhi the best global city. He said, “AAP will beautify Delhi, clear out garbage mountains and end corruption in MCD. Delhi’s parking crisis-stray animal problems will be solved, MCD roads, schools, hospitals, parks will be facelifted and transformed. Traders will be uplifted, Inspector-Raj, Conversion-Parking Fees will be ended; hawkers will get vending zones to trade in. MCD’s contract workers will be regularised; all employees will be paid salaries in the first week of the month itself.” He further asserted that the AAP’s guarantees were no less than ‘Fevicol Ka Jod’, and the party sticks to its words.
The AAP Convenor also hit out at the BJP for cheating the people of Delhi. In a no holds barred attack, he said, “BJP earlier brought out a ‘Sankalp Patra’ and threw it in trash after coming to elections; after December 7, their ‘Vachan Patra’ will also meet the same fate. In the last elections, BJP said they’ll clear out the garbage mountains; now they say every city has these garbage mountains. Do London, Tokyo, New York, Washington and Paris have garbage mountains? BJP has failed on its promise. BJP’s No 2 says Delhi Government doesn’t give them money; for the first time a Central Government is shamelessly saying that they want funds from a state government. BJP promised to bring funds for MCD from the Centre; they failed to bring a single naya paisa in the last 5 years. BJP accepted that all their councillors are corrupt, they didn’t renominate them; shouldn’t have they been sent to jail? Would stopping renominations end corruption? BJP has made the lives of Delhiites hell; they stopped free yoga classes, anti-pollution campaigns, doorstep delivery of ration. Appeal to Delhiites to not vote for the party that fights with them, stops their yoga classes, and instead vote for the party that builds schools, drives Delhi towards progress and teaches you Yoga for free.”
AAP’s guarantee no less than ‘Fevicol Ka Jod’: Arvind Kejriwal
Shri Arvind Kejriwal said, “The MCD elections are around the corner now. The people of Delhi are very eagerly waiting for the elections so they can bring AAP to power. On one hand, the incumbent MCD government has cheated the people of Delhi, on the other the AAP has been delivering on every single aspect of governance. AAP gives guarantees. Our guarantees are rock-solid. They are like Fevicol Ka Jod. These people issue their Vachan Patras, then they fail on it, so after five years they’d issue Sankalp Patras. They have no agenda, no planning. They are ill-willed. They have no intention of working for the people. A day after the elections, irrespective of the result, their manifestos land up in the trash.”
Centre did not give a single naya paisa to MCD; my government-funded MCD despite all the abuses they threw at me: Arvind Kejriwal
He added, “Last time, they had made towering promises, all of which they failed on. First, they said Kejriwal doesn’t fund the MCD properly so they will ask for funds from the Centre. It has been 5 years, the Central Government and the MCD are run by the same party. Yet the Centre did not give them a single naya paisa to run the MCD. They played politics over it. They abused me over it. But, Delhi belongs to all of us, it doesn’t deserve such cheap politics. Which is why, my government put its foot down and kept funding the MCD more than anyone else did. They kept abusing us knowing we were the ones funding the MCD. What was shocking for me was that the No 2 in their National Leadership came to Delhi last month, and claimed that Kejriwal doesn’t give them money. It was the first time in the history of independent India that the Centre’s second most powerful man was claiming that the state government isn’t disbursing funds for their use. We always saw state governments asking for funds from the Centre. These people are so shameless they were asking for funds from a state government like ours.”
They failed to clean garbage, threw Delhi into a pit of shame: Arvind Kejriwal
He continued, “They said all of MCD’s roads and gullies will be made pothole free. Instead of repairing them, their work has been so abysmal that the condition of MCDs roads and gullies worsened over the years. They said they’d rid Delhi of garbage. This has been the biggest joke so far. These people have thrown Delhi into a pit of shame. There’s garbage all around. All drains are clogged. The streets have piles of trash and filth. They said they’d eradicate the three garbage mountains. Now they’ve failed at that and their leaders are going on TV claiming that garbage mountains are a norm in every city. I want to ask them whether London, New York, Tokyo, Washington & Paris have such garbage mountains on display. They said they’d clean up the markets. Just have a look at Sadar once. You can’t distinguish the market’s streets from the trash there.”
They failed at ending corruption; made the lives of Delhiites hell: Arvind Kejriwal
He further said, “They had said they’d end corruption. They accepted that all their councillors were corrupt last time and did not renominate them. Was that enough? When they knew they were all corrupt, why weren’t cases filed against them? Now they are saying their present councillors are corrupt and they won’t be renominated. These people do scams, mint money from corruption, but they send honest people like Satyendar Jain and Manish Sisodia to jail. I can understand they are incompetent so they could not fulfil their promises. But, they left no stone unturned in making the lives of Delhiites hell. Be it not doing anything for the residents, obstructing the Delhi Government’s projects or derailing the system in Delhi, they left no chance to hamper the lives of citizens.”
