Scrollup

भाजपा भलस्वा स्थित कूड़े के पहाड़ के निस्तारण के नाम पर प्रतिमाह 5 करोड रुपए का घोटाला कर रही- दुर्गेश पाठक

  • दिल्ली की सरहदों पर स्थित यह कूड़े के पहाड़ भाजपा शासित नगर निगम के 15 सालों के भ्रष्टाचार का प्रतीक हैं – दुर्गेश पाठक
  • हरियाणा, राजस्थान और यूपी से दिल्ली प्रवेश करने वाले लोगों का एमसीडी में बैठी भाजपा के भ्रष्टाचार से खड़े बड़े-बड़े कूड़े के पहाड़ सबसे पहले स्वागत करते हैं- दुर्गेश पाठक
  • दिल्ली की जनता आने वाले चुनाव में भाजपा की राजनीति को उनके ही बनाए कूड़े के पहाड़ों में दफन कर देगी – दुर्गेश पाठक
  • भाजपा के भ्रष्टाचार से खड़े हुए यह कूड़े के पहाड़ आज दिल्ली का लैंड मार्क बन चुके हैं – नितिन त्यागी
  • भाजपा शासित नगर निगम, दिल्ली में किसी बड़े हादसे के होने का इंतजार कर रही है – विकास गोयल

नई दिल्ली, 3 सितम्बर 2020

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी भलस्वा स्थित कूड़े के पहाड़ के निस्तारण के नाम पर हर महीने 5 करोड़ रुपए का घोटाला कर रही है। दिल्ली बाॅर्डर पर स्थित यह कूड़े के पहाड़ भाजपा शासित नगर निगम के 15 सालों के भ्रष्टाचार का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से दिल्ली में प्रवेश करने वालों का यह कूड़े के पहाड़ सबसे पहले स्वागत करते हैं। दिल्ली की जनता आने वाले एमसीडी चुनाव में भाजपा की राजनीति को उनके ही बनाए कूड़े के पहाड़ों में दफन कर देगी। वहीं, पूर्व विधायक नितिन त्यागी ने कहा कि भाजपा के भ्रष्टाचार से खड़े हुए यह कूड़े के पहाड़ आज दिल्ली का लैंड मार्क बन चुके हैं। उत्तरी दिल्ली नगर निगम से नेता विपक्ष विकास गोयल ने कहा कि भाजपा शासित नगर निगम, दिल्ली में किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है।

पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली की खूबसूरती को दाग लगाने का काम यदि किसी ने किया है, तो भाजपा शासित नगर निगम ने किया है। आज आप चाहे हरियाणा की तरफ से, चाहे उत्तर प्रदेश की तरफ से या फिर राजस्थान की तरफ से दिल्ली की सरहद में प्रवेश करें, तो पिछले 15 सालों से भाजपा शासित नगर निगम के भ्रष्टाचार और निकम्मेपन के कारण खड़े हुए कूड़े के ऊंचे ऊंचे पहाड़ आपका स्वागत करते हैं।

उन्होंने कहा कि इन कूड़े के पहाड़ों को लेकर दिल्ली की जनता बेहद ही परेशान है। कई बार जनता सड़कों पर उतरी, भाजपा के नेताओं से प्रश्न पूछा, न्यायालय के माध्यम से प्रश्न पूछा, तमाम तरीकों से प्रश्न पूछे गए और हर बार भाजपा के नेता उन प्रश्नों के जवाब में झूठ पर झूठ बोलते रहे। 2018 में जस्टिस लोको और दीपक गुप्ता जी की बेंच के समक्ष इन्हीं कूड़े के पहाड़ों के निस्तारण को लेकर जन सुनवाई चल रही थी, तो कोर्ट ने भाजपा के नेताओं से पूछा कि यह कूड़े के पहाड़ खत्म क्यों नहीं हो रहे हैं? भाजपा के नेताओं ने कोर्ट के समक्ष भी झूठ बोला, जिसको लेकर जज इतने नाराज हुए कि उन्होंने कहा यह सारा कूड़ा उठाकर भाजपा के नेताओं के घर के सामने फेंक दिया जाए। भाजपा के नेताओं ने कोर्ट के सामने माफी मांगी और वादा किया कि जल्द से जल्द इस कूड़े के पहाड़ का निस्तारण कर दिया जाएगा। 2017 के निगम चुनावों में भाजपा के घोषणा पत्र का हवाला देते हुए दुर्गेश पाठक ने बताया कि अपने घोषणापत्र के आठवें बिंदु में भी भाजपा ने वादा किया था कि सरकार बनने के बाद बहुत जल्द इन कूड़े के पहाड़ों का निस्तारण कर दिया जाएगा। परंतु आज लगभग साढ़े तीन साल बीत चुके हैं, 1 इंच भी कूड़े का पहाड़ इधर से उधर नहीं हुआ है।

एमसीडी में बैठी भाजपा पिछले 15 सालों से केवल झूठ का खेल खेल रही- दुर्गेश पाठक

भाजपा शासित नगर निगम के एक और झूठ का पर्दाफाश करते हुए उन्होंने कहा कि बीते दिनों 26 जुलाई 2020 को भाजपा शासित नगर निगम के मेयर साहब ने खुद भलस्वा स्थित कूड़े के पहाड़ का दौरा किया था और उन्होंने बताया था, कि लगभग 12 मीटर पहाड़ की ऊंचाई कम की जा चुकी है। बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि यहां भी भाजपा ने फिर एक बार दिल्ली और देश की जनता के सामने झूठ परोसा। जहांगीरपुरी क्षेत्र की निगम पार्षद पूनम जी द्वारा भलस्वा स्थित कूड़े के पहाड़ के संबंध में मांगी गई रिपोर्ट का हवाला देते हुए दुर्गेश पाठक ने बताया कि 30 अगस्त 2020 को पूनम जी ने निगम के अधिकारियों से मांग की थी कि बताया जाए कि इस कूड़े के पहाड़ के निस्तारण के लिए कितना खर्चा किया जाता है और अभी तक कितना कूड़े का पहाड़ का निस्तारण किया जा चुका है? बेहद ही चैंकाने वाले आंकड़े सामने आए। रिपोर्ट बताती है कि भाजपा शासित नगर निगम द्वारा प्रतिमाह 5 करोड़ रुपए इस कूड़े के पहाड़ के निस्तारण के लिए खर्च किया जाता है, परंतु अफसोस की बात यह है कि आज तक 1 इंच भी कूड़े का पहाड़ कम नहीं हुआ है। पिछले 15 सालों से केवल और केवल झूठ का खेल खेला जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के नेता जनता के सामने केवल झूठ बोल रहे हैं और प्रतिमाह 5 करोड रुपए केवल भलस्वा स्थित कूड़े के पहाड़ के निस्तारण के नाम पर भाजपा के लोग डकार जा रहे हैं।

दुर्गेश पाठक ने कहा कि अब दिल्ली की जनता भाजपा के इस झूठ और भ्रष्टाचार से बुरी तरह परेशान हो चुकी है और आने वाले निगम के चुनावों में दिल्ली की जनता भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को इन्हीं कूड़े के पहाड़ में दफन करेगी और नगर निगम से भाजपा की गंदी और भ्रष्ट राजनीति का सफाया करेगी।

देश-दुनिया के किसी भी शहर में खूबसूरत चीजें आपका स्वागत करती हैं, लेकिन दिल्ली में भाजपा के भ्रष्टाचार से खड़े पहाड़ स्वागत करते हैं- नितिन त्यागी

