Scrollup

भाजपा की भाषा बोल रहे हैं कपिल मिश्रा, आम आदमी पार्टी के ख़िलाफ़ चल रही है एक बड़ी साज़िश

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई प्रेस कॉंफ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘कपिल मिश्रा हू-ब-हू भारतीय जनता पार्टी की भाषा बोल रहे हैं। हमारी विदेश यात्राओं को लेकर एक झूठ कपिल मिश्रा ने मीडिया में आकर बोला और बीजेपी के नेता उस झूठ को सच साबित करने में लगे हुए हैं। हमारे उपर यह आरोप लगाया जा रहा है कि हमने विदेशों में जाकर देश के ख़िलाफ़ काम किया है जबकि सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है। मैं सिलसिलेवार इसकी जानकारी दे रहा हूं।

-व्यक्तिगत जानकारी दूं तो मैं देश को बताना चाहूंगा कि मैं उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर का रहने वाला हूं जहां मेरे पिताजी और माताजी अध्यापक रहे हैं और मैंने खुद माइनिंग में डिप्लोमा किया है। यूपी में समाजसेवा करने के लिए सामाजिक संस्था बनाई जिसके तहत ग़रीबों को कंबल बांटने से लेकर ग़रीब परिवारों के बच्चों को कपड़े और किताबें बांटने तक के समाजसेवा के काम किए हैं। अन्ना जी के आंदोलन में भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ने के लिए दिल्ली आया और आजतक यहां एक किराए के मकान में रहता हूं।‘

विदेशी दौरों की बात करूं तो सबसे पहले नेपाल में गया तो भूकंप पीड़ितों की सहायता करने के लिए जिसके गवाह के तौर पर कुछ पत्रकार साथी मौजूद हैं जो हमारे साथ उस त्रासदी में वहां अपनी ख़बर कवर करने गए थे। रुस में एक अपने परिचित की पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था जिसका टिकट भी हमारे उन्हीं परिचित ने कराके दिया था। कनाडा और अमेरिका में पार्टी के काम से गया था जिसकी एक-एक तस्वीर मौजूद है जिनको हम सार्वजनिक भी कर रहे हैं, अब इसमें मैंने कौन सा देशद्रोह का काम कर दिया? ये कपिल मिश्रा और भाजपा के लोग बताएं।

आज कपिल मिश्रा को ढाल बनाकर भारतीय जनता पार्टी हमारे ख़िलाफ़ एक षडयंत्र रच रही है और हमारी पार्टी की मान्यता तक रद्द कराने की कोशिश कर रही है। लेकिन मीडिया के माध्यम से यह कहना चाहेंगे यह देश भारतीय जनता पार्टी की बपौती नहीं है जो वो अपनी मनमर्ज़ी चलाएंगे। यहां किसी की तानाशाही नहीं चलने दी जाएगी। और जहां तक बात है देशभक्ति और देशद्रोही की तो हमें ऐसी भारतीय जनता पार्टी से देशभक्ति सीखने की ज़रुरत नहीं है जो शहीदों के ताबूत में घोटाला करते हों, जो व्यापम का घोटाला करते हों, जो कोल ब्लॉक का घोटाला करते हों, जो आईपीएल में हज़ारों करोड़ रुपए का घोटाला करते हों, जो स्विस बैंक में कालाधन जमा रखने वालों को दोस्त बनाकर अपने साथ बिठाते हों। हमें ऐसी भारतीय जनता पार्टी से देशभक्ति सीखने की ज़रूरत नहीं है।

भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ने के लिए ही आम आदमी पार्टी का जन्म हुआ था और हम लड़ते आए हैं और भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के लिए उसके ख़िलाफ़ लड़ते रहेंगे।

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

Leave a Comment