यह भाजपा की प्रदूषित मानसिकता को दर्शाता है कि प्रदूषण जैसे संवेदनशील मसले पर भी भाजपा राजनीति कर रही है: संजय सिंह
नई दिल्ली, 28 अक्टूबर 2019
सोमवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर हुई प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि यह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है की जहां एक तरफ पूरी दिल्ली की जनता एकजुट होकर दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को समाप्त करने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार के साथ संघर्ष कर रही है, वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी इतने संवेदनशील मुद्दे पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही।
जहां एक तरफ देश के सभी राज्यों में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा था, वहीं दिल्ली सरकार के प्रयासों से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 25% तक कम हुआ, जिसकी सराहना पूरे देश में हुई। तत्पश्चात दिल्ली के नजदीकी राज्यों जैसे हरियाणा पंजाब और उत्तर प्रदेश में पराली जलाई गई जिसके कारण प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से बढ़ा। बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए दिल्ली सरकार विभिन्न प्रकार के उपाय कर रही है। इसी कड़ी के तहत दिल्ली सरकार ने इस बार दिल्ली में दिवाली पर पटाखे ना जला कर लेजर शो के माध्यम से एक सामूहिक दिवाली उत्सव का आयोजन किया और दिल्ली की जनता को प्रदूषण से लड़ने में सहायक करने की अपील करी।
संजय सिंह ने कहा कि यह बड़े ही शर्म की बात है कि जहां छोटे-छोटे बच्चों ने पटाखे न जलाकर अपने माता-पिता के साथ लेजर शो में शामिल होकर दिवाली उत्सव मनाया, वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे जलाकर ट्वीट करके लोगों को प्रदूषण फैलाने के लिए उकसाया। यह कृत्य भाजपा की प्रदूषित मानसिकता को दर्शाता है। भाजपा प्रदूषण जैसे संवेदनशील मसले पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही।
मीडिया के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से प्रश्न पूछते हुए संजय सिंह ने कहा कि अगर दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा तो क्या भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बच्चों और परिवार वालों को उसका नुकसान नहीं होगा? भाजपा के नेताओं को शर्म आनी चाहिए कि इतने संवेदनशील मुद्दे पर जब पूरी दिल्ली की जनता एकजुट होकर खड़ी हुई है, ऐसे समय में भाजपा के नेता केवल राजनीतिक लाभ उठाने के लिए दिल्ली की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
BJP is doing politics over sensitive issues like pollution, it shows their poor mindset: Sanjay Singh
New Delhi, 28 October 2019
Aam Aadmi Party on Monday slammed the BJP leaders over doing politics on the issue of pollution. “It is unfortunate that at one side the AAP government and the people of Delhi are working together and on the other hand the BJP leaders are doing politics over a sensitive issue like pollution. This shows their poor mindset,” said Rajya Sabha MP and senior AAP leader Mr Sanjay Singh.
He said that while pollution was continuously increasing in all the states of the country, the efforts of the Delhi government reduced the pollution level in Delhi by 25%, which was appreciated across the country. “But the stubble burning in the neighbouring states of Delhi like Haryana, Punjab and Uttar Pradesh, caused a spike in the pollution. The Government of Delhi is taking various measures to control the rising pollution. To combat the air pollution due to firecrackers the Delhi government organized a community Diwali festival this time through a laser show and thousands of Delhiites participated in this show,” said Mr Singh.
He further added that it is shameful that when small children did not burn firecrackers and participated in the laser show with their parents to celebrate Diwali then the leaders of the Bharatiya Janata Party burnt firecrackers and asked people to the same. “This action reflects the poor mentality of the BJP. I want to ask the BJP leader that if the pollution level in Delhi increases, will their children and families not be harmed? The BJP leaders should be ashamed that when the people of entire Delhi stood united on such a sensitive issue, then they are violating the norms and promoting the burning of firecrackers,” said Mr Singh.
Leave a Comment