जन संवाद – 29वां दिन
लोगों ने कहा कि दिल्ली में भाजपा और कांग्रेस पर केजरीवाल का काम भारी।
प्रदेश संयोजक व कैबिनेट मंत्री गोपाल राय के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी द्वारा 1 सितंबर से दिल्ली की सभी विधानसभाओं में जन संवाद यात्रा की जा रही है। आज की जन संवाद का आयोजन करोलबाग विधानसभा में किया गया। जिसमें विधायक विशेष रवि समेत सैकड़ों की संख्या में विधानसभा निवासियों ने हिस्सा लिया।
जन संवाद की शुरुआत दिल्ली में भाजपा और कांग्रेस द्वारा किये गए कामों से हुई। जिसमें लोगों ने मेट्रो की शुरुआत को भाजपा से जोड़ा वही सड़को और फ्लाईओवर को कांग्रेस द्वारा किये गए कामों में गिनाया। लोगों ने बताया कि इसके अलावा इन दिनों पार्टियों ने ऐसा कुछ भी नहीं किया जिसकी गिनती अच्छे कामों में हो सके।
जब आम आदमी पार्टी के कामों को गिनाने की बारी आई तब कई लोगों ने हाथ उठाया लेकिन समय सीमा की वजह से कुछ ही लोगों को मौका मिल पाया। उन्होंने जिन कामों को गिनाया उनमें 200 यूनिट तक बिजली फ्री, 20000 लीटर तक पानी फ्री, सरकारी स्कूलों का कायापलट, सरकारी अस्पतालों की बेहतर स्थिति, मोहल्ला क्लिनिक, बुजुर्गों की पेंसन वृद्धि, न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि, बुजुर्गों की फ्री तीर्थ यात्रा, सीसीटीवी कैमरे आदि प्रमुख थे।
जब गोपाल राय ने पूछा कि दिल्ली की अबतक के सभी मुख्यमंत्रियों में सबसे अच्छा मुख्यमंत्री कौन है जिसने जनता के हित में सबसे ज्यादा काम किया ? लोगों ने एक सूर में जवाब दिया-अरविंद केजरीवाल।
जन संवाद के दैरान 62 मंडल प्रभारियों को नियुक्तिपत्र दिए गए साथ ही कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की।
Press Release 30/09/2019
Jan Sanvaad 29th day
Citizens say that work of Kejriwal government outweigh that of Congress and BJP
‘Jan sanvaad yatra’ being organized Under the leadership of Delhi unit chief Gopal Rai which started on 1st September, today took place in Karol Bagh constituency. Meeting was attended in large numbers by residents, MLA Vishesh Ravi other party workers.
Starting with rule of BJP for laying founding stone for Delhi Metro. Talking about 15 years of Congress rule people said that Sheila Dixit helped in making numerous roads and flyovers in Delhi. Other than these works no other work came up for discussion by public during rule of BJP and Congress.
After BJP and Congress people started giving their views on works of Aam Aadmi Party where most of people seemed happy and satisfied with works of Arvind Kejriwal. Works of Kejriwal government praised by public were 200 units free electricity reforms, 20000 litre water free, education sector reforms transforming government schools, free coaching, free check up and medicines at government hospitals and Mohalla Clinics, CCTV cameras, hike in minimum wages, doorstep delivery, free bus ride for women, formation and repair of roads, sewers and pipelines, hike in pension of senior citizens and Teerth Yatra Yojna.
When Gopal Rai asked that till date who is the best Chief Minister of Delhi who has worked the most for people of Delhi. Crowd unanimously replied with the name of Arvind Kejriwal.
During the programme 62 Mandal Prabhari of Karol Bagh constituency were given their letter of appointment. Along with the same a large section of crowd also took the membership to Aam Aadmi Party
1 Comment