- भाजपा सरकार में बढ़ी महंगाई से घर चलाना मुश्किल, आप सरकार की योजनाएं लोगों को घर चलाने में कर रही सहयोग – मनीष सिसोदिया
- मुफ्त बिजली-पानी, बेहतर शिक्षा-चिकित्सा, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा जैसी सुविधाओं से लोगों को हो रही बचत – मनीष सिसोदिया
- पिछले 6 साल में भाजपा सरकार का देश की जनता को तोहफा, देश में महंगाई अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंची – मनीष सिसोदिया
नई दिल्ली, 14 जनवरी 2020
पिछले 6 साल में भाजपा सरकार की ओर से देश की जनता को महंगाई का तोहफा मिला है। महंगाई अब तक के सर्वोच्च स्तर पर है। जिससे लोगों को अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है। सब्जियों के दाम आसमान पर हैं। लोगों के घर का बजट बूरी तरह से बिगड़ गया है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार की नीतियों व मुफ्त बिजली-पानी, बेहतर शिक्षा-चिकित्सा, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा जैसी सुविधाओं से को लोगों को मासिक खर्च में बचत हो रही है। इससे उन्हें बेहत राहत है, लेकिन भाजपा नेताओं को यह भी पसंद नहीं आ रहा है। वह लगातार कह रहे हैं कि दिल्ली में सरकार बनते ही आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से शुरू सब्सिडी योजनाओं को तत्काल बंद कर दिया जाएगा। इस कारण मेरा कहना है कि दिल्ली में भाजपा को पड़ने वाला एक भी वोट बेहतर और फ्री सेवाओं के खिलाफ है। यह कहना है दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया का।
पार्टी कार्यालय पर एनएसओ द्वारा जारी किए गए महंगाई के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह आंकड़े देश की अर्थव्यवस्था एवं रोजगार के नजरिए से बेहद ही चौंकाने वाले आंकड़े हैं। उससे भी बड़ी चिंता की बात यह है कि आज एक आम आदमी को अपना घर चलाना बेहद मुश्किल हो गया है।
एक साल में सब्जी के दाम में लगभग 60% की बढ़ोतरी – मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने कहा कि एनएसओ द्वारा जारी किए गए आंकड़े बताते हैं, कि पिछले 6 साल के कार्यकाल में भाजपा की सरकार ने जो देश की जनता को तोहफा दिया है, वह यह है कि देश में महंगाई सबसे उच्च स्तर पर है। भाजपा जब से सत्ता में आई है केवल और केवल महंगाई बढ़ा रही है। उन्होंने कहा की पिछले 1 साल में महंगाई दर 2.1 प्रतिशत से बढ़कर 7.4 प्रतिशत पर पहुंच गया है। सब्जी के दाम पूरे देश में लगभग 60% बढ़ गए हैं।
जिस समय देश में भाजपा की सरकार की विफल नीतियों की वजह से लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, खुद सरकार के आँकड़े बता रहे हैं कि पिछले 6 साल से लगातार महंगाई बढ़ रही है, ऐसे समय में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार एक आम नागरिक को मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, बेहतर शिक्षा, बेहतर चिकित्सा, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराकर उनको घर चलाने में सहयोग कर रही है। यह बड़ा ही दुखद है, कि एक तरफ तो भाजपा की केंद्र सरकार गरीब आदमी पर महंगाई की मार डाल रही है और दूसरी तरफ दिल्ली सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त सुविधाओं का विरोध कर रही है। एक तरफ तो भाजपा सरकार दिल्ली और देश की गरीब जनता को महंगाई का जख्म दे रही है और दूसरी ओर दिल्ली सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त सुविधाओं का विरोध करके आम आदमी के जख्मों पर नमक लगाने का काम कर रही है। भाजपा के नेता कह रहे हैं कि दिल्ली की जनता को मुफ्त सुविधाएं देना गलत है।
भाजपा के एक बड़े नेता व सांसद प्रवेश वर्मा का बयान भाजपा की सरकार आई तो सभी मुफ्त योजनाएं होंगी बंद – मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुझे लगा था कि शायद भाजपा के नेता इस प्रकार का एक-आध जुमला छोड़ कर चुप हो जाएंगे। परंतु जिस प्रकार से कल फिर से भाजपा के एक बड़े नेता और सांसद प्रवेश वर्मा का बयान आया, कि भाजपा की सरकार आई तो दिल्ली की जनता को मिलने वाली सभी मुफ्त सुविधाओं, सभी मुफ्त योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा, यह बेहद ही दुखद और चौकाने वाली बात है। उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली की सरकार दिल्ली में रहने वाले गरीब लोगों को घर चलाने, अपने परिवार का पालन पोषण करने में सहयोग कर रही है, तो इससे भाजपा के लोगों को परेशानी क्यों है?
भाजपा को पड़ने वाला एक-एक वोट महंगाई को जाएगा – मनीष सिसोदिया
उन्होंने कहा कि मैं मीडिया के माध्यम से एक बार दोबारा दिल्ली की जनता को यह बताना चाहता हूं, कि भाजपा को पड़ने वाला एक-एक वोट महंगाई को जाएगा, महंगी बिजली को जाएगा, महंगी शिक्षा को जाएगा, महंगी स्वास्थ्य सेवाओं को जाएगा, महंगी बस सेवाओं को जाएगा। भाजपा को पड़ने वाला एक-एक वोट महंगाई को बढ़ाएगा और उसका सबूत एनएसओ द्वारा जारी किए गए यह आंकड़े हैं। महंगाई बढ़ाना भाजपा के गवर्नेंस मॉडल का हिस्सा है, भाजपा पूरे देश में महंगाई बढ़ा रही है।
महाराष्ट्र में दिल्ली के शिक्षा माँडल को अपनाने के सवाल के पर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह बहुत अच्छा और स्वागत योग्य कदम है। कई राज्यों ने दिल्ली के शिक्षा माँडल को अपनाया है। हमने पांच साल मेहनत कर दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को माँडल बनाया है। अन्य राज्य सरकारें हमारे सहयोग से उस पांच साल के अनुभव से सीखकर और बेहतर कर सकते हैं।
PRESS RELEASE
Voting for BJP means voting to end all free services being provided by AAP govt: Manish Sisodia
High inflation under BJP govt making it difficult for people to meet daily expenses, AAP govt’s policies helping people to run households: Manish Sisodia
AAP schemes of free education-health-electricity-transport, helping people to save: Manish Sisodia
BJP’s gift to people in the last 6 years is inflation at it’s highest: Manish Sisodia
New Delhi, 14 January 2020
Senior Aam Aadmi Party leader Mr Manish Sisodia on Tuesday launched a scathing attack on the Bharatiya Janata Party over the economic slowdown and highest rate of inflation, in the last 6 years. He said that mismanagement of the economy has made it difficult for people to run their households and it is only due to the relief provided to them by the AAP govt’s schemes , that they are able to live with dignity and save some money. Mr Sisodia also said that it is becoming increasingly clear with each passing day, that if the BJP comes to power in Delhi, they will stop all the free welfare schemes of the AAP govt and impose huge financial burdens on the people of Delhi. He also said that a vote for BJP will mean voting for an expensive Delhi.
BJP’s gift to people in the last 6 years is inflation at it’s highest: Manish Sisodia
“Just as we prepare for elections, some very worrying figures on inflation have been released by NSSO. They are worrying not just from the perpective of economic slowdown or unemployment , but most importantly, because it has become difficult for the common man to sustain even basic household expenses. This is BJP’s gift to people in the last 6 years, with data clearly showing that inflation is at it’s highest in 6 years. Prices have been constantly rising since the BJP has come to power, with Inflation increasing from 2.1% to 7.4%, in just one year and the prices of vegetables increasing by 60% across the nation in just one year. The abject failure of the BJP government in devising economic policy and their inability to contain inflation is breaking all records, especially in the last 1 year,” said Mr Sisodia.
He further said that even in the face of these troubling statistics, BJP leaders are busy making statements which are akin to applying salt to wounds. On the one hand, the Delhi Govt is sustaining people’s lives by subsidizing electricity, public transport, school fees and health services without which they would have found it difficult to survive and on the other hand, BJP has been proclaiming that all these facilities shouldn’t be given for free and that they are against subsidies.
Why does BJP have a problem with the Kejriwal government’s free welfare schemes: Manish Sisodia
“I had raised this matter in another Press Conference 2-3 days ago when I had reacted to statements by BJP leaders who labelled Delhi’s citizens as ‘Bikao’ and I thought they would now desist from any further statements. But their insensitivity continues unbridled. Yesterday, Mr Parvesh Sahib Singh Verma said that if the BJP comes to power in Delhi, they will stop all subsidies. Today, I want to ask the BJP- what exactly is their problem ? Kejriwal’s govt is helping people run their households and provide for their families with dignity and we have made it very clear that if AAP comes back to power, we will continue all these subsidies.I want to ask the BJP once more – what is their problem and why don’t they want the people of Delhi to experience some relief from the inflation inflicted by BJP and receive some return on the taxes they pay ? ,” said Mr Sisodia.
A vote for BJP will mean a vote for expensive electricity, education, health and public transport : Manish Sisodia
I am reinforcing this again, that BJP is a party that will make everything expensive once more. Every vote that goes to BJP, will be a vote towards making necessities expensive – expensive electricity, education, health, public transport and there is clear evidence of this in these NSSO figures, which amply demonstrate that BJP is responsible for rising inflation across India. It has now become a part of their politics, their governance model.”
Leave a Comment