आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय की अगुवाई में बाबरपुर विधानसभा में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी की विरोध में 30 मोहल्ला सभाओं का आयोजन किया गया | इन मोहल्ला सभाओं के दौरान श्री गोपाल राय ने अपनी विधानसभा बाबरपुर से आम आदमी पार्टी की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए केंद्र सरकार पर सीधा निशाना साधा है |
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के खिलाफ “आप” की ओर से मेगा डोर-टू-डोर और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। आम आदमी पार्टी ने डोर-टू-डोर और हस्ताक्षर अभियान के जरिए दिल्ली में शिक्षा-स्वास्थ्य के अच्छे कामों को रोकने की साजिश का पर्दाफाश किया है। केंद्रीय एजेंसियां भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं बल्कि बदले की भावना से कार्रवाई कर रही हैं। इसलिए “आप” को हस्ताक्षर अभियान चलाने की जरूरत पड़ी है। दिल्ली के दो मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जांच एजेंसियों ने फर्जी मामले में गिरफ्तार कर लिया लेकिन भाजपा विधायक को रंगे हाथ कैश बरामद होने पर भी छोड़ दिया। केंद्रीय जांच एजेंसियों के ट्रायल में जिस तरह से काम हो रहा है, उससे उनके दोहरे मापदंड सबके सामने आ रहे हैं। यही कारण है कि आम आदमी पार्टी को हस्ताक्षर अभियान चलाने की जरूरत पड़ी।
उन्होंने आगे बताया कि केंद्र की साजिशो के बारे में लोगो को अवगत कराने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर हमने लगभग 30 मोहल्ला सभाओं के ज़रिये कई हज़ार लोगो से संवाद किया | इन संवादों के दौरान हमने केंद्र सरकार के दोहरे मापदंड के बारे में जानकारी दी | दिल्ली के लोगो ने भाजपा और कांग्रेस दोनों को काम करने और सरकार चलाने का मौका दिया लेकिन हुआ क्या ?? दिल्लीवाले इन दोनों पार्टियों को वोट देते रहे और दिल्ली के स्कूल , अस्पताल की हालत बद्द्तर होती रही और बिजली और पानी के दाम बढ़ते रहे | जब दिल्लीवाले इन दोनी पार्टियों से परेशान हो गए तब उन्होंने आम आदमी पार्टी को मौका दिया | यह मौका हमे दो दो बार क्यों मिला ?? काम के दम पर | हमने काम किया और हमे दिल्लीवालों ने मौका दिया | हमने दिल्ली के सरकारी स्कूलों की हालत प्राइवेट स्कूलों से बेहतर किए, आज दिल्ली के सरकारी स्कूल का बच्चा किसी भी प्राइवेट स्कूल के बच्चे को टक्कर देने का दम रखता है | हमारी सरकार ने वादे से भी ज़्यादा काम करने का संकल्प पूरा किया है | इतना काम किया है की हमारी सरकार को आज हराना नामुमकिन हो चूका है | और इसी कारण केंद्र अपने षडयंत्रो के जाल को फैलाकर हमारी आवाज़ को दबाना चाहती है |
श्री गोपाल राय ने कहा कि इन मोहल्ला सभाओं का मुख्य मकसद केंद्र के षड्यंत्रों का पर्दाफाश करना है | दिल्ली के मंत्रियों की गिरफ्तारी भ्रष्टाचार का मुद्दा नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री की ओर से रचा गया षड्यंत्र है। भाजपा ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए हमारे मंत्रियो कि गिरफ़्तारी की है।