आज मल्कागंज के मुकिमपुरा में तिमारपुर विधायक दिलीप पाण्डेय जी ने पुरानी सीवर लाइन बदलने का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक दिलीप पाण्डेय जी ने कहा कि पुरानी सीवर लाइन होने के कारण मल्कागंज कि मुख्य सड़क पर 7 -8 महीनों से पानी भर रहा था, जिससे लोग बहुत परेशान थे, इस समस्या की जानकारी मिलते ही मैने व्यक्तिगत रूप से क्षेत्र का दौरा किया और तुरंत ही इसको बदलने का काम शुरू कराया।
उन्होंने बताया कि नई सीवर लाइन पड़ने से अब इस समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा और मुकीमपुरा के लोगों को आगे जल भराव की दिक्कत नहीं आएगी।
उद्घाटन के बाद विधायक दिलीप पाण्डेय जी ने पास के ही 2 कटरों 20-36 और 20-52 का भी दौरा किया, वहां के लोगों की सीवर से जुड़ी कुछ समस्याएं सुनी और अधिकारियों को इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने के सख्त निर्देश दिए।
विधायक दिलीप पाण्डेय जी के इस प्रयास से लोग बहुत खुश हैं और उनका कहना है कि हमारे क्षेत्र के विधायक हमारी छोटी से बड़ी हर एक समस्या पर तुरन्त ध्यान देते हैं और उसे जल्द से जल्द हल कर देते है जिसकी हमें बहुत खुशी है।
उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों ने बताया कि उनके विधायक लोगों के हर सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहते हैं और जो भी समस्या लेकर लोग जाते हैं उसका तुरंत समाधान किया जाता है, उद्धघाटन समारोह में आए लोगों ने अपने विधायक का शुक्रिया अदा किया और खुश होकर उन्हें खूब आशीर्वाद भी दिया।
अपनी बात को समाप्त करते हुए दिलीप पाण्डेय जी ने कहा कि अपने क्षेत्र की जनता की सेवा करना, उनकी हर समस्याओं का समाधान करना और उन्हें एक सुविधापूर्ण जीवन देने से ज्यादा बड़ा सुकून मेरे लिए और कोई नहीं है। यही मेरे मेहनत की कमाई है, यही मेरी कुल जमापूंजी है।