They stopped divine deeds like free yoga classes and doorstep ration delivery in Delhi: Arvind Kejriwal
He said, “The final nail in the coffin was when these people stopped the ongoing free Yoga classes of Delhiites. How can someone have a problem with Yoga? Yoga is a punya. They obstructed such divine deeds as well. This whole scenario caused me huge pain. I decided that no matter what, I will not let the Yoga classes stop. And see, the classes are going on despite their refusal. They stopped our free doorstep delivery of ration in the state. Gopal Rai Ji was running the Red Light On Gaadi Off campaign to curb pollution for the last 3 years, they stopped that. I appeal to the people of Delhi — do not vote for the people who obstruct progress. Vote for the ones who’ll bring you progress. Don’t vote for the ones who stopped Yoga, vote for the ones who started Yoga. Vote for the ones who made schools for your children, not for the ones who fight and abuse. Don’t vote for those trying to stop Delhi, Delhi must grow. Vote for those who’ll help Delhi grow. Don’t vote for those who want to harm this nation, vote for those who want to Make India No 1.”
AAP will beautify Delhi, clear out garbage mountains and end corruption in MCD: Arvind Kejriwal
He added, “We are announcing 10 guarantees today. We have done very well on the guarantees we announced during assembly elections, we’ve fulfilled many of them, and most are heading towards fruition. We will fulfil these 10 guarantees before the next elections as well. First, – we’ll beautify Delhi. There’s garbage all around, we’ll clean it all up. It will be a matter of pride to walk on clean streets, boast about Delhi’s beauty. We’ll clear out the garbage mountains. We will also shelve their plan of building 16 new garbage mountains. No new landfill will come up in Delhi. It is not rocket science to process garbage. We’ll call experts from London, Paris, Tokyo, we’ll build a team of global expertise to work this out. We’ll clean up the roads and gullies of Delhi. Second – corruption-free MCD. The building department is the most prone to corruption, the process of clearing all building plans and maps will be simplified and digitised. Like faceless governance in Delhi Government, we’ll do something solid here too. Everyone knows these people charge a per-lenter ransom, this would be ended and culprits would be sent to jail. We will bring a one-time scheme to regularise minor violations in buildings.”
Delhi’s parking crisis, stray animal problems will be solved, MCD roads, schools, hospitals, parks will be facelifted and transformed: Arvind Kejriwal
He continued, “Third- We will solve the parking crisis in Delhi. A rational and permanent solution will be implemented to end the crisis. Fourth – a solution will be brought for the problem of stray animals. There are a lot of stray cows, stray dogs, and stray monkeys that cause problems to residents. We’ll bring a solution for them too. Fifth – repairing of MCD roads, all MCD roads are dilapidated today. We’ll get them repaired and ensure they don’t hinder anyone’s commute anymore. Sixth – MCD schools, dispensaries and hospitals are in disrepair. We will transform all of them like we have done under our government. Seventh – MCD parks will be facelifted. MCD parks are a disaster, we will transform them and make Delhi a city of beautiful parks.”
Contract workers will be regularised; traders will be uplifted, Inspector-Raj, Conversion-Parking Fees to be ended: Arvind Kejriwal
Shri Arvind Kejriwal said, “Eighth – Contract workers will be regularised. Many employees aren’t paid for many months, they will all be paid on time. No matter how we arrange funds, everyone will get salaries within the first week of the month. Ninth – end to all problems faced by traders. Traders are under severe distress because of MCD, they have to pay bribes for licences, and undergo hassles. We will simplify and digitise the system. We will end conversion and parking fees. We will end inspector raj. We will open up all the sealed shops. We will hear out all the concerns of traders and resolve them. Tenth – hawkers will get licences to sit in vending zones. We will make vending zones for hawkers so they don’t get hassled like they do now. Delhi Government had made the policy many years ago but MCD never implemented it. We will give licences to hawkers to sit in these vending zones. We will support them to live a fear-free life without corruption.”
What are Arvind Kejriwal’s 10 Guarantees?
1- Clean Delhi — AAP will clear the three garbage mountains, not let any new landfill come up, clean and maintain all roads and gullies, bring global expertise and latest technology for garbage disposal
2- Corruption Free MCD — Process of getting maps and building plans cleared will be simplified, ‘lenter-vasooli’ will be eliminated, minor violations will be regularised under a scheme
3- Parking Crisis will be solved — Radical and permanent solution will be implemented to solve the parking crisis in Delhi
4- Stray Animal problems will be solved — residents will get relief from the menace of stray dogs, stray cattle and stay monkeys
5- Better, cleaner roads — MCD’s roads and gullies will be repaired and maintained for easier commute
6- World-class Education and Healthcare Model in MCD too — MCD’s schools and hospitals will be transformed on the lines of Delhi Government’s Model
7- Beautification of Parks — All MCD parks will be facelifted. Delhi will be turned into a City of Parks
8- MCD Administration Reforms — All MCD contract workers will be regularised. All MCD employees will get salaries on time
9- Reforms for Traders — Conversion fees and Parking fees will be ended. Sealed shops will be opened. Inspector Raj will be ended. Licencing processes will be simplified and digitised.
10- Vending Zones for Hawkers — Hawkers will get freedom from extortion. Hawkers will get to trade inside clean vending zones.
—–—
Replying to a media query the CM said, “This time around the BJP will go on to win less than 20 seats in the 250 wards of the MCD. I can give this to the media in writing. The results will be out on December 7 and we are certain that the BJP will be kicked out of the MCD by the people of Delhi.”
Replying to a media query on how funds will be managed by the MCD if AAP comes to power, the CM said, “Don’t worry about the fund, how to get the funds is my responsibility. Earlier when the BJP ruled the MCD they would say that the Delhi Government is not providing us with the funds. The Central Government has been holding on to the funds that it was to give to the Delhi Government, but we continue to do our work. We do not stop our work just because the funds from the Centre have not come. We do not behave like young children and cry on small matters. We do not get aggressive and abusive on all matters. The BJP just needs to stop the corruption that it indulges in and then all of a sudden there will be sufficient funds for all the projects undertaken by the MCD. Once we come to power, we will end all of the corruption and then there will be sufficient funds for all the works.”
Replying to a media query on whether the Gujarat state elections and the MCD elections being held simultaneously would affect AAP in the polls, the CM said, “The Bharatiya Janata Party is extremely scared of the Aam Aadmi Party. If there is a political party that the BJP is scared of in the entire country then it is AAP. The reason the BJP has got both the MCD elections and the Gujarat state elections conducted within the same week is so that the resources of AAP and that of Arvind Kejriwal are split between both these places. We would like to tell the BJP that they can make as many plans as they want, but what matters is that once the people have decided whom they want to bring into power, then there is nothing that a political party can do. The power does not lie with the Aam Aadmi Party or with Arvind Kejriwal, the power lies with the people of this country. The people have made up their mind that they want to give the control of the MCD to AAP and similarly also want to give the control of Gujarat to AAP, so the BJP can try and plot as many conspiracies as they want against us, we are not afraid of them.”
Replying to another media query, the CM said, “With the blessings of the people we will work in whichever part of the country we are given the opportunity to. We have the blessings of our God. The Almighty blesses only those who take the side of truth. Unlike the BJP, we do not indulge in hooliganism. We only know how to provide free electricity to the people, these other political parties do not know how to do that. We know how to provide 24 hours of free electricity to the people. These people do not know how to do it. I have been blessed by God to be able to do this. These people cannot do the same. Only Arvind Kejriwal knows how to do this magic. We know how to fix schools, but these people can only indulge in hooliganism. Only we have Shri Manish Sisodia, and these people do not have a person of that calibre. We know how to fix hospitals, we have Shri Satyendar Jain. In the last 75 years, no one else like him has been born who can fix the hospitals in this country and create Mohalla Clinics.”
