नई दिल्ली, 18 अप्रैल 2024
दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से गुरुवार को नामांकन दाखिल कर दिया है। ‘‘आप’’ की ओर से महेश खिची ने मेयर और रविंद्र भारद्वाज ने डिप्टी मेयर पद के लिए पर्चा दाखिल किया। ‘‘आप’’ की वरिष्ठ नेता आतिशी ने दोनों प्रत्याशियों को बधाई देते हुए कहा कि ये दोनों ही प्रत्याशी जमीनी स्तर के नेता हैं। आम आदमी पार्टी जमीन पर काम करने वाले अपने कार्यकर्ताओं को न सिर्फ पहचानती है, बल्कि उनको आगे बढ़ने का मौका भी देती है। महेश खिची और रविंद्र भारद्वाज इसके ताजा उदाहरण हैं। मेयर व डिप्टी मेयर चुनाव में भाजपा द्वारा गड़बड़ी करने की संभावनाओं पर वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कुछ माह पहले ही चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपा वोटों की बेइमानी करते हुए रंगेहाथ पकड़ी गई थी। हमें पूरी उम्मीद है कि भाजपा अब एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में वैसी बेइमानी करने की हिम्मत नहीं करेगी।
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि पार्टी ने एमसीडी में महेश खिची को मेयर और रविंद्र भारद्वाज ने डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। दोनों ही जमीनी स्तर के नेता हैं। महेश खिची को मेयर और रविंद्र भारद्वाज को डिप्टी मेयर बनाना यह दिखाता है कि किस तरह से आम आदमी पार्टी जमीन पर काम करने वाले अपने कार्यकर्ताओं को पहचानती है। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव में गड़बड़ी और बदमाशी करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। भाजपा ने आज तक चुनाव में गड़बड़ी में करने में कभी कसर नहीं छोड़ी है। फिर भी मैं उम्मीद करती हूं कि दिल्ली की जनता ने एमसीडी में जो जनादेश और बहुमत दिया है, उसका भाजपा सम्मान करेगी और किसी भी तरह की गलत कार्रवाई करने की कोशिश नहीं करेगी। एमसीडी में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव इंडिया गठबंधन मिलकर लड़ेगी। कांग्रेस के पार्षद आम आदमी पार्टी के मेयर-डिप्टी मेयर प्रत्याशी को समर्थन देंगे।
‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एमसीडी के अंदर आम आदमी पार्टी का बहुमत है। दिल्ली की जनता ने बहुमत के साथ जीताकर आम आदमी पार्टी को भेजा है। आज मेयर पद के लिए महेश खिची और डिप्टी मेयर पद के लिए रविंद्र भारद्वाज ने नामांकन किया है। हमें उम्मीद है कि दोनों लोग दिल्ली के अंदर साफ-सफाई का अच्छा काम करेंगे। जिस तरह से चंडीगढ़ के अंदर मेयर चुनाव में वोटों की गड़बड़ी करते हुए इन लोगों को सुप्रीम कोर्ट ने पकड़ लिया। मुझे लगता है कि इसके बाद भाजपा अब एमसीडी के मेयर चुनाव में बेइमानी करने की हिम्मत नहीं करेगी।
आम आदमी पार्टी से महेश खिची ने मेयर पद के लिए गुरुवार को नामाकंन पत्र दाखिल किया। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मेरे जैसे एक छोटे से कार्यकर्ता पर इतना बड़ा विश्वास जताया है। मैं अन्ना आंदोलन के बाद राजनीति में आया और आम आदमी पार्टी में एक बूथ कार्यकर्ता था। उसके बाद पार्टी ने मुझे वार्ड अध्यक्ष बनाया और अब मुझे दिल्ली नगर निगम के मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है। दिल्ली की जनता की भलाई के काम पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करेंगे। अगर हम सच्ची मेहनत और लगन से काम करते हैं तो हर चुनौती का सामना कर पाएंगे। हम दिल्ली को आगे बढ़ाने के लिए पूरी ईमानदारी से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव हो जाएगा।
वहीं, डिप्टी मेयर के प्रत्याशी रविंद्र भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने बूथ से उठे हुए एक आम कार्यकर्ता को दिल्ली के उपमहापौर की जिम्मेदार दी है। इसके लिए मैं अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के सभी शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं। सीएम अरविंद केजरीवाल के विजन को आगे बढ़ाने के लिए हम लोग एमसीडी में काम करेंगे। दिल्ली विश्व में सबसे सुंदर और स्वच्छ शहर बने, इसके लिए हम पूरी टीम भावना के साथ काम करेंगे। हमारा पूरा प्रयास है कि इस साल के अंत तक कूड़े का पहाड़ को खत्म कर दिया जाए। कूड़े के पहाड़ों से लगातार कूड़ा हटाया जा रहा है और अब उसकी उंचाई काफी हद तक कम हो गई है। आने वाले दिनों में कूड़ा हटाने की कार्रवाई में और तेजी आएगी।
केजरीवाल सरकार को गिराने की भाजपा की साजिश असफल होगी- सौरभ भारद्वाज
मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से आम आदमी पार्टी के मंत्रियों और विधायकों के यहां छापे मारे जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में कई विधायकों के यहां छापे मारे गए। हमें लगता है कि कुछ विधायकों को इसी तरह से गिरफ्तार किया जाएगा। कोशिश की जा रही है कि किसी तरह से आम आदमी पार्टी को तोड़ा जाए और दिल्ली की सरकार को गिराया जाए। भाजपा की यह कोशिशें सफल नहीं होंगी।
झारखंड में इंडिया की महारैली में सुनीता केजरीवाल शामिल होंगी- सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 21 अप्रैल को झारखंड के रांची में इंडिया गठबंधन की महारैली होगी। इस महारैली में इंडिया गठबंधन के सभी बड़े नेता आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी की तरफ से इस रैली में पंजाब के सीएम भगवंत मान, सुनीता केजरीवाल और सांसद संजय सिंह शामिल होंगे। जिस तरह से सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया, ठीक उसी तरह से झारखंड के सिटिंग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी ईडी ने बिना सबूत के गिरफ्तार किया है। इससे झारखंड की जनता भाजपा से नाराज है। रैली के जरिए जब इंडिया गठबंधन के सभी नेता हेमंत सोरेन के साथ खड़े होंगे तो झारखंड में भाजपा के खिलाफ एक बड़ा महौल बनेगा