Scrollup

दिल्ली को उसके हक का पानी दिलाने के लिए भोगल में अनिश्चितकालीन पानी सत्याग्रह पर बैठी जल मंत्री आतिशी का स्वास्थ्य गिरता जा रहा है। अनशन के चौथे दिन सोमवार को एलएनजेपी के डॉक्टरों ने आतिशी के स्वास्थ्य की जांच की। उनके स्वास्थ्य में भारी गिरावट को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है, लेकिन उन्होंने डॉक्टरों की सलाह को दरकिनार कर अस्पताल में भर्ती होने से इंकार कर दिया। उनका कहना है कि मेरी जान से ज्यादा दिल्ली की जनता को पानी दिलाना जरूरी है। जब तक दिल्लीवालों को उनके हक का पानी नहीं मिल जाता, उनका अनशन जारी रहेगा।

बीते 21 जून से दिल्ली की जलमंत्री आतिशी 28 लाख दिल्लीवालों को हरियाणा से उनके हक़ का पानी दिलवाने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी है। सोमवार को अनशन के चौथे दिन लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम द्वारा उनके स्वास्थ्य की जाँच की गई।

अनशन के चौथे दिन स्वास्थ्य जाँच के दौरान डॉक्टरों ने जलमंत्री आतिशी के ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल में बड़ी गिरावट दर्ज की है।

जलमंत्री आतिशी का वजन भी अप्रत्याशित रूप से कम हो रहा है। 21 जून को अनशन पर बैठने के पूर्व उनका वजन 65.8 किलो था जो अनशन के चौथे दिन घटकर 63.6 किलो पर पहुँच गया है। यानी मात्र 4 दिन में ही उनका वजन 2.2 किलो घट गया है।

अनशन के पहले दिन की तुलना में चौथे दिन जलमंत्री आतिशी के ब्लड शुगर लेवल में 28 यूनिट की गिरावट आई है। साथ ही उनका ब्लड प्रेशर लेवल भी कम हुआ है। जिस तेज़ी से जलमंत्री आतिशी का ब्लड शुगर लेवल और ब्लड प्रेशर और वजन घटा है, डॉक्टरों ने उसे ख़तरनाक बताया है।

साथ ही जलमंत्री आतिशी का यूरिन कीटोन स्तर भी बढ़ता जा रहा है। उनके शरीर में कीटोन की मात्रा का इस प्रकार बढ़ना उनकी सेहत के लिए ख़तरनाक होगा।

28 लाख दिल्लीवालों को उनके हक़ का पानी दिलवाने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी जलमंत्री आतिशी ने कहा है कि, “मेरा स्वास्थ्य कितना भी बिगड़ जाए लेकिन मैं दिल्लीवालों को उनके हक़ का पानी दिलाकर रहूँगी; जबतक हरियाणा सरकार 28 लाख दिल्लीवालों का पानी नहीं देती तबतक अनशन जारी रहेगा।”

अनशन के चौथे दिन जलमंत्री आतिशी का Health Vitals

ब्लड प्रेशर- 110/ 70 mmhg
ब्लड शुगर- 71 mg/dL
ऑक्सीजन लेवल- 98
वजन- 63.6 किलोग्राम

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia