नई दिल्ली, 28 मार्च 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को दिल्ली में शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आईटीओ मेट्रो स्टेशन और दिल्ली के साकेत मेट्रो स्टेशन के बाहर हाथों में कार्ड लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
आईटीओ मेट्रो स्टेशन के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोगों को अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की सच्चाई के बारे में बताने के लिए पर्चे भी बांटे
आईटीओ मेट्रो स्टेशन पर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और प्रदर्शन करने से रोक दिया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गले में “मैं भी केजरीवाल” के फ्लैक्स डाल रखे थे और हाथों में “मैं भी केजरीवाल” के कार्ड ले रखे थे।
साकेत मेट्रो स्टेशन के बाहर आम आदमी पार्टी की डॉक्टर विंग ने विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में डॉक्टर विंग की अध्यक्ष निम्मी रस्तोगी भी मौजूद रहीं।
वहीं, गोल मार्केट सीएनजी पंप पर आम आदमी पार्टी की ऑटो विंग ने विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में ऑटो विंग के अध्यक्ष हैदर अली मौजूद रहे।
विरोध प्रदर्शन करने के अलावा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोगों को दिल्ली के रामलीला मैदान में 31 मार्च को होने वाली आम इंडिया गठबंधन के बैनर तले आदमी पार्टी की महारैली में ज्यादा से ज्यादा तादाद में पहुंचने के लिए आह्वान भी किया