नई दिल्ली, 22 अप्रैल 2024
सीएम अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य की जांच के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा मेडिकल बोर्ड गठित किए जाने का आम आदमी पार्टी ने स्वागत किया है। ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की डायबिटीज पर नजर रखने के लिए एम्स को मेडिकल बोर्ड गठित करने का आदेश दिया है। इसका मतलब साफ है कि तिहाड़ जेल में एक भी डायबिटीज का विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं है। इस फैसले से भाजपा और केंद्र सरकार का झूठ एक बार फिर दिल्ली और देश की जनता के सामने आ गया है। भाजपा और केंद्र सरकार लगातार दावा कर रही थी कि तिहाड़ में डायबिटीज का डॉक्टर है और सीएम केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं। लेकिन आज यह साबित हो गया कि केजरीवाल सच बोल रहे थे कि जेल में डायबिटीज का विशेषज्ञ डॉक्टर नही है और मांगने पर उनको इंसुलिन नहीं दी जा रही है। वहीं, ‘‘आप’’ नेता आतिशी ने उम्मीद जताते हुए कहा कि मेडिकल बोर्ड आज ही अरविंद केजरीवाल का चेकअप करेगा और उनको इंसुलिन देने की शुरूआत कर देगा।
‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पिछले 22 दिनों से न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में हैं। वो काफी दिनों से अपना शुगर लेवल बढ़ने की बात कह रहे हैं और जेल के अंदर एक भी डायबिटीज का विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं है। मैं लगातार इंसुलिन की मांग कर रहा है, लेकिन मुझे इंसुलिन नहीं दी जा रही है। इसीलिए सीएम केजरीवाल ने कोर्ट से अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करने की मांग की। इस पर केंद्र सरकार और भाजपा द्वारा बार-बार कहा जा रहा है कि जेल में सभी रोगों विशेषज्ञ हैं। आज कोर्ट के फैसले से यह बात साफ हो गई है कि तिहाड़ जेल में डायबिटीज का कोई भी विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं है। कोर्ट ने कहा कि एम्स एक मेडिकल बोर्ड बनाए और उसमें डायबिटीज का विशेषज्ञ डॉक्टर हो, जो तय करे कि अरविंद केजरीवाल का क्या इलाज होना चाहिए और किस दवा की जरूरत होनी चाहिए। यह स्वागत योग्य फैसला है। इससे इस बात को साबित किया गया कि अरविंद केजरीवाल जो कह रहे थे, वो सच कह रहे थे।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल अपने निजी डॉक्टर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इसलिए बात करना चाहते थे कि उनको जो विशेषज्ञ राय किसी स्पेशियलिस्ट से मिलनी थी, वो राय उनके डॉक्टर से मिल जाती। केजरीवाल को विशेषज्ञ राय चाहे उनके डॉक्टर से मिले या एम्स के मेडिकल बोर्ड के विशेषज्ञ से मिले, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हमारी मांग केवल यह है कि राय देने वाला डॉक्टर डायबिटीज का विशेषज्ञ होना चाहिए। जो बार-बार कहा जा रहा था कि तिहाड़ में विशेषज्ञ डॉक्टर है और अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं, तो कोर्ट के फैसले से यह बात साबित हो गई कि तिहाड़ जेल में कोई विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं है। भाजपा और केंद्र सरकार विशेषज्ञ होने की बात पूरी तरह से झूठ बोल रहे थे।
उधर, आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि राउज एवेन्यू कोर्ट को फैसला इस बात को साबित करता है कि जब से सीएम अरविंद केजरीवाल न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में हैं, उनको सही मेडिकल देखरेख नहीं मिल रही है। 22 दिन के बाद आज राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा विशेषज्ञ डॉक्टरों का एक मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है। इस मेडिकल बोर्ड में डायबिटीज के विशेषज्ञ डॉक्टर होंगे, जो अरविंद केजरीवाल की गंभीर डायबिटीज स्थिति की देखरेख करेंगे।
उन्होंने कहा कि कोर्ट द्वारा मेडिकल बोर्ड गठित करने के आदेश से साफ जाहिर होता है कि पिछले 22 दिन से अरविंद केजरीवाल को जो मेडिकल देखरेख मिलनी चाहिए थी, वो उन्हें नहीं मिली रही है। हम उम्मीद करते हैं कि यह मेडिकल बोर्ड आज ही बैठेगा, अरविंद केजरीवाल का चेकअप करेगा और आज से ही अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन देने की शुरूआत होगी। क्योंकि पिछले 10 दिनों से अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल लगातार 300 से उपर पहुंचा हुआ है। अरविंद केजरीवाल लगातार इंसुलिन की मांग कर रहे हैं। क्योंकि 300 से उपर का शुगर लेवल केवल इंसुलिन के माध्यम से ही कंट्रोल हो सकता है