PRESS RELEASE IN HINDI
दिल्लीवालों के लिए एमसीडी में ‘केजरीवाल की 10 गारंटी‘, अब विश्वस्तरीय शहरों में नंबर वन बनेगी दिल्लीतीनों कूड़े के पहाड़ खत्म करेंगे, साफ-सुथरी होगी दिल्ली, भ्रष्टाचार व पार्किंग की समस्या ख़त्म करेंगे और आवारा पशुओं का समाधान होगा- अरविंद केजरीवाल
शानदार सड़कें-गलियां, विश्वस्तरीय शिक्षा-स्वास्थ्य सुविधाएं, सुंदर पार्क, समय पर वेतन, व्यापारियों को समस्याओं से मुक्ति और वेंडिंग जोन बनाएंगे- अरविंद केजरीवाल
एमसीडी के सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा और हर महीने की 7 तारीख से पहले सबको सैलरी दी जाएगी- अरविंद केजरीवाल
जैसे फेविकोल का जोड़ कभी नहीं टूटता, वैसे ही ‘‘आप’’ की गारंटी नहीं टूटती, हम जो कहते हैं, वो करते हैं- अरविंद केजरीवाल
भाजपा पहले ‘संकल्प पत्र’ लेकर आई थी, फ़िर उसे कूड़े में फेंक दिया, अब ‘वचन पत्र’ लेकर आई है, इसे भी 7 दिसंबर को नतीजों के बाद कूड़े में फेंक देंगे- अरविंद केजरीवाल
भाजपा ने पिछले चुनाव में कहा था कि कूड़े के पहाड़ ख़त्म कर देंगे, अब ये कहते हैं कि कूड़े के पहाड़ तो हर शहर में होते हैं- अरविंद केजरीवाल
लंदन, टोक्यो, न्यूयार्क, वाशिंगटन व पेरिस में कूड़े के पहाड़ कहां हैं? भाजपा ने पिछली बार जो वादा किया था, वो झूठा था- अरविंद केजरीवाल
भाजपा का नंबर दो नेता कहता है कि राज्य सरकार हमें पैसा नहीं देती, इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि केंद्र सरकार कह रही है कि राज्य सरकार हमें पैसे नहीं देती, इन्हें शर्म भी नहीं आती- अरविंद केजरीवाल
भाजपा ने वादा किया था कि केंद्र सरकार से सीधे पैसा लाएंगे, लेकिन पांच साल में एक पैसा नहीं लाए- अरविंद केजरीवाल
भाजपा ने माना कि इनके सारे पार्षद भ्रष्ट हैं, इसलिए सारे प्रत्याशी बदले, क्या प्रत्याशी बदलने से भ्रष्टाचार ख़त्म हो जाएगा, जेल नहीं भेजना चाहिए? अरविंद केजरीवाल
भाजपा ने दिल्लीवालों की जिंदगी हराम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, इन्होंने योग क्लास, घर-घर राशन योजना और रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ कैंपेन बंद करवा दी- अरविंद केजरीवाल
दिल्ली वालों से अपील है कि योग रोकने, लड़ाई-झगड़ा करने व दिल्ली को रोकने वालों को वोट मत देना, योग करवाने, स्कूल बनवाने और दिल्ली को चलाने वालों को वोट देना- अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली, 11 नवंबर, 2022
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विश्वस्तरीय शहरों में दिल्ली को नंबर वन शहर बनाने के उद्देश्य से आज दिल्ली वालों के लिए एमसीडी में 10 गारंटी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि एमसीडी में ‘‘आप’’ की सरकार बनने पर हम तीनों कूड़े के पहाड़ ख़त्म करेंगे और दिल्ली साफ़-सुथरी होगी। एमसीडी में भ्रष्टाचार बंद होगा, पार्किंग की समस्या ख़त्म कर देंगे और सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा। जैसे फेविकोल का जोड़ कभी नहीं टूटता है, वैसे ‘‘आप’’ की गारंटी नहीं टूटती है। हम जो कहते हैं, वो करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा पहले ‘संकल्प पत्र’ लेकर आई थी। फ़िर उसे कूड़े में फेंक दिया। अब ‘वचन पत्र’ लेकर आई है। इसे भी 7 दिसंबर को नतीजों के बाद कूड़े में फेंक देगी। भाजपा ने कहा था कि कूड़े के पहाड़ ख़त्म कर देंगे। अब कह रहे हैं कि कूड़े के पहाड़ तो हर शहर में होते हैं। लंदन, टोक्यो, न्यूयार्क, वाशिंगटन, पेरिस में कूड़े के पहाड़ कहां हैं? भाजपा ने पिछली बार झूठा वादा किया था। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों से अपील करते हुए कहा कि योग रोकने, लड़ाई-झगड़ा करने और दिल्ली को रोकने वालों को वोट मत देना, बल्कि योग करवाने, स्कूल बनवाने और दिल्ली को चलाने वालों को वोट देना। इस दौरान डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और ‘‘आप’’ दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय भी मौजूद रहे।
