दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया और उनकी रिहाई की मांग की। ‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली सहित पूरे देश के लोगों में भारी आक्रोश है। मोदी सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर फर्जी मुकदमों में हमारे नेताओं को जेल में डाल रही है। राष्ट्र विरोधी ताकतें को लगता है कि इससे ‘‘आप’’ खत्म हो जाएगी, लेकिन जनता की दुआएं हमारे साथ है। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान “आप” के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा कि पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली सहित पूरे देश के लोगों में भारी आक्रोश है। पूरे देश में प्रधानमंत्री और भाजपा की सरकार भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही है, जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर फर्जी मुकदमें में आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार कर रही है और ‘‘आप’’ को खत्म करने का षड्यंत्र रच रही है। उन्होंने कहा कि बुधवार को कोर्ट में मनीष सिसोदिया के पेशी थी। जिसको लेकर पूरे दिल्ली में हजारों लोग इकट्ठा होकर उनकी रिहाई की मांग किए। सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली की सरकार जनहित के सभी काम कर रही है लेकिन सरकार में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के नहीं होने से दिल्ली की जनता परेशान है।
‘‘आप’’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल और सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं, क्योंकि सारी राष्ट्र विरोधी शक्तियां आम आदमी पार्टी को रोकने में लगी है। उन्हें लगता है कि हमारी पार्टी के नेताओं को जेल में डालने से आम आदमी पार्टी खत्म हो जाएगी, लेकिन जनता की दुआएं और उनका समर्थन आम आदमी पार्टी के साथ है और राष्ट्रीय पार्टी बनकर उनका जवाब दे रही है। इस आंदोलन के दौरान हमारे उपर बहुत सारी मुसीबतें आई। उस दौरान भी अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था। हमने उस दौरान भी लाठियां खाई और आगे भी समाज को बेहतर बनाने के लिए लाठियां खाने को तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और भाजपा की केंद्र सरकार षड़यंत्र के तहत सीबीआई-ईडी का दुरुपयोग कर दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को बदनाम करना चाहते हैं। हम कहना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री अगर लोकतंत्र को खत्म करने पर अड़े हुए हैं तो हम लोकतंत्र को बचाने के लिए अड़े हुए हैं। हमारी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया के जेल में जितने दिन बढ़ रहे हैं, वो उतना ही दिल्ली और देशवासियों के दिलों में घर बनाते जा रहे हैं। ये सोचते थे कि जेल में डाल कर आपको लोगों से दूर कर देंगे। लेकिन हर रोज मनीष सिसोदिया के प्रति दिल्ली और देशवासियों के दिलों में जगह बन रही है। पूरी दिल्ली से 10 लाख से ज्यादा लोगों ने आवाज उठाई है कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तार गलत है और उनको रिहा किया जाए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को ‘रिहा करो’ और मोदी जी की तनाशाही नहीं चलेगी आदि के जमकर नारे लगाए।