Scrollup

-भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष अपनी पार्टी को छोड़कर आम आदमी पार्टी में हुए शामिल।

नई दिल्ली 11 दिसंबर 2019

आम आदमी पार्टी परिवार के विस्तार का सिलसिला लगातार जारी है। आज दिल्ली मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता के माध्यम से भाजपा और कांग्रेस के दिल्ली इकाई के कई बड़े नेता अपनी-अपनी पार्टियों को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। शामिल होने वाले लोगों में मुख्य रूप से बृजेश कुमार शर्मा (पूर्व कांग्रेस नेता), शिखा त्रिवेदी (पूर्व निगम प्रत्याशी, सोनिया विहार, कांग्रेस), शिवकुमारी तिवारी (उपाध्यक्ष, महिला मोर्चा, दिल्ली भाजपा), सुभाष चंद्र मिश्रा (डेलीगेट, जिला कांग्रेस) हैं। सभी लोगों ने कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम आप वरिष्ठ नेता दिलीप पांडे एवं दुर्गेश पाठक की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मंत्री राजेंद्र पाल गौतम जी ने सभी लोगों को पार्टी की टोपी एवं पटका पहनाकर सभी का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम जी ने कहा कि आम आदमी पार्टी में सभी अच्छे लोगों का स्वागत है, और सकारात्मक सोच वाले सभी लोग लगातार पार्टी की और अग्रसर हैं। दिल्ली में पार्टी का कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 5 सालों में आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में जो भी विकास के कार्य किए हैं, वह अपने आप में एक इतिहास है और इन्हीं सभी कार्यों से प्रभावित होकर सभी पार्टियों के अच्छे विचार रखने वाले लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष शिवकुमारी तिवारी जी ने अपने विचार मीडिया के समक्ष रखते हुए कहा कि आज पूरे देश में जहां महिलाओं के प्रति संवेदनहीनता के उदाहरण सामने आ रहे हैं, जगह-जगह से महिला उत्पीड़न की घटना सुनने को मिल रही है, और केंद्र में बैठी भाजपा सरकार एवं राज्य सरकारें इन घटनाओं पर चुप बैठी हुई हैं, वहीं दिल्ली कि केजरीवाल सरकार एकमात्र ऐसी सरकार है जो महिला सुरक्षा हेतु विभिन्न कदम उठा रही है। आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम शुरू किया हुआ है, जिससे कि महिलाओं के प्रति होने वाली घटनाओं पर नजर रखी जा सके, मुजरिमों के मन में एक डर हो और इस तरह की घटनाओं पर काबू पाया जा सके। आज अरविंद केजरीवाल जी ने महिला शसक्तीकरण हेतु दिल्ली की सभी डीटीसी बसों में महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त कर दी है और महिलाओं की सुरक्षा हेतु सभी बसों में मार्शलों की नियुक्ति की है। यही सब कारण हैं जिनकी वजह से मैं आम आदमी पार्टी की ओर आकर्षित हुई और आम आदमी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया।

कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता बृजेश कुमार शर्मा ने कहा कि मेरे जीवन का एक लंबा काल कांग्रेस पार्टी की सेवा में गुजरा है। मैंने केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार देखी है और लगातार 15 साल दिल्ली में भी कांग्रेस की सरकार देखी है। परंतु पिछले 5 साल में अरविंद केजरीवाल जी की अगुवाई में दिल्ली सरकार ने जो विकास के कार्य दिल्ली में किए हैं, वह पिछले 70 साल में किसी भी राज्य की, किसी भी पार्टी की सरकार ने नहीं किया। 2015 से पहले दिल्ली के सरकारी स्कूलों की और अस्पतालों की क्या दशा थी, यह किसी से भी छुपा नहीं है। परंतु आज अरविंद केजरीवाल जी की अगुवाई में दिल्ली के सरकारी स्कूलों की और चिकित्सा व्यवस्था की जो कायापलट हुई है, उसकी चर्चा न केवल देश में अपितु विश्व भर से लोग दिल्ली आकर, यहां का शिक्षा मॉडल और चिकित्सा मॉडल देख रहे हैं। पहले हमारा देश विदेशों से सीखता था, परंतु आज अरविंद केजरीवाल जी ने ऐसा उदाहरण पेश किया है, कि विदेशों में कहा जाता है, कि अगर चिकित्सा व्यवस्था सही करनी है, शिक्षा व्यवस्था सही करनी है तो दिल्ली की केजरीवाल सरकार से सीखो।

PRESS RELEASE

Several prominent leaders from Delhi BJP and Congress join Aam Aadmi Party

– Vice President of BJP Women’s Wing also joins AAP

NEW DELHI

In a major development today, many prominent political leaders of Delhi BJP and Congress joined the Aam Aadmi Party today. All the leaders took membership of the party in the presence of Aam Aadmi Party’s senior leader and Cabinet Minister Rajendra Pal Gautam and senior leaders Dilip Pandey and Durgesh Pathak. For the last several weeks, various prominent leaders from other political parties are joining AAP. Significantly, Vice President of BJP Women’s Wing (Mahila Morcha) too quit her party and joined the AAP today.

Prominent leaders who have joined the Aam Aadmi Party today are: Brijesh Kumar Sharma (former Congress leader), Shikha Trivedi (former councillor, Sonia Vihar, Congress), Shivkumari Tiwari (Vice President, Mahila Morcha, Delhi BJP) and Subhash Chandra Mishra (Delegate, District Congress ).

“Aam Aadmi Party continues to expand in Delhi. On behalf of the Aam Aadmi Party and the volunteers, I cordially welcome these leaders to our family. All honest leaders and those dedicated to working for the welfare of aam-aadmi are welcome to join us. Delhi’s people are preparing to make Arvind Kejriwal the Chief Minister again given the historic and unprecedented efforts of Kejriwal govt in the last 5 years. These newly joined members will also be contributing their part for the same. Their efforts will ensure that Aam Aadmi Party will form government in Delhi,” said senior leader and Cabinet Minister Rajendra Pal Gautam.

Shivkumari Tiwari who was the Vice President, Mahila Morcha, Delhi BJP said, “Today the number of crimes against women across in India is increasing. Arvind Kejriwal-led AAP government is the only government which is working hard for the safety and security of women. Now Delhi has CCTV cameras all over installed by the AAP government for the security of women. The government has also made travels for women in buses free which is empowering many women. The government has put marshals in the buses for the safety of women and the new buses have CCTV cameras along with panic buttons. All of this is happening in Delhi only at a time when the Centre and all State govts have failed at providing any sense of security to the women of this country.”

Former Congress leader Brijesh Kumar Sharma said, “I am extremely fortunate to join a party that has done unprecedented development work in Delhi and its work is being applauded not just at the national level but at the international level too. Aam Aadmi Party is relentlessly working towards the causes that matter to the common man. My inspiration behind joining this party is Arvind Kejriwal’s pro-people policies and I promise to work towards strengthening the party and looking after the welfare of people of Delhi.”

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

Leave a Comment