15 साल से लोगों के साथ धोखा हो रहा है, लोग बेसब्री से एमसीडी के चुनाव का इंतजार रहे हैं- अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता कर एमसीडी चुनाव के लिए ‘‘केजरीवाल की 10 गारंटी’’ का ऐलान किया। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी के चुनाव आने वाले हैं। लोग बड़ी बेसब्री से एमसीडी के चुनाव का इंतजार रहे हैं। क्योंकि 15 साल से जनता के साथ धोखा हो रहा है। हम जो कहते हैं, वो करते हैं। हमारी गारंटी होती है। जैसे फेवीकोल का जोड़ कभी टूटता नहीं है, वैसे ही आम आदमी पार्टी की गारंटी कभी टूटती नहीं है। दूसरी पार्टी वाले कभी वचन पत्र जारी करते हैं। फिर पांच साल उस पर कुछ नहीं करते हैं, तो अगली बार कहते हैं कि इस बार संकल्प पत्र जारी करेंगे। फिर उस पर भी कुछ नहीं करते हैं, तो इस बार मैनिफेस्टो जारी करेंगे। ये दूसरी पार्टी वाले जो कुछ भी कह लें, लेकिन इनकी नीयत साफ नहीं है। इनको काम करना ही नहीं होता है। जिस दिन चुनाव के नतीजे आते हैं, उसके अगले दिन ये अपना मैनिफेस्टो या वचन पत्र को फाड़कर रद्दी की टोकरी में फेंक देते हैं।
दिल्ली सरकार ने एमसीडी को बहुत पैसे दिए, लेकिन केंद्र सरकार ने एक चवन्नी नहीं दी- अरविंद केजरीवाल
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पिछले एमसीडी चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा किए गए प्रमुख वादों का जिक्र करते हुए कहा कि इन्होंने कहा था कि केजरीवाल नगर निगम को पैसे नहीं देता है। अब हम केजरीवाल से पैसे नहीं मांगेंगे। अब हम केंद्र सरकार से फंड लेकर आएंगे। पांच साल इन्होंने मुझे केवल और केवल गालियां दी है। केंद्र सरकार ने एमसीडी को एक पैसा नहीं दिया है। केंद्र सरकार ने नगर निगम को एक चवन्नी तक नहीं दी है, जबकि एमसीडी और केंद्र में एक ही राजनीतिक दल की सरकार है। ये केवल राजनीति करते रहे कि केजरीवाल पैसे नहीं दे रहा है, जबकि हमने बहुत पैसे दिए हैं। दिल्ली तो हमारी है। हम यह अंतर नहीं करते हैं कि एमसीडी और दिल्ली सरकार अलग है। हमने एमसीडी को बहुत पैसे दिए। मुझे ताज्जुब तो तब हुआ, जब एक महीना पहले इनके राष्ट्रीय स्तर के नंबर दो नेता दिल्ली आए और आकर कहते हैं कि केजरीवाल पैसे नहीं देता है। भारत के 75 साल के इतिहास में पहली बार हुआ होगा, जब केंद्र सरकार आकर कह रही है कि राज्य सरकार हमको पैसे नहीं देती। अभी तक तो ये होता रहा है कि राज्य सरकारें आकर कहती थीं कि केंद्र सरकार हमको पैसे नहीं देती। अब केंद्र सरकार आकर कहती है कि केंद्र सरकार हमको पैसे नहीं देती है। इनको यह कहते हुए शर्म भी नहीं आती है।
भाजपा कह रही है कि मौजूदा काउंसलर भी भ्रष्टाचारी हैं, इनके भी टिकट काटेंगे, भ्रष्टाचार ये करते हैं और जेल सत्येंद्र जैन को भेजते हैं- अरविंद केजरीवाल
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने कहा था कि नगर निगम की जितनी सड़कें और गलियां हैं, उन सबको चमका देंगे। शानदार सड़कें और गलियां बनाएंगे और गड्ढा मुक्त कर देंगे। इन्होंने पांच साल में एक भी गली ठीक नहीं की है। इसके विपरित जितनी गलियां थीं, वो भी खराब हो गई हैं। इन्होंने कहा था कि दिल्ली को कूड़ा मुक्त करेंगे, लेकिन आज दिल्ली के चारों तरफ कूड़ा ही कूड़ा है। दिल्ली के लोगों का शर्म से सिर झुक जाता है। घर से बाहर निकलते हैं, तो देखते हैं कि कूड़े से नालियां कीचड़ से भरी पड़ी हैं, गलियों में कूड़ा पड़ा हुआ है। कोई कूड़ा नहीं उठता है। इन्होंने कहा था कि तीनों कूड़े के पहाड़ को खत्म कर देंगे। अब इनके नेताओं को टीवी पर कह रहे हैं कि कूड़ के पहाड़ तो हर शहर में होते हैं। मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि लंदन, टोक्यो, न्यूयार्क, वाशिंगटन, पेरिस में कूड़े के पहाड़ कहां हैं। ये कह रहे हैं कि अब हम कूड़े पहाड़ खत्म नहीं करेंगे। इन्होंने पिछली बार जो वादा किया था, वो झूठा था। इन्होंने कहा था कि मार्केट्स की सफाई करेंगे, लेकिन नहीं किया। सदर बाजार में कूड़ा ही कूड़ा दिखाई देता है। सड़कों पर चारों तरफ कूड़ा ही कूड़ा है। इन्होंने कहा था कि भ्रष्टाचार खत्म करेंगे। इन्होंने पिछली बार भी माना कि इनके सारे काउंसलर भ्रष्टाचारी हैं। इसलिए इन्होंने सारी टिकटें काट दी। क्या केवल टिकट काट देने से भ्रष्टाचार खत्म हो जाता है? इन्होंने खुद माना था कि सारे भ्रष्टाचारी थे। अगर सारे भ्रष्टाचारी थे, तो इनको जेल भेजना चाहिए था। अब ये कह रहे हैं कि मौजूदा काउंसलर भी भ्रष्टाचारी हैं। इनके टिकट भी काटेंगे। भ्रष्टाचार करते हैं ये और जेल सत्येंद्र जैन को भेजते हैं। इन्होंने भ्रष्टाचार पर भी कोई कार्रवाई नहीं की।
मेरी दिल्ली वालों से अपील है कि देश रोकने वालों को वोट मत देना, देश को नंबर वन बनाने वालों को वोट देना- अरविंद केजरीवाल
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने दिल्ली की जनता से जो वादे किए थे, वो तो पूरे नहीं किए। इन्होंने दिल्ली वालों की जिंदगी हराम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दिल्ली सरकार और लोगों के काम रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दिल्लीवालों की जिंदगी तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सबसे अति तो तब हो गई, जब दिल्ली के लोगों की चलती हुई योग की क्लास को इन्होंने बंद करा दी। योग की क्लास कौन बंद कराता है। योग सिखाने कराने का पुण्य होता है। योग से लोगों की सेहत और दिमाग अच्छा रहता है। इसे भी इन लोगों ने बंद करा दी। मुझे उस दिन मुझे बहुत तकलीफ हुई है। उस दिन मैने ठाना था कि जो भी हो, योग की क्लास तो नहीं रूकने दूंगा और योग की क्लास चल रही है। हमने घर-घर राशन योजना बनाई थी, इन्होंने इसको भी बंद करा दी। गोपाल राय जी पिछले तीन साल से ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ कैंपेन चलाते हैं। लेकिन इसको भी बंद करा दी। अगर रेड लाइन पर कोई अपनी गाड़ी बंद कर दे, तो तेल बचता है और प्रदूषण खत्म होता है। इसको भी नहीं होने दिया। इन्होंने दिल्ली के कामों को रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मेरी दिल्ली के लोगों से अपील है कि काम रोकने वालों को वोट मत देना, काम करने वालों को वोट देना। योगा रोकने वालों को वोट मत देना, योगा कराने वालों को वोट देना। स्कूल बनाने वालों को वोट देना, गाली देने वाले और लड़ाई-झगड़ा करने वालों को वोट मत देना। दिल्ली रोकने वालों वोट मत देना, दिल्ली चलाने वालों को वोट देना। देश रोकने वालों को वोट मत देना, देश को नंबर वन बनाने वालों को वोट देना।
हम एमसीडी में दी गई सभी 10 गारंटियों को अगले चुनाव से पहले पूरा करेंगे- अरविंद केजरीवाल
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 10 गारंटी जारी करते हुए कहा कि मैं दिल्ली के लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जैसे पिछली बार हमने जितनी गारंटी दी थी, उन सब पर काम चल रहा है। कई गारंटी पूरी कर चुके हैं और कई गारंटियों पर काम चल रहा है। ऐसे ही हम एमसीडी में दी गई 10 गारंटियों को अगले चुनाव से पहले पूरा करेंगे।