प्रेस वार्ता में मौजूद आम आदमी पार्टी के लक्ष्मी नगर से पूर्व विधायक नितिन त्यागी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि देश के किसी राज्य में या विदेश में किसी शहर में आप जाते हैं तो उस शहर की खूबसूरत चीजें आपका स्वागत करती हैं। परंतु जब आप दिल्ली में प्रवेश करते हो तो भाजपा के भ्रष्टाचार से खड़े हुए बड़े-बड़े कूड़े के पहाड़ आपका स्वागत करते हैं। यह कूड़े के पहाड़ भाजपा के भ्रष्टाचार और निकम्मेपन का प्रतीक बन चुके हैं। देश और दुनिया के जो शहर हैं वह दावा करते हैं कि हम बड़े-बड़े फ्लाईओवर बना रहे हैं, डैम बना रहे हैं, बड़ी- बड़ी बिल्डिंग बना रहे हैं, खूबसूरत पार्क बना रहे हैं, शहर को नए तरीके से डेवलप्ड कर रहे हैं, और दिल्ली में भाजपा शासित नगर निगम कहती है कि हम दिल्ली को कूड़े का ढेर बना रहे हैं, दिल्ली में कूड़े के बड़े बड़े पहाड़ बना रहे हैं। आज स्थिति यह है कि यह कूड़े के पहाड़ लैंड मार्क बन गए हैं। लोग मुलाकात के लिए कहते हैं कि भलस्वा के कूड़े के पहाड़ के सामने मिल जाना, गाजीपुर के कूड़े के ढेर के सामने मिल जाना। उन्होंने कहा कि कूड़े के पहाड़ से आसपास के क्षेत्र में स्थिति ऐसी हो गई है कि प्रति वर्ष स्थानीय लोगों के एयर कंडीशन के कॉपर से बने हुए क्वायल तक गल जाते हैं, तो इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस क्षेत्र में रहने वाले लोगों के फेफड़े किस प्रकार से गल रहे होंगे। भाजपा एक सोची-समझी रणनीति के तहत दिल्ली की जनता को बीमार करने की साजिश में लगी हुई है।

भाजपा के भ्रष्टाचार के कारण कूड़े के पहाड़ के आसपास रहने वाले लोगों की जान पर भी खतरा बना हुआ है- विकास गोयल

प्रेस वार्ता में मौजूद आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद एवं उत्तरी दिल्ली नगर निगम से नेता विपक्ष विकास गोयल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार जो भाजपा के नेता कर रहे हैं, वह तो एक मुद्दा है ही, परंतु उनके इस भ्रष्टाचार के कारण कूड़े के पहाड़ के आसपास रहने वाले लोगों की जान पर भी खतरा बना हुआ है। आप सभी को याद होगा कि कुछ साल पहले गाजीपुर कूड़े का पहाड़ खिसक जाने की वजह से कई लोगों की मृत्यु हो गई थी, इसी प्रकार से भलस्वा में स्थित कूड़े के पहाड़ के खिसक जाने की वजह से आसपास के लगभग 10 से 11 मकान ध्वस्त हो गए थे।
उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के बड़े हादसे होने की पूरी संभावना है। ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा के नेता किसी बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहे हैं। जब कभी इस प्रकार का हादसा होता है तो भाजपा जनता को बेवकूफ बनाने के लिए किसी छोटे-मोटे निगम के कर्मचारी पर सारी बात डाल कर उसे सस्पेंड कर देते हैं, जबकि सही मायने में जिम्मेदार तो भाजपा के वह नेता है जो निगम को चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ इस बात को कह रहा हूं कि दिल्ली की जनता ने भाजपा को नगर निगम में जो जिम्मेदारी दी थी, भाजपा अपनी सभी जिम्मेदारियों को निभाने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। नैतिकता के आधार पर भाजपा को नगर निगम से इस्तीफा दे देना चाहिए।

BJP scams Rs 5 crore per month in the name of disposal of garbage mountain in Bhalswa: Durgesh Pathak

These garbage mountains located on the borders of Delhi symbolize 15 years of corruption of BJP ruled Municipal Corporation: Durgesh Pathak

Its unfortunate that the people who enter Delhi from Haryana, Rajasthan and UP witness the big garbage mountains first: Durgesh Pathak

The people of Delhi will bury BJP’s politics in the garbage mountains in the coming elections: Durgesh Pathak

These garbage mountains, which have stood up due to corruption of BJP, have become the land mark of Delhi today: Nitin Tyagi

BJP-ruled Municipal Corporation is waiting for a major accident in Delhi: Vikas Goel

