नई दिल्ली, 17 जनवरी 2020
जैसा कि लगातार विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों के लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं, इसी कड़ी में आज सामाजिक संगठनों से संबंध रखने वाले कुछ प्रतिष्ठित लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता एवं महिला प्रकोष्ठ की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला जी की मौजूदगी में तमाम लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की पंकज गुप्ता ने सभी सम्मानित लोगों को आम आदमी पार्टी की टोपी एवं पटका पहनाकर पार्टी में शामिल होने पर उनका स्वागत किया।
पार्टी में शामिल हुए लोगों में मुख्य रूप से निम्न लोग शामिल रहे….
1) श्रीमती शोभा यादव, विकासपुरी विधानसभा के बपरोला वार्ड से पूर्वांचल जनता पार्टी के टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ चुकी है, एक लंबे समय से क्षेत्रीय राजनीति में सक्रिय हैं, लगातार महिलाओं के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाती रही हैं, मानव विकास वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राम बहादुर यादव जी की धर्मपत्नी हैं।
2) श्री शंभू सिंह, मानव विकास वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव के पद पर आसीन हैं, अपने क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख के साथी के रूप में बहुत लोकप्रिय हैं, क्षेत्र के सभी सामाजिक कार्यों में इनकी पूरी भागीदारी रहती है, बिना दिन-रात देखे हुए लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं।
Press release:
Many prominent people from various social organisations joined AAP
New Delhi, 17 January 2020
Continuing the process of expansion many people of various social organizations and political parties are joining Aam Aadmi Party, today some prominent people from various social organisations joined the Aam Aadmi Party.
The leaders took the membership of the party In the presence of Aam Aadmi Party National Secretary Pankaj Gupta and Delhi Pradesh President of Women’s Cell, Urmila ji.
The following people have joined
1) Mrs Shobha Yadav, has contested the election of a councillor from Baprola ward of Vikaspuri on a Purvanchal Janata Party ticket. She has been active in regional politics for a long time and has been continuously raising the issues of women.
2) Mr. Shambhu Singh, he holds the post of Secretary of Manav Vikas Welfare Association and has lot of popularity in his area.
Leave a Comment