पहली गारंटी- दिल्ली को हम सुंदर बनाएंगे। चारों तरफ कूड़ा-कचरा और कूड़े का पहाड़ देखकर बहुत दुख होता है। चारों तरफ कूड़ा ही कूड़ा है और नालियां कीचड़ से भरी पड़ी हैं। दिल्ली को साफ और सुंदर बनाएंगे। खुद के लिए भी गर्व की बात होगी। सब लोग साफ-सुथरी सड़कों पर चलेंगे, मन लगेगा और बाहर से भी कोई आएगा, तो कहेगा कि अब दिल्ली सुंदर शहर हो गया है। इसके अंतर्गत सबसे पहले हम दिल्ली के तीनों कूड़े के पहाड़ खत्म करेंगे। दूसरा, इन लोगों ने कई प्लानिंग कर रखी है। कोई कह रहा है कि 16 नए कूड़े के पहाड़ बनेंगे, कोई कह रहा है कि 20 या 25 बनेंगे। क्योंकि जो मौजूदा तीनों कूड़े के पहाड़ हैं, उन पर कूड़ा डालने में दिक्कत हो रही है, वे असुरक्षित हो गए हैं। वो गिर सकते हैं। इसलिए ये अब लैंडफिल साइट्स के लिए नई-नई जगह ढूंढ रहे हैं। मैं दिल्ली के लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि तीनों कूड़े के पहाड़ों को खत्म करेंगे और दिल्ली के अंदर कोई नया लैंडफिल साइट नहीं बनने देंगे। कूड़े का निस्तारण कोई राकेट-साइंस नहीं है। पूरी दुनिया कूड़े का निस्तारण कर रही है। हम लंदन, पेरिस, टोक्यो से विशेषज्ञ बुलाएंगे। जैसे दुनिया के बाकी शहर अपने कूड़े का निस्तारण कर रहे हैं, हम भी उनकी तरह कूड़े का निस्तारण करेंगे। केवल अच्छी नीयत होनी चाहिए, लेकिन इनकी नीयत खराब है। अपने जूझरू और मेहनती सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर हम दिल्ली की सड़कों और गलियां की साफ-सफाई करेंगे। अभी ये बहुत गंदी रहती हैं।
दूसरी गारंटी– एमसीडी भ्रष्टाचार मुक्त होगी। विशेषकर एमसीडी के बिल्डिंग डिपार्टमेंट में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार होता है। जितनी नई बिल्डिंग और मकान के नक्शे पास किए जाते हैं, उनकी प्रक्रिया को बेहद सरल बनाएंगे और नक्शे पास करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन करेंगे, ताकि लोगों को कम से कम हस्तक्षेप का सामना करना पड़े। जैसे हमने दिल्ली के विभागों में किया है। हमने कई सारे विभागों को बंद कर दिया है। उन विभागों में अब सबकुछ ऑनलाइन काम होता है। अब आपको किसी दलाल और अफसर के चक्कर नहीं काटने हैं। घर बैठे सारा काम हो जाता है। ऐसे ही नई बिल्डिंग और मकान बनाने की प्रक्रिया को बेहद सरल किया जाएगा। हम जानते हैं कि अभी दिल्ली में कोई भी नई बिल्डिंग बनती है, तो प्रति लेंटर पर पैसे देने पड़ते हैं। अब ये बंद होगा। अब कोई पैसे नहीं लेगा और पैसे लेगा, तो जेल जाएगा। जब परिवार बड़ा हो जाता है, तो कुछ अतिक्रमण कर लेते हैं। जैसे, किसी से छज्जा आगे कर लिया। इस पर फिर ये लोग महीना बाध लेते हैं। ब्लैकमेलिंग करते हैं और उसको तोड़ने के लिए पहुंच जाते हैं। एमसीडी में सरकार बनाने पर हम एक पॉलिसी स्कीम लाएंगे। लोगों ने जो छोटे-मोटे अतिक्रमण किए हैं, उनको नियमित करने के लिए एकमुश्त फीस या पेनल्टी ले लेंगे और वो नियमित हो जाएगा, ताकि जनता को ब्लैकमेलिंग का शिकार न होना पड़े।
तीसरी गारंटी– दिल्ली में पार्किंग की बहुत समस्या हैं। हम पार्किंग की समस्या से दिल्ली को मुक्ति दिलाएंगे। इसका स्थाई और व्यवहारिक सामाधान निकाला जाएगा।
चौथी गारंटी– आवरा पशुओं से मुक्ति दिलाएंगे। इसमें आवारा कुत्ते हैं, गाय हैं, बंदर हैं। इनकी समस्या से दिल्ली को निजात दिलाई जाएगी।
पांचवीं गारंटी– नगर निगम की सभी सड़कें और गलियां टूटी हुई हैं, उन सारी सड़कों और गलियों को ठीक कराएंगे। उनकी मरम्मत या दोबारा बनवाएंगे।
छठीं गारंटी– नगर निगम की स्कूलों, अस्पतालों और डिस्पेंसरी की भी बहुत बुरी हालत है। हमने दिल्ली सरकार के सारे स्कूल और अस्पताल अच्छे कर दिए हैं। उसी तर्ज पर हम दिल्ली नगर निगम के स्कूल और अस्पतालों को भी शानदार बनाएंगे।
सातवीं गारंटी– नगर निगम के सभी पार्कों का बहुत बुरा हाल है। दिल्ली के सारे पार्कों को शानदार बनाएंगे और मेरा सपना है कि दिल्ली को पार्कों की नगरी बनाया जाएगा। दिल्ली को सुंदर व साफ-सुथरी पार्कों की नगरी बनाया जाएगा।
