Scrollup

भाजपा सरकार आई तो दिल्ली में जनता को मिल रही मुफ्त सुविधाओं को खत्म कर दिया जाएगा – संजय सिंह

किसी भी राज्य सरकार का फर्ज है कि वह अपनी जनता को मूलभूत सुविधाएं मुफ्त मुहैया कराए – संजय सिंह

नई दिल्ली, 19 दिसम्बर 2019

भाजपा नेता व सांसद विजय गोयल द्वारा दिल्ली की जनता पर की गई अभद्र टिप्पणी पर आम आदमी पार्टी ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि विजय गोयल द्वारा यह कहना कि दिल्ली की जनता मुफ्त की चीजों के बदले में अपना वोट बेचती है, यह सीधे तौर पर दिल्ली की जनता को गाली देना है, उनका अपमान करना है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने विजय गोयल से दिल्ली के निवासियों से माफी मांगने की मांग की है। साथ ही, उनका कहना है कि विजय गोयल के बयान से साफ हो जाता है कि दिल्ली में भाजपा सरकार आने पर जनता को मिल रही सभी मुफ्त सुविधाओं को खत्म कर दिया जाएगा।

पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के नेता एवं सांसद विजय गोयल जी ने राष्ट्रीय चैनल के माध्यम से दिल्ली की जनता को गाली दी है। विजय गोयल द्वारा एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में दिए गए बयान, कि अरविंद केजरीवाल जी मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त बस यात्रा, मुफ्त चिकित्सा, मुफ्त वाई-फाई देकर दिल्ली की जनता का वोट खरीदते हैं, अर्थात दिल्ली की जनता मुफ्त की चीजों के बदले में अपना वोट बेचती है, यह सीधे तौर पर दिल्ली की जनता को गाली देना है।

उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य सरकार का यह फर्ज होता है कि वह अपने राज्य की जनता को मूलभूत जरूरतों की सभी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराएं और अगर अरविंद केजरीवाल जी ऐसा कर रहे हैं, तो इसमें गलत क्या है। संजय सिंह ने विजय गोयल द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अपने इन शब्दों के लिए विजय गोयल जी को दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा अपने हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पा रही है तो इसके लिए अरविंद केजरीवाल जी को टारगेट करना ठीक बात नहीं है।

’हिंसा के जरिए कभी कोई आंदोलन नही जीता जा सकता – संजय सिंह’

सीएए बिल के विरोध में देशभर में जो प्रदर्शन हो रहे हैं उन पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय सिंह ने कहा कि यह बेहद ही गंभीर स्थिति है और चिंता का विषय है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से अपील करते हुए कहा कि विरोध करना हर भारतीय नागरिक का लोकतांत्रिक अधिकार है, परंतु उसका एक सभ्य तरीका है। अहिंसात्मक तरीके से प्रदर्शन होना चाहिए, किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं होनी चाहिए। प्रदर्शन ऐसा होना चाहिए जैसा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने अंग्रेजो के खिलाफ किया था।

उन्होंने कहा कि अगर प्रदर्शन में किसी भी प्रकार की हिंसा होगी तो आंदोलन को बदनाम करना किसी भी सरकार के लिए बहुत आसान होगा। अगर हिंसा होगी तो पुलिसिया कार्रवाई के द्वारा उसे कुचलना बहुत आसान होगा, अगर हिंसा होगी तो मुकदमा दर्ज करके प्रदर्शनकारियों को जेल में डालना बहुत आसान होगा। उन्होंने कहा कि जो लोग भी सीएए बिल के खिलाफ हैं, इस बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, इस प्रदर्शन को सही रास्ते से चलाना चाहते हैं, जनता को न्याय दिलाना चाहते हैं, वह सभी शांतिपूर्ण तरीके से अपना प्रदर्शन करें, किसी भी प्रकार की हिंसा का सहारा न लें। हिंसा के जरिए कोई आंदोलन नही जीता जा सकता।

BJP MP Vijay Goel’s statement is an insult to the people of Delhi: Sanjay Singh

If BJP comes to power then they will withdraw all the welfare schemes of AAP govt: Sanjay Singh

It is the duty of any state government to provide basic facilities free of cost to its people: Sanjay Singh

New Delhi, 19 December 2019

The Aam Aadmi Party on Thursday condemned the insensitive comments made by BJP MP Mr Vijay Goel against the people of Delhi. AAP said that Mr Vijay Goel’s statement at a media event held on Wednesday where he said that Delhi Chief Minister Mr Arvind Kejriwal is buying the votes of the Delhiites through the free schemes was an insult to the people of Delhi. The AAP has also asked an apology from Mr Goel and observed that such statements make it clear that if the BJP comes to power, they will withdraw the welfare schemes of the AAP government.

“Mr Goel has insulted the people of Delhi by making such a bizarre and insensitive statement. The BJP believes that the AAP government is buying the vote of the Delhiites by providing free electricity, free water, free bus travel for women, free medical facilities and free wifi,” said senior AAP leader and Rajya Sabha MP Mr Sanjay Singh.

He said that it is the duty of any state government to render all the basic facilities to the people in free of cost. “Delhi CM Mr Kejriwal has initiated various free schemes because it is the responsibility of the government to provide such basic facilities to the people. It is unfortunate that the BJP believes that he is trying to buy votes through such schemes that provide a basic dignity of life to every resident of Delhi. Mr Goel should immediately apologise to the people of Delhi for demeaning the citizens and Mr Kejriwal. It is clear from his statement that if the BJP comes to power in Delhi then they will withdraw all the welfare schemes of the AAP govt. The BJP has failed to give such facilities to the people of BJP ruled states like UP and Haryana, therefore, they are targeting the AAP government,” said Mr Singh.

No movement can win through violence: Sanjay Singh

The AAP also appealed to all the protesters who are protesting against the Citizenship Amendment Act across India to stay non-violent. “This is a very serious situation and a matter of concern that in some of the places violence is taking place amid the protest. In India, every citizen has the right to protest and I appeal that the protests should be non-violent else the administration will try to stop the democratic protests. I believe that protest should happen following the Gandhiji’s methods,” said AAP senior leader and Rajya Sabha MP Mr Sanjay Singh.

He also appealed to the people not to fall in the trap of any kind of instigation from anyone. “If there is violence, it will be very easy to crush this movement through police action and if there is violence then it will be very easy to put the protesters in jail by filing bogus cases. If you want this protest to be alive then stay away from violence,” appealed Mr Singh to the protestors.

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

Leave a Comment