NEW DELHI, September 3, 2020

Senior Aam Aadmi Party leader and MCD-in charge Mr Durgesh Pathak on Thursday said that Bharatiya Janata Party has spent Rs 5 crore per month in the name of decreasing the height of Bhalswa landfill but not a single inch of the landfill has decreased. He also said that the BJP ruled MCDs are using Rs 5 crore per month in their corruption but the North MCD mayor lied to the people last month by saying that they have decreased the height of Bhalswa landfill by 12 ft. Mr Pathak said that BJP ruled MCDs have destroyed the beauty of Delhi by creating three huge landfills.

“In Delhi, the Bharatiya Janata Party ruled municipal corporations have destroyed the beauty of the city. If you enter the city from either Uttar Pradesh or Haryana or Rajasthan the first thing you will witness is the garbage mountains or the landfills which are proof of failures of the Bharatiya Janata Party-led MCD. The people of Delhi are really suffering due to these landfills. The citizens have raised repeated questions against these landfills, sometimes to the judiciary, sometimes to the municipal corporations and sometimes to the Bharatiya Janata Party leaders. Every time BJP leaders lie to the people. In 2018 Justice Mr Madan B Lokur and Justice Mr Deepak Gupta of Hon’ble Supreme Court asked Bharatiya Janata Party leaders why these landfills are not getting removed. But the Bharatiya Janata Party leaders lied to the Hon’ble Supreme Court. In anger, the Supreme Court also said that garbage should be dumped in front of the houses of the BJP leaders,” said Mr Pathak.

“In the 2017 manifesto of BJP on point no 8, the Bharatiya Janata Party claimed that after coming to the power of the municipal corporations of Delhi they will immediately remove the landfills but it did not happen. The most unfortunate is that on July 26 North MCD mayor visited the Bhalswa landfill and claimed that the Bharatiya Janata Party-led MCD has brought down the height of the landfill by 12 feet,” he said.

Mr Pathak said, “On 30th August a councillor from Jahangirpuri Ms Poonam asked for a report regarding the estimated cost to reduce the height of the Bhalswa landfill. The report shows that the Bharatiya Janata Party has spent Rs.5 crore per month to reduce the height of the Bhalaswa landfill. The report also shows that despite this huge spending the height of Bhalswa landfill has not come down even one inch. Which means that a month ago the mayor of North MCD lied to the people of Delhi. The Bharatiya Janata Party has made these mountains of garbage across Delhi in the last 15 years and they are repeatedly misleading the citizens about these landfills. The Bharatiya Janata Party claims that they will make Delhi like South Korean city Seoul but in reality, they have done nothing.”

He said, “Without doing any work just for one landfill the Bharatiya Janata Party is spending Rs.5 crore every month and the whole money is going into their corruption. The people of Delhi are really anxious about such corruption. But the people of Delhi will respond to this corruption of the Bharatiya Janata Party in the upcoming municipal elections by voting them out.”

Senior AAP leader and former MLA from Laxmi Nagar Nitin Tyagi said, “In India or across the world whenever we enter any city, that city welcomes the people with beautiful messages but unfortunately in Delhi the landfills made by the Bharatiya Janata Party welcome the people. In the last 15 years, the Bharatiya Janata Party has done nothing but created these huge garbage mountains. The people of Delhi who stay near these garbage mountains are suffering and various health issues are increasing among the people. If the Bharatiya Janata Party does not know what to do then they should immediately leave the municipal corporations of Delhi and the Delhi government will run the MCD.”

Leader of the opposition of AAP in the North MCD Mr Vikas Goel said, “You all know that two years back in the Ghazipur landfill a massive accident took place and some days back at Bhalswa landfill also an accident took place. More such accidents can take place due to the incompetence of the Bharatiya Janata Party and for any such accident, the BJP leaders should be responsible. Whenever such accidents take place the Bharatiya Janata Party leaders lie and some junior engineers get suspended. The Bharatiya Janata Party has no right to stay in the power of the municipal corporations of Delhi after such repeated failures.”

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

Leave a Comment