दिल्ली प्रदेश संयोजक व कैबिनेट मंत्री गोपाल राय के नेतृत्त्व में आम आदमी पार्टी द्वारा आज शकूर बस्ती में जन संवाद का आयोजन किया गया। जन संवाद का यह कार्यक्रम दिल्ली की सभी विधानसभाओं में एक सितंबर से नियमित रूप से किया जा रही है। शकूर बस्ती की इस जन संवाद में विधायक व दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद रहें। इसके अलावा इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में विधानसभा निवासियों ने भी हिस्सा लिया।
जन संवाद में आम आदमी पार्टी सरकार के पिछले साढ़े चार सालों के कामों पर लोगों ने अपनी राय रखी। चूंकि सत्येंद्र जैन इस विधानसभा के विधायक के साथ-साथ दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी हैं इसलिए अधिकांश लोगों ने स्वास्थ संबंधी कामों की चर्चा की।
जन संवाद में मौजूद कई लोगों ने बताया कि दिल्ली की स्वास्थ्य सुविधाओं में बुनियादी बदलाव हुए हैं। एक शख्स ने बताया कि अब सरकारी अस्पताल में बहुत अच्छा इलाज होता है। उसने बताया कि दिल्ली की सरकारी अस्पतालों में जांच, दवाएं और इलाज़ सबकुछ फ्री हो रहा है।
मोहल्ला क्लिनिक पर बात करते हुए एक महिला ने बताया कि मोहल्ला क्लिनिक दिल्ली के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। क्योंकि अब इलाज़ के लिए दूर जाने की ज़रूरत नहीं है, मोहल्ला क्लिनिक में आसानी से इलाज़ हो रहें हैं। एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि मोहल्ला क्लिनिक की वजह से सरकारी अस्पतालों पर भी दबाव कम हुए हैं।
गोपाल राय ने दिल्ली की एक्सीडेंट पॉलिसी पर बात करते हुए बताया कि दिल्ली में सड़क दुर्घटना के शिकार व्यक्ति के इलाज़ का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाती है। उन्होंने यह भी बताया कि दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर 2000 रुपये का पुरस्कार भी दिया जा रहा है।
इसके अलावा जन संवाद में दिल्ली सरकार के जिन कामों की तारीफ हुई उनमें मुख्य रूप से 200 यूनिट तक बिजली फ्री, 20000 लीटर तक पानी फ्री, सरकारी स्कूलों का कायापलट, फ्री कोचिंग, सीसीटीवी कैमरे, महिलाओं के लिए बस का किराया फ्री, डोर स्टेप डिलीवर, न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि, सड़कों, सीवर और नालियों का निर्माण, बुजुर्गों की पेंसन वृद्धि और उनकी तीर्थयात्रा आदि शामिल रहा।
जन संवाद के दौरान 32 मंडल प्रभारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। साथ ही कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की।
1 Comment