- यह साफ हो गया है कि भाजपा आएगी तो दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा सबसे पहले खत्म करेगी
- भाजपा के हरियाणा सीएम खट्टर और यूपी सीएम योगी आदित्नाथ के बयानों से भी स्पष्ट होता है कि महिलाओं को लेकर भाजपा की कितनी घटिया सोच है
नई दिल्ली
पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी जी ने बयान दिया है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा महिलाओं को बसों में दी जा रही मुफ्त यात्रा सेवा पूरी तरह से गलत है और भाजपा इसको समाप्त करेगी। उन्होंने कहा कि हरदीप पुरी जी का यह बयान इस बात को स्पष्ट करता है कि अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है तो बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा समाप्त हो जाएगी।
दिल्ली सरकार द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जिस दिन केजरीवाल जी ने दिल्ली में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की योजना शुरू की, उसके बाद से दिल्ली की बसों में महिलाओं की यात्रा में 12% की बढ़ोतरी हुई है। इससे यह साबित होता है कि दिल्ली सरकार का यह कदम महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से एक बहुत बड़ा कदम था, आम आदमी की जेब पर महंगाई की जो मार पड़ रही है, उसमें राहत की दृष्टि से एक बहुत बड़ा कदम था और दिल्ली की महिलाओं ने इसका पूरी तरह से स्वागत किया है। परंतु केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी जी और भाजपा कहती है कि यह फैसला गलत था हम इसको बदल देंगे।
पूर्व में घटित कुछ घटनाओं का हवाला देते हुए संजय सिंह ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है कि भाजपा की तरफ से महिला विरोधी बयान जारी किया गया है। इससे पहले भी समय-समय पर भारतीय जनता पार्टी के नेता अपनी महिला विरोधी मानसिकता को जनता के बीच रखते रहे हैं। हरियाणा राज्य में भाजपा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी का यह मानना है की महिलाओं को जीन्स नहीं पहनना चाहिए और घूंघट के अंदर रहना चाहिए। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कहते है की महिलाएं खुद सुरक्षा करने में सक्षम नहीं है। महिलाओं को जीवन के आरंभ से लेकर अंत तक पुरुष पर निर्भर रहना पड़ता है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले भाजपा के मुख्यमंत्री बेटियों के प्रति कैसी घृणित और घटिया मानसिकता रखते हैं, यह उनके इन बयानों से साफ तौर पर जाहिर होता है।
उन्होंने कहा की अनंत ऐसी घटनाएं हैं जो भाजपा की महिला विरोधी मानसिकता को उजागर करता है। एक तरफ तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी हैं जो महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं, महिलाओं की सुरक्षा की बात करते हैं, महिलाओं को राहत देने के लिए, महंगाई से, खर्च से बचाने के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा लेकर आते हैं और दूसरी ओर भाजपा कहती है, कि यह सरासर गलत है, ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए, हम महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा सुविधा को समाप्त करेंगे। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी जी का यह बयान भी भाजपा की महिला विरोधी और घृणित मानसिकता को दर्शाता है।
Press Release: 24-11-2019
Opposing free bus rides shows the anti-woman mindset of BJP
- It is clear now that if BJP comes to power, they will first end the policy of free bus rides for women: Sanjay Singh
- BJP’s Haryana CM Khattar and Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath’s statements in the past make it clear how despicable BJP’s views are on women
New Delhi
Addressing a press conference at party headquarters, AAP’s Delhi Election In-charge and Rajya Sabha MP Sanjay Singh responded to the statement of BJP’s Senior Leader and Union Minister Hardeep Singh Puri where he opposed CM Kejriwal’s free bus rides scheme for women and stated that BJP is in favour of terminating it. Sanjay Singh said that this statement from Hardeep Singh Puri makes it clear that if the BJP comes to power, they will put an end to the free bus rides scheme in Delhi.
Stating data released by Delhi government a few days back, Sanjay Singh said that from the day CM Kejriwal launched free bus rides scheme for women of Delhi, the ridership of women in buses has risen by 12%. Such an overwhelmingly positive response from Delhi’s women to the free bus rides scheme shows that women are now feeling safe, they are feeling relieved from the continuous pressure of rising prices and shrinking budgets, and that they have whole-heartedly welcome this initiative. However, Union Minister Hardeep Puri and BJP are adamant that this scheme needs to go.
Referring to statements of many senior BJP leaders in the past, Sanjay Singh said that this is not the first time that BJP has taken an anti-women stance. From time to time, their leaders have shown no restraint at presenting their anti-women positions in full public view. BJP’s CM in Haryana, Manohar Lal Khattar, believes that women shouldn’t wear jeans and should stay behind ghoohgat or veils. On the other hand, their CM in Uttar Pradesh, Yogi Adityanath, has gone on record to say women are incapable of defending themselves. From the beginning to end of their lives, women need to stay dependent on men. The party that keepings shouting “Beti Bachao Beti Padhao” should know that its senior leaders hold despicable views on women.
All such incidents show that BJP does not care for the empowerment of women. On one hand, CM Arvind Kejriwal is taking historic steps to empower women, make them feel safe, give them some financial relief in such troubled economic times by brining in the free bus rides scheme and on the other hand, BJP is firmly opposition this scheme and swears that they will put in end to it if they come to power in Delhi. Union Minister Hardeep Puri’s statement therefore is a confirmation of the anti-women mindset that BJP is well known for.
Leave a Comment