आठवीं गारंटी– सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा। अभी कई-कई महीने तक कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिलती है। लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद हर महीने की 7 तारीख से पहले से कर्मचारियों के खाते में सैलरी पहुंच जाएगी। मैं चाहे कहीं से भी पैसे लाउं, लेकिन मेरी यह गारंटी है कि हर कर्मचारी को समय पर सैलरी मिलनी चालू हो जाएगी।
नौवीं गारंटी– एमसीडी से दिल्ली के व्यापारी बहुत दुखी हैं। मैं खासकर व्यापारियों से कहना चाहता हूं कि आपको लाइसेंस लेने पड़ते हैं, तो उसमें पैसे देने पड़ते हैं और धक्के अलग से खाने पड़ते हैं। लाइसेंस लेने की पूरी प्रक्रिया को हम बहुत ही सरल और ऑनलाइन कर देंगे कि आपको ऑटोमैटिकली लाइसेंस मिलने चालू हो जाएंगे। व्यापारियों से कन्वर्जन फीस और पार्किंग फीस के नाम पर पैसे वसूले गए। हम कन्वर्जन और पार्किंग फीस को खत्म कर देंगे। एमसीडी में इंस्पेक्टर राज को खत्म किया जाएगा और जितनी दुकानें सील की गई हैं, उन दुकानों को खोला जाएगा। इसके अलावा भी व्यापारियों की बहुत सारी समस्याएं हैं। मैं पूरे व्यापारी समाज से कहना चाहता हूं कि आप चिंता मत कीजिए। मुझ पर भरोसा कीजिए, हम व्यापार करने का अच्छा माहौल देंगे।
दसवीं गारंटी– रेहड़ी-पटरी वालों को बहुत दिक्कत होती है। एमसीडी के लोग उनको बहुत परेशान करते हैं। उनके लिए वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे। दिल्ली सरकार ने तो यह पॉलिसी दो-तीन साल पहले बना दी थी, लेकिन एमसीडी ने उसको लागू नहीं किया। हम साफ-सुथरी वेंडिंग्स जोन बनाएंगे, रेहड़ी-पटरी वालों को लाइसेंस देंगे और उनको भी भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाएंगे। उनसे कोई पैसे की वसूली नहीं होगी। उनको कानूनी तौर पर जिंदगी जीने का अधिकार देंगे।
इस बार दिल्ली नगर निगम के चुनाव में भाजपा की 20 से भी कम सीटें आएंगी- अरविंद केजरीवाल
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार नगर निगम के चुनाव में भाजपा की 20 से कम सीटें आएंगी। पहले ये कहते थे कि दिल्ली सरकार में फंड की चिंता है। हमारे समय में तो समस्या नहीं हुई। केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को एक पैसा नहीं दिया है। हमारा जो हक था, उसको भी नहीं दिया। हम तो इनकी तरह नहीं चिल्लाए। हम बच्चों की तरह नहीं रोते हैं, हम गाली-गलौंज और लड़ाई-झगड़ा नहीं करते, काम करते हैं। भ्रष्टाचार खत्म कर दो, पैसे ही पैसे आ जाएंगे। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये लोग आम आदमी पार्टी से बहुत ज्यादा डरे हुए हैं। आज पूरे देश में भाजपा अगर किसी से डरती है, तो सिर्फ आम आदमी पार्टी से डरती है। आम आदमी पार्टी को रोकने के लिए इन्होंने दोनों चुनाव एक साथ कराए हैं कि आम आदमी पार्टी के रिसोर्सेज और मेरा समय बंट जाए। मैं इनको कहना चाहता हूं कि आप जो मर्जी कर लो। आम आदमी पार्टी या केजरीवाल ताकतवर नहीं है, जनता ताकतवर है। जनता अपना मन बना लिया है कि एमसीडी में भी और गुजरात में भी आम आदमी पार्टी को लाना है। ये जो भी षणयंत्र रच लें, लेकिन उसका कोई असर नहीं होने वाला है। उपर वाला हमारे साथ है। उपर वाला हमेशा सच के साथ होता है। हम लड़ाई-झगड़ा, गुंडागर्दी नहीं करते हैं, हम बिजली मुफ्त करते हैं, ये नहीं कर सकते। हम 24 घंटे बिजली देते हैं, मुफ्त में देते हैं। यह उपर वाले से मुझे वरदान मिला हुआ है, इनको नहीं मिला है। यह जादू मैं ही कर सकता हूं, ये नहीं कर सकते। हम स्कूल ठीक करते हैं। मनीष सिसोदिया हमारे ही पास है, उनके पास नहीं है। हम अस्पताल ठीक करते हैं, वो सत्येंद्र जैन ही कर सकते हैं। आज तक 75 साल में कोई पैदा ही नहीं हुआ, जो अस्पताल ठीक कर दे और मोहल्ला क्लीनिक बना दे।