Scrollup

पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ईडी द्वारा जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति का हवाला देते हुए कहा, कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रचारित किए गए तथाकथित शराब घोटाला मामले में ईडी की तरफ से यह कहा गया है की लगभग 100 करोड रुपए की राशि का लेनदेन इस मामले में हुआ I उन्होंने कहा कि अब तक भारतीय जनता पार्टी इसे हजारों करोड रुपए का घोटाला बता रही थी, परंतु समय बीतते बीतते और समय-समय पर बयानों के बदलते बदलते अंततः अब ईडी ने यह कहा है कि इस तथा कथित शराब घोटाले में 100 करोड रुपए की राशि का लेनदेन हुआ है I उन्होंने कहा हालांकि इस संबंध में भी ईडी आज तक एक पैसे का भी लेनदेन का कोई सबूत प्रस्तुत नहीं कर पाई है I

सौरभ भारद्वाज ने माननीय उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना जी द्वारा 30 अक्टूबर 2023 को जारी किए गए एक आदेश का हवाला देते हुए कहा, कि इस आदेश में माननीय न्यायाधीश ने साफ तौर पर इस बात को कहा है, कि ईडी द्वारा 100 करोड रुपए के लेनदेन का आरोप केवल एक बहस का विषय है और इस संबंध में ईडी की ओर से कोई भी तथ्य या साक्ष्य कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया है I उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के माननीय न्यायाधीश द्वारा दिए गए आदेश के बावजूद भी ईडी जो की एक स्वतंत्र सरकारी संस्थान होना चाहिए, जिसे निष्पक्ष होकर किसी भी मामले की जांच करनी चाहिए, वह इस तथाकथित शराब घोटाले में 100 करोड रुपए के लेनदेन की खबर जबरदस्ती अखबारों और न्यूज़ चैनलों के माध्यम से प्रसारित करवाने की कोशिश करती नजर आई I उन्होंने कहा कि यह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक स्वतंत्र जांच एजेंसी जिसको स्वतंत्र रूप से सभी के लिए काम करना चाहिए, वह कल पूरा दिन केंद्र में बैठी सरकार के राजनीतिक प्रतिद्वंदियों के खिलाफ एक नकारात्मक कहानी की संरचना करने और उन्हें बदनाम करने की क़वायद में लगी रही I

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस तथाकथित शराब घोटाले मामले में अब तक 500 से अधिक जगह पर छापेमारी की जा चुकी है, एक हजार से अधिक लोगों की गवाही की जा चुकी है और लगभग 50 हजार से अधिक दस्तावेज ईडी ने अपनी चार्ज शीट में दायर किए हुए हैं, इसके बावजूद कहीं पर भी एक रुपए की गैर कानूनी धनराशि, गैर कानूनी संपत्ति या बेनामी संपत्ति अब तक ईडी नहीं दिखा पाई है , कोई सबूत ईडी प्रस्तुत नहीं कर पाई है I सिर्फ और सिर्फ कोरे आरोपों पर अब तक यह मामला चल रहा है I

हाल ही में रूस में पुतिन की जीत का उदाहरण देते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पुतिन को रूस में 87% वोट मिला और पुतिन ने इस वोट प्रतिशत के आधार पर यूक्रेन पर की अपने हमले को जनता की ओर से स्वीकार्य बताया, उन्होंने कहा कि परंतु सत्य यह है कि पुतिन ने भी अपने देश में सभी विपक्षी नेताओं को समाप्त कर दिया, रूस में पुतिन के सबसे बड़े विपक्षी प्रतिद्वंद्वी को पुतिन ने जेल में रखा और अभी कुछ दिन पहले ही उनकी मृत्यु भी हो गई I नॉर्थ कोरिया जिसे पूरी दुनिया एक तानाशाह देश के तौर पर जानती है वहां के प्रेसिडेंट किम जोंग भी अपने देश में चुनाव कराते हैं और चुनाव के बाद खुद को विजेता घोषित करते हैं I आज हमारे देश में भी वही परिस्थितियां नजर आ रही हैं I जो जो विपक्षी नेता केंद्र की सत्ता में स्थापित भारतीय जनता पार्टी के लिए खतरा बनते जा रहे हैं, उनको पकड़ पकड़ कर जेल में डाला जा रहा है I उन्होंने कहा कि आज केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ने आम आदमी पार्टी के नंबर दो के नेता, नंबर तीन के नेता और नंबर चार के नेता को जेल में बंद किया हुआ है और नंबर एक के हमारे नेता अरविंद केजरीवाल जी को जेल में डालने की पूरी साजिश की जा रही है I उन्होंने कहा कि यदि सभी विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया जाए, तो प्रधानमंत्री जी से प्रश्न पूछने वाला कोई बचेगा ही नहीं और चुनाव में पुतिन और किम जोंग की तरह भाजपा की भी जीत हो जाएगी I

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कई देशों में चुनावी डकोसला केवल और केवल अपनी जीत को सत्यापित करने का जरिया बनकर रह गया है और भारत भी अब उसी राह पर चलता हुआ नजर आ रहा है I क्योंकि जो जो विपक्षी नेता भारतीय जनता पार्टी के लिए खतरा है, एक-एक करके उन सभी को जेल में डालने की कवायद दिन-रात चल रही है I उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा अरविंद केजरीवाल जी को भी जेल में डालने की पुरजोर कोशिश चल रही है I क्योंकि अरविंद केजरीवाल जी एक ऐसे नेता हैं, जो केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार से लगातार सवाल पूछते रहे हैं और यह देखा गया है कि जब-जब अरविंद केजरीवाल जी ने केंद्र में बैठी भाजपा सरकार से जनहित के संबंध में प्रश्न पूछे हैं, भारतीय जनता पार्टी में एक असहजता पैदा हो जाती है I

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia