– भाजपा विधायक ओपी शर्मा व 2 भाजपा पार्षदों ने मोहल्ला क्लीनिकों के लिए डीडीए की ओर से भूमि आवंटन का विरोध किया
– आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने डीडीए की बैठक में उठाया था मामला
नई दिल्ली : भाजपा विधायक ओपी शर्मा और भाजपा के दो पार्षदों ने मंगलवार को हुई दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) शीर्ष निकाय की बैठक में मोहल्ला क्लीनिक के लिए जमीन आवंटन का विरोध किया। भाजपा विधायक और पार्षद डीडीए के गैर-आधिकारिक सदस्य हैं। आम आदमी पार्टी के विधायक और डीडीए सदस्य सोमनाथ भारती भी बैठक में मौजूद थें। उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक के लिए भूमि आवंटन की पुरजोर वकालत की। दिल्ली सरकार ने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक के निर्माण के लिए जमीन की तत्काल आवश्यकता के लिए डीडीए को एक प्रस्ताव भेजा था। उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक में जमीन पर कोई निर्णय नहीं हुआ।
वहीं भाजपा ने लोगों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण के लिए दिल्ली के लोगों से संबंधित भूमि के प्रावधान को रद्द कर दिया। जबकि उपराज्यपाल की ओर से सरकार के अनुरोध पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देने को कहा गया था। साथ ही डीडीए को इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करने के निर्देश दिए गए थें। फिर भी भाजपा के विरोध के कारण यह जन उपयोगी प्रस्ताव पास नहीं हो सका।
सोमनाथ भारती ने कहा कि भाजपा ने अभूतपूर्व तरीके से जमीन देने का विरोध किया। जबकि एलजी ने भाजपा को मोहल्ला क्लीनिक के निर्माण के लिए जमीन देने पर विचार करने का निर्देश दिया था।
सोमनाथ भारती ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा से संबंधित डीडीए सदस्य जमीन के लिए एनओसी देने का विरोध कर रहे हैं। जानकारी है कि ओपी शर्मा और दो अन्य पार्षदों ने बैठक में अनुदान का विरोध किया।
सोमनाथ भारती ने जुलाई में एक शीर्ष निकाय की बैठक में राज्य में मोहल्ला क्लीनिकों के निर्माण के लिए डीडीए की ओर से भूमि के गैर-प्रावधान का मुद्दा भी उठाया था। डीडीए ने तब कहा था कि दिल्ली के मास्टर प्लान 2021 के अनुसार लेआउट प्लान में कोई विशिष्ट भूमि नहीं डाली गई है, इसके बावजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए प्रावधान किया गया है।
Leave a Comment