AAP उम्मीदवार रामचंद्र 24 हज़ार वोट के अंतर से जीते, बीजेपी दूसरे और कांग्रेस तीसरे नम्बर पर रही
बवाना उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड जीत हांसिल की है, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रामचंद्र ने बीजेपी उम्मीदवार वेदप्रकाश को 24,052 वोट के भारी अंतर से पटखनी दी। कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार यहां तीसरे स्थान पर रहे और बवाना की जनता ने बीजेपी-कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया और आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में अपना भरोसा जताया।
बवाना उपचुनाव में जीत हांसिल करने वाले आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रामचंद्र को बवाना की जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ जिसमें उनको 59,886 वोट और 45.39 प्रतिशत का वोट शेयर प्राप्त हुआ। दूसरे नम्बर पर रहे बीजेपी उम्मीदवार वेदप्रकाश को 35,834 वोट और 27.16 प्रतिशत वोट शेयर प्राप्त हुआ और वहीं तीसरे नम्बर पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार को 31,919 वोट और 24.19 प्रतिशत वोट शेयर प्राप्त हुआ।
बवाना उपचुनाव में इलाक़े की जनता ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार के काम पर मुहर लगाई और यह संदेश दिया कि जो काम करेगा तो जनता का वोट उसी को मिलेगी। आपको बता दें कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले 2 साल में दिल्ली की जनता के लिए ढेरों काम किए हैं जिनमें शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक में एतिहासिक बदलाव लाकर दिल्ली की जनता का दिल जीता है। दिल्ली के ग्रामीण इलाक़े के लिए भी केजरीवाल सरकार ने बेहतरीन काम किया है जिसमें ख़राब फ़सर का पूरे देश में सबसे ज्यादा मुआवज़ा और 74/4 जैसे मसले प्रमुख रहे।
बवाना उपचुनाव में जनता ने अपनी वोट की ताक़त से यह दिखा दिया कि जो जनता के लिए काम करेगा जनता उसे ही वोट देगी और सर-आंखों पर बिठाएगी। आपको बता दें कि बवाना में भी दिल्ली सरकार ने कई सारे विकास कार्य किए हैं और जिसे बवाना की जनता ने बखूबी समझा भी है और उसे महत्वता भी दी है।
जनता ने बीजेपी की नफ़रत की राजनीति का जवाब उसके उम्मीदवार वेदप्रकाश को नकार कर दिया है। बवाना की जनता ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को एक बार फिर से नकार कर यह साबित कर दिया है कि दिल्ली की जनता कांग्रेस पार्टी में कोई रुचि नहीं रखती और कांग्रेस पर जनता को अब भरोसा बिल्कुल नहीं है।
7 Comments