Scrollup

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार को पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के नजफगढ और मटियाला विधानसभा क्षेत्र में ‘जेल का जवाब वोट से’ कैंपेन के तहत तीन संकल्प सभाएं कीं। यहां से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी महाबल मिश्रा के समर्थन में आयोजित संकल्प सभा में संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बूढ़े मां-बाप का अपमान कर रहे हैं। उनकी दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल के बूढ़े मां-बाप को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुला रही है। यह कितनी शर्म की बात है। दिल्ली की जनता को अपने वोट की ताकत से इसका इंसाफ करना है। उन्होंने कहा कि दिल्लीवाले नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल के काम को तौल कर देखे, जिसका काम अच्छा है, उसे वोट दे। मोदी जी ने अपनी एक भी गारंटी नहीं पूरी की है। देश में महंगाई और बेरोजगारी आसमान छू रही है। जबकि केजरीवाल ने बिजली-पानी, महिलाओं की बस यात्रा और बुजुर्गों की तीर्थयात्रा मुफ्त कर दी और अब महिलाओं को हजार रुपए महीना देने वाले हैं।

  • सांसद संजय सिंह ने पश्चिमी दिल्ली से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी महाबल मिश्रा के समर्थन में नजफगढ़ और मटियाल में की संकल्प सभा

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आपको कोई सजा देनी है, हमें दीजिए। जेल में डालना है तो हमें डालिए। आपने तो मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन को जेल मैं डाल दिया और मुझे भी जेल में डाल दिया। आप अरविंद केजरीवाल को जेल में डालना चाहते हैं, आप डालिए। हम राजनीति कर रहे हैं, आप हमें सजा दीजिए। लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी के इशारे पर दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल के बूढ़े मां-बाप को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुला रही है। कितनी शर्म की बात है। आपको अरविंद केजरीवाल के इतनी नफरत है कि आप अरविंद केजरीवाल के बीमार बूढ़े मां-बाप को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुला रहे हैं। ये अच्छा आचरण नहीं है। वो केवल अरविंद केजरीवाल के माता-पिता नहीं है, आज दिल्ली के हर व्यक्ति के मन में उनके लिए सम्मान है। जनता इसका जवाब देगी। दिल्लीवाले केजरीवाल के बूढ़े मां-बाप का अपमान नहीं भूलेंगे, वो इंसाफ करेंगे।

संजय सिंह ने कहा कि 25 मई को चुनाव है, आप तराजू में अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री मोदी के काम को तौल लेना, जिसका पलड़ा भारी हो उसे वोट दे देना। प्रधानमंत्री ने कहा था कि 2 करोड़ नौकरी देंगे, आपसे झूठ बोला, उन्होंने बोला था कि महंगाई कम करेंगे आज पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम और खाने-पाने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। 15 अगस्त 2022 तक सबको पक्का मकान देने का झूठा वादा किया। मोदी जी की केवल एक ही गारंटी है, झूठ बोलने की गारंटी। इन्होंने कहा कि अग्निवीर मे 4 साल का जवान हो जाओ, फिर रिटायर होकर घर में सड़ते रहो। आपने देश की संपत्ति अपने दोस्त अडाणी पर लुटा दी।

संजय सिंह ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड से यहां आकर अपने मेहनत से दिल्ली को बनाया। ताकि हमारे बच्चों की अच्छी शिक्षा मिले। अरविंद केजरीवाल सरकारी स्कूलों मैं जाते थे तो मकड़ी के जाले लगे रहते थे, टाट-पट्टी पर आपके बच्चे पढ़ते थे, आज उन सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए एयर कंडीशन्ड क्लासरूम हैं। यूपी बिहार से कई लोग दिल्ली आकर अपना खून- पसीना बहाते हैं ताकि हमारे बच्चे अच्छी शिक्षा पाएं। आपका ये सपना अरविंद केजरीवाल ने पूरा किया है। लोगों को लिए बिजली-पानी मुफ्त किया, महिलाओं के लिए बस यात्रा मुफ्त की, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थयात्रा लाए। अब महिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रुपए आने वाले हैं। लेकिन मोदी जी ने अरविंद केजरीवाल को उठाकर जेल में डाल दिया, मुझे जेल में डाल दिया। क्या हमें राजनीति करने का हक नहीं है?क्या हमें सांसद और विधायक बनने का हक नहीं है? जिसने आपके बेटे अरविंद केजरीवाल को जेल में रखा है उसे अपनी वोट की ताकत से जवाब देना है। आपको 25 मई को बीजेपी को सत्ता से बाहर करना है। आम आदमी पार्टी ने नेता, विधायक, पार्षद आपके हर सुख दुख में आपके साथ खड़े रहे हैं। आपको जेल का जवाब वोट से देना है, और दक्षिणी दिल्ली से महाबल मिश्रा को भारी मतों से जिताना है।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia