दिल्ली में हर तबके के बच्चों को वर्ल्ड-क्लास एजुकेशन देने के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी के विज़न को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली सरकार गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकंड्री स्कूल, खिचड़ीपुर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 76 क्लासरूम वाले शानदार स्कूल बिल्डिंग का निर्माण करवा रही है| सोमवार को शिक्षा मंत्री आतिशी ने शिक्षा विभाग व पीडब्ल्यूडी के अधिकारीयों के साथ इसका निरीक्षण किया| 4 मंजिला ये नई ईमारत पूरी तरह से बनकर तैयार है और आने वाले सत्र में यहाँ कक्षाएं चल सकेंगी| साथ ही शिक्षा मंत्री ने चिल्ला गाँव स्थित गवर्नमेंट को-एड सीनियर सेकंड्री स्कूल में बन रहे नए अकेडमिक ब्लॉक के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया|
इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली के हर बच्चे को शानदार शिक्षा देना हमारी प्राथमिकता है| इस दिशा में हमारी सरकार के प्रयासों का नतीजा है कि आज दिल्ली सरकार के स्कूलों में पेरेंट्स अपने बच्चों का मज़बूरी में नहीं बल्कि मंजूरी व पूरे आत्मविश्वास के साथ एडमिशन करवाते है| इस विश्वास को कायम रखने के लिए हम अपने स्कूलों को और ज्यादा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कर रहे है ताकि दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढने वाले बच्चों को वो सभी अवसर मिल सकें जिससे वे अपने भविष्य को बेहतर बना सकें|
एक्शन में शिक्षा मंत्री आतिशी,चिल्ला गाँव के स्कूल निर्माण में ढिलाई बरतने वाले कांट्रेक्टर को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए
चिल्ला गाँव स्थित स्कूल के निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री ने निर्माण कार्यों में कुछ खामियां पाई| इसपर तुरंत एक्शन लेते हुए उन्होंने कांट्रेक्टर को तत्काल ब्लैक लिस्ट करने के आदेश दिए और पीडब्ल्यूडी अधिकारीयों को खामियों को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए|
उन्होंने कहा कि हर बच्चे को विश्वस्तरीय शिक्षा सुविधाएँ देना दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है,इसमे कोई कोताही बर्दाश्त नही की जायेगी| शिक्षा मंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि- स्कूल ब्लॉक के बचे हुए निर्माण कार्य के लिए एक टाइमलाइन तैयार की जाये और उसके आधार पर स्कूल ब्लॉक का बचा हुआ काम पूरा किया जाए और नए सत्र में यहाँ कक्षाएं चल सकें|
जीजीएसएसएस खिचड़ीपुर की नई इमारत पूरी तरह बनकर तैयार, नए सत्र से इसके क्लासरूम बच्चों की हंसी से होंगे गुलजार
खिचड़ीपुर स्थित स्कूल के निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री ने पाया कि स्कूल की बिल्डिंग बनकर तैयार है| उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश दिए कि जल्द ये स्कूल शिक्षा विभाग को हैण्ड ओवर कर दिया जाए ताकि नए सत्र में बच्चे अपनी चमचमाती नई स्कूल बिल्डिंग में पढ़ाई कर सकें|
76 शानदार क्लासरूम, लैब, लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स रूम जैसी सुविधाओं से लैस होगा खिचड़ीपुर का स्कूल, आसपास के हजारों बच्चों को मिलेगी वर्ल्डक्लास शैक्षिक सुविधाएँ
बता दे कि जीजीएसएसएस खिचड़ीपुर की नई स्कूल बिल्डिंग में आधुनिक सुविधाओं से लैस कुल 76 क्लासरूम है| ये स्कूल माध्यमिक कक्षाओं के लिए साइंस लैब तो उच्च कक्षाओं के लिए फिजिक्स,केमेस्ट्री व बायोलॉजी लैब जैसी सुविधाओं से लैस है| स्कूल में स्पोर्ट्स रूम, म्यूजिक रूम, कैल लैब, होम साइंस लैब व कंप्यूटर लैब भी है|