आम आदमी पार्टी कार्यालय 12/8/2019
संत रविदास जी का मंदिर तोड़े जाने पर पूरे देश में हो रहा विरोध : राजेंद्र पाल गौतम
सभी को ज़मीन देने वाली डीडीए के पास नहीं है संत रविदास जी के लिए सौ गज़ ज़मीन : सौरभ भारद्वाज
प्रधानमंत्री जी, संत रविदास जी के मंदिर को पुनः स्थापित करें : राजेंद्र पाल गौतम
- इस मुद्दे पर दिल्ली के सोशल वेलफेयर मिनिस्टर
राजेंद्र पाल गौतम ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र
नई दिल्ली। तुगलगाबाद स्थित संत रविदास जी का वर्षों पुराना मंदिर तोड़े जाने का पूरे देश में विरोध हो रहा है। डीडीए ने 10 तारीख को सुबह 10 बजे इस मंदिर को तोड़ दिया था और यहां की मूर्ति उठाकर ले गई थी।
आम आदमी पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में दिल्ली के सोशल वेलफेयर मिनिस्टर राजेंद्र पाल गौतम ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सिकंदर लोधी के टाइम पर संत रविदास यहां आए थे और उन्होंने यहां आश्रम बनवाया था। यहां एक तालाब भी था, जो सरकारी दस्तावेजों में भी उल्लेखित है। उसके बाद भी डीडीए ने उस मंदिर को तोड़ दिया और मूर्ति को उठाकर ले गए। उन्होंने बताया कि आज हमने प्रधानमंत्री मोदी जी को खत लिखा है कि प्रधानमंत्री जी करोड़ों लोग देश में संत रविदास जी पर आस्था रखते हैं। इसलिए यहां के लोगों की आस्था का खयाल रखते हुए मंदिर को पुन: स्थापित कराएं।
उन्होंने बताया कि देश में लगभग 30 करोड़ लोग हैं जिनकी आस्था संत रविदास जी पर है। फिर भी लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक सौरभ भारद्वाज ने बताया कि सरकार बार-बार इस मामले को कोर्ट में डलवाती है। डीडीए ने इस मंदिर के खिलाफ मुकदमा लड़ा है। डीडीए के पास आप्शन था कि वह इनको इनकी जमीन दे दे, लेकिन कुछ भी एसा हो नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि सोचिए डीडीए दुनियाभर में लोगों को जमीन बांट रहा है, लेकिन डीडीए के पास आज 100 गज जमीन भी संत रविदास जी के मंदिर के लिए देना मुश्किल हो गया है और बीजेपी के नेता आज चुप बैठे हैं। हम बीजेपी के नेताओं और केंद्र सरकार से सवाल करना चाहते हैं कि संत रविदास जी के लिए 100 गज जमीन भी दिल्ली की केन्द्र सरकार के पास नहीं है ?
इस संबंध में दिल्ली सरकार के सोशल वेलफेयर मिनिस्टर श्री गौतम ने प्रधानमंत्री जी को एक पत्र भी लिखा है। इस पत्र में अपील की गयी है कि प्रधानमंत्री जी, संत रविदास जी के मंदिर को पुनः स्थापित करें।
प्रेस वार्ता में दिल्ली विधानसभा में डिप्टी स्पीकर व मंगोलपुरी की विधायक राखी बिड़ला और कोंडली के विधायक मनोज कुमार भी मौजूद रहे।
Leave a Comment