प्रेस विज्ञप्ति – 3 जुलाई 2019
*शिक्षा पर राजनीति से नाराज़ अभिभावकों ने किया भाजपा नेता मनोज तिवारी का घेराव *
प्रदर्शनकारी अभिभावकों को लिया गया हिरासत में
नई दिल्ली : भाजपा के दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी के ख़िलाफ़ आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों का ग़ुस्सा सड़कों पर साफ़ दिखाई दिया। पेरेंट्स ने तिवारी के घर का घेराव कर जमकर नारेबाज़ी की। “शेम शेम मनोज तिवारी, दिल्ली के बच्चों से माफ़ी माँगों” जैसी स्लोगन लिखी प्लेकार्ड लिए सैंकड़ों अभिभावकों को हिरासत में भी लिया गया।
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पर लगाए गए आरोप के विरोध में सरकारी स्कूलों के अभिभावकों के प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के नार्थ एवेन्यू स्थित आवास पर विरोध प्रदर्शन किया। सभी का आरोप था की मनोज तिवारी घटिया राजनीति पर उतर कर बच्चों के साथ खिलवाड़ के रहे है। दिल्ली सरकार पर लगे आरोप के विरोध में प्रदर्शन करने गए सुधीर ने कहा कि चार सालों में दिल्ली के सरकारी सभी स्कूल का लेवल निजी स्कूल से भी बेहतर हो गया। वर्तमान में पहली बार दिल्ली के सरकारी स्कूल में दाख़िला को लेकर सभी वर्ग की जनता उत्साहित है। ये दिल्ली वासियों के लिए गौरव की बात है।
सर्वोदय विद्यालय वसईपुर में अपने बच्चों को पड़ाने वाले अब्दुल क़दीर का कहना था कि भाजपा दिल्ली के सरकारी स्कूलों के विकास को रोकने का प्रयास कर रही है। इसी तरह शशि खंडाल ने बताया की चार साल पहले कहा थे ये भाजपा वाले जब दिल्ली के स्कूल में कोई अपने बच्चों को नहीं पढ़ाना चाहता था। शशि ने दावा किया की आज भी एमसीडी के स्कूल का लेवल दिल्ली सरकार के मुक़ाबले कहीं भी नहीं टिकता हैं। सर्वोदय विद्यालय मस्जिद मोड़ के अभिभावक छत्तरपाल, भावना जैन और रेखा सैनी ने कहा कि मनीष सिसोदिया पर लगाए गए झूटे आरोपों से भाजपा की कलई खुल गयी है। उनकी हिम्मत हो तो किसी भाजपा सरकार राज्य के दस स्कूल मुक़ाबले दिल्ली के दस स्कूल क्यों नहीं करते। इसी तरह सुशील सिंह ने बताया उनकी दो बेटियाँ सर्वोदय विद्यालय बेगमपुर में पढ़ती है। उनका दावा है उनकी बेटियाँ पिछली चार सालों में और भी बेहतर हुई हैं।
विरोध करने गये सभी अभिभावकों ने नारेबाज़ी करते हुए कहा कि आप स्कूलों में जान भरती है,भाजपा शिक्षा से डरती है।
स्कूल विरोधी मनोज तिवारी, शिक्षा में नहीं समझ तुम्हारी!
कहते हैं भ्रष्टाचार किया
सरकारी स्कूल बनाने में,
खुदके निगम में 25 लाख लिखे,
एक क्लासरूम बनाने में
मनोज तिवारी रास न आई,
तुम्हें लाखों बच्चों की पढ़ाई
देर तक चले सैकड़ों अभिभावकों के धरने प्रदशन के बाद प्रतिनिधि मंडल को हिरासत कर के मंदिर मार्ग थाना ले जाया गया।
Press Release – 3 July 2019
Angry parents take to the streets against Manoj Tiwari
Demonstrators taken into custody at Mandir Marg Police Station
New Delhi: The anger of parents of children studying in Delhi government schools against BJP’s Delhi state president Manoj Tiwari was clearly visible on the streets today. Parents fiercely shouted slogans around Tiwari’s house. Hundreds of parents were also detained at the Mandir Marg Police station.
In protest against allegations made against Delhi Education Minister Manish Sisodia, the delegation of parents of children studying in Delhi government schools protested outside Delhi BJP president Manoj Tiwari’s residence at North Avenue. The accusation against Manoj Tiwari was that he was indulging in petty politics and playing with the future of children. Sudhir, one of the protesters said, “In the last four years the level of all government schools of Delhi has gotten better than private schools. For the first time, the people of all classes are enthusiastic about enrolling their children in government schools. It is a matter of pride for Delhi.”
Abdul Qadir, who has enrolled his children in Sarvodaya Vidyalaya, Vasaipur, said “The BJP is trying to stop the development of government schools in Delhi.” Likewise, Shashi Khandal said, “Four years ago when no one wanted to teach his children in Delhi’s government school, where was BJP?” Shashi said, “The level of MCD schools does not come close to the level of Delhi Government schools. Parents whose children study at the Sarvodaya Vidyalaya Masjid Mod, Chhatrapal, Jain and Rekha Saini said, “The allegations leveled against Manish Sisodia have exposed the BJP’s double standards. If Manoj Tiwari has the courage, then why doesn’t he compare ten schools made by a BJP government against ten Delhi government schools?”
After the demonstration by hundreds of parents, the delegation was taken into custody and taken to the Mandir Marg Police Station.
Station.
Leave a Comment