– सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार सुबह दस बजे पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ घर में साफ पानी को बदला
नई दिल्ली : डेंगू के खिलाफ महाअभियान के सातवें रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दस हफ्ते-दस बजे-दस मिनट अभियान के तहत पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ घर में साफ पानी की जांच की। दोनों ने मिलकर घर में जमा साफ पानी को बदला। जिसके बाद सीएम ने ट्वीट कर लोगों से अपील की कि तीन सप्ताह और बचें हैं। इन तीन रविवार को घर में साफ पानी की जांच कर परिवार को डेंगू के खतरे से पूरी तरह मुक्त करें।
मुख्यमंत्री की अपील पर भारी संख्या में लोग भी डेंगू के खिलाफ अभियान में शामिल हुए। पिछले दिनों पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी इस अभियान को सपोर्ट किया था। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस अभियान से जुड़ने की अपील की थी। मुख्यमंत्री के प्रयासों के कारण डेंगू के मामले में आश्चर्यजनक कमी आई है। दिल्ली नगर निकायों के एंटी मलेरिया मुख्यालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते डेंगू के सिर्फ 74 ताजा मामले ही सामने आए हैं। इस साल अक्टूबर के पहले सप्ताह तक यह आंकड़ा 356 तक ही पहुंचा है। 2018 में इस समय तक करीब 650 मामले सामने आ चुके थें।
उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्विटर पर अपने घर की चेकिंग करते फोटो शेयर किए और लिखा, आज सुबह फिर से10Hafte10Baje10Minute, हर रविवार डेंगू पर वार.. अब तो घर में रुके साफ़ पानी को कहीं ठिकाना ही नहीं बचता।
दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय और राजेन्द्र पाल गौतम ने भी अपनी फोटो, वीडियो ट्विटर पर शेयर की। गोपाल राय ने लिखा, डेंगू पर वार लगातार सातवें सप्ताह भी जारी है। धीरे- धीरे पूरी दिल्ली इस अभियान से जुड़ रही है और डेंगू मुक्त हो रही है, आप भी ड़ेंगू मुक्त महाअभियान से जुड़े और दिल्ली को डेंगू मुक्त बनाने में सहयोग करें। गौतम ने चैंपियन अभियान का जिक्र करते हुए कहा, जारी है #10hafte10baje10minute
अपने दस दोस्तों को कॉल कीजिए और डेंगू महाअभियान के प्रति जागरूक कीजिए।
दिल्ली के कई विधायकों ने, आम लोगों ने भी सोशल मीडिया पर चेकिंग करते हुए अपनी फोटो शेयर की और कहा, डेंगू हारेगा, दिल्ली जीतेगी!
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से डाक्टरों ने आशंका जताई थी कि इस साल डेंगू के मच्छर ज्यादा पांव पसार सकते हैं। इसी कारण इस साल यह महाभियान प्रारंभ किया गया है। जिसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने घर-घर जाकर साफ पानी की जांच के लिए लोगों को प्रेरित किए। इसी का नतीजा है कि डेंगू के मामले में बेहद कमी आई है।
मैंने और सुनीता ने मिलकर आज अपने घर में इकट्ठा साफ पानी को बदला। बस 3 और रविवार चेकिंग करनी है और जैसे अभी तक आपका परिवार डेंगू से सुरक्षित रहा है, वैसे आगे भी रहेगा। – अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री दिल्ली
Inspect your homes for 3 more weeks, protect your family from Dengue – Arvind Kejriwal
– CM Arvind Kejriwal and wife Sunita Kejriwal replaced stagnant clean water in their home on Sunday
New Delhi: On the seventh Sunday of the 10 Hafte 10 Baje 10 Minute campaign against Dengue, Chief Minister Arvind Kejriwal and his wife Sunita Kejriwal inspected their home for clean water to prevent breeding of Dengue mosquitoes. The chief minister tweeted a video of the inspection and appealed to people to inspect their homes for three more Sundays. He said that Delhi’s families can continue to be protected from Dengue for the rest of the season if they inspect their homes until mid November.
On the appeal of the Chief Minister, a large number of people have joined the campaign against Dengue. Recently, former cricketer Virender Sehwag also supported this campaign. The chief minister’s campaign has led to a dramatic reduction in the number of Dengue cases in Delhi. Only 74 fresh cases of dengue were reported last week. By the first week of October this year, the figure had only reached 356. By this time in 2018, there were around 650 cases.
Deputy Chief Minister Manish Sisodia also shared a photo of his home inspection on Twitter and wrote, “10 Hafte10Baje10Minute again this morning, and every Sunday for the fight against Dengue. Now there is no spot left for mosquitoes to breed.”
Delhi government cabinet ministers Gopal Rai and Rajendra Pal Gautam also shared their photos, videos on Twitter. Gopal Rai wrote, “The war on Dengue continues for the seventh consecutive week. All of Delhi is joining this campaign and making Delhi Dengue-free. You should also join the campaign and help in making Delhi Dengue-free.” Referring to the Champions campaign, Gautam said, “#10hafte10baje10minute, call your ten friends and make them aware of the fight against Dengue.”
Many MLAs of Delhi also shared their photos on social media and said, “Dengue will lose, Delhi will win!”
Doctors and experts had warned Chief Minister Arvind Kejriwal that the number of Dengue cases might spike this year. This is why he launched the 10 Hafte 10 Baje 10 Minute campaign against Dengue that has shown tremendous results.
Leave a Comment