राजधानी दिल्ली में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करने और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से दिल्ली के खाद्य और आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने गुरुवार को खाद्य-आपूर्ति विभाग के विषेश आयुक्त और सहायक आयुक्तों (एसी) के साथ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम के तहत दिल्ली में मुफ्त राशन वितरण की समीक्षा की ।
बैठक के दौरान खाद्य और आपूर्ति विभाग के मंत्री को अवगत कराया कि जून 2024 महीने के लिए राशन लाभार्थियों को एनएफएसए के तहत राशन का वितरण 1 जून से ही शुरू कर दिया गया और अभी तक राशन कोटे का लगभग 87% राशन लाभार्थियों को वितरित किया जा चुका है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आने वाले राशन लाभार्थियों के साथ- साथ वन नेशन वन राशन कार्ड लाभार्थियों को भी जून 2024 के महीने के लिए पात्रता के तहत मुफ्त राशन का वितरण किया जा रहा है।
दिल्ली में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) एनएफएस लाभार्थियों को हर महीने 5 किलो खाद्यान्न प्रदान किया जाता है। जिसमें 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल शामिल हैं। वहीं एएवाई श्रेणी के तहत नियमित पात्रता प्रति परिवार 20 किलोग्राम गेहूं, 15 किलोग्राम चावल और 1 किलोग्राम चीनी है। दिल्ली की लोक कल्याणकारी सरकार दिल्ली के एनएफएस लाभार्थियों (एएवाई लाभार्थियों सहित) के साथ साथ प्रवासी राशन कार्ड लाभार्थियों को मुफ्त में राशन दे रही है।
इस दौरान खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार सभी लाभार्थियों को समयबद्ध तरीके से मुफ्त राशन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को पात्र लाभार्थियों को समय पर मुफ्त राशन उपलब्ध कराने के प्रयासों को पारदर्शी तरीके से करने की जरूरत है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित जन शिकायतों को समय पर और जल्द से हल करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोई भी पात्र राशन लाभार्थी मुफ्त राशन पाने से वंचित नहीं रहेगा ।