पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि सोमवार को एक बहुत ही निंदनीय घटना घटी। स्वाति मालीवाल सोमवार सुबह अरविंद केजरीवाल के आवास पर मिलने के लिए पहुंची थीं। वो ड्राइंग रूम में बैठ कर इंतजार कर रही थीं। इस बीच विभव कुमार वहां आते हैं और उन्होंने स्वाति मालीवाल के साथ बदतमीजी, अभद्रता की। स्वाति मालीवाल ने इस पूरे मामले की जानकारी 112 नंबर पर कॉल करके दिल्ली पुलिस को दी। इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पूरी घटना को संज्ञान में लिया है और इस पूरे मामले में सख्त कार्रवाई करने के कहा है। स्वाति मालीवाल ने देश और समाज के लिए बड़े काम किए हैं। वो पार्टी की पुरानी और सीनियर लीडर्स में से एक हैं। हम सब उनके साथ हैं। इस पूरे प्रकरण को मुख्यमंत्री ने निश्चित रूप से गंभीरता से संज्ञान मे लिया है और इसपर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ऐसे लोगों का बिल्कुल समर्थन नहीं करती है।