नई दिल्ली, 2 मई 2024
दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस पार्टी के साथ जमीनी स्तर पर चुनाव अभियान शुरू करने के लिए आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को आगामी चुनावों के लिए अपनी समन्वय समिति की घोषणा की।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) एवं राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने समन्वय समिति का गठन करते हुए पूरे दिल्ली प्रदेश के लिए समन्वय की सम्पूर्ण जिम्मेदारी एमसीडी प्रभारी एवं विधायक दुर्गेश पाठक को सौंपी है। दुर्गेश पाठक आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच समन्वय का काम करेंगे। समिति दिल्ली में इंडिया गठबंधन के तहत समन्वय का काम करेगी।
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की ओर से समन्वय समिति बनाने का फैसला मंगलवार को दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद लिया गया। बैठक में यह तय किया गया कि एक ऐसी व्यवस्था बनाई जाए जिसके तहत दोनों पार्टियां एक-दूसरे के लिए प्रचार में सहयोग करेंगी और साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी।
“आप” ने दिल्ली के प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में समन्वय के लिए नेताओं की नियुक्ति भी की है। नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में समन्वय की जिम्मेदारी राजेश गुप्ता को दी गई है, पश्चिमी दिल्ली का समन्वय नरेश बाल्यान देखेंगे, दक्षिणी दिल्ली के लिए दिनेश मोहनिया समन्वयक होंगे। चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के लिए पवन शर्मा को समन्वयक नियुक्त किया गया है, उत्तर पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र का समन्वय मुकेश अहलावत देखेंगे, उत्तर पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के लिए संजीव झा समन्वयक होंगे और पूर्वी दिल्ली के लिए दिलीप पांडे समन्वयक नियुक्त किए गए हैं