Scrollup

भाजपा का प्रदर्शन प्रायोजित तरीके से मेरे घर पर हमला करने की साजिश थी – संजय सिंह

पूर्वांचल के लोगों को नुकसान पहुंचाने की भाजपा की कोशिश को कभी आम आदमी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी – संजय सिंह

नई दिल्ली –

भारतीय जनता पार्टी द्वारा किराये पर लाये गए लोगों से घर पर प्रदर्शन कराने पर राज्यसभा सदस्य व आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस की भांति भाजपा भी दिल्ली से समाप्त होने वाली है। दिल्ली में भाजपा के पास चुनाव लड़ने के लिए कोई मुद्दा बचा है। मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा के नेता आपस में ही लड़ रहे हैं। ऐसे में बेवजह मेरे घर के सामने प्रदर्शन करना इस बात को साबित करता है कि भाजपा दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर चुकी है।

संजय सिंह ने कहा कि जिस तरह से देश के कोने कोने में भाजपा के द्वारा पूर्वांचलियों को, यूपी और बिहार के लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया, जिस तरह से महाराष्ट्र में, गुजरात में यूपी और बिहार के लोगों को पीटा गया, पश्चिम बंगाल से यूपी और बिहार के लोगों को बाहर निकालने के लिए साजिश रची गई, यह भाजपा कि पूर्वांचल विरोधी मानसिकता को बेनकाब करता है। आज भाजपा पूर्वांचलियों के प्रति झूठा दर्द दिखा रही है और किराए पर लोग लाकर झूठे प्रदर्शन का नाटक कर रही है।

उन्होंने कहा कि आज भाजपा के दिल्ली प्रदेश इकाई के लोग मेरे घर के बाहर पूर्वांचलियों के प्रति झूठा दर्द दिखाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। परंतु जब इसी दिल्ली की सड़कों पर भाजपा के एक सांसद और उसके गुंडों ने भाजपा के ही पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, छठ घाट को तोड़ा, पूर्वांचलियों को दिल्ली में छठ पूजा मनाने से रोका, उस समय भाजपा के इन लोगों का पूर्वांचल के प्रति जो दर्द है, वह कहां चला गया था। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी जी, जो कि खुद पूर्वांचल से आते हैं, उनके मुंह से पूर्वांचलियों के समर्थन में एक शब्द नहीं निकला, उल्टा इस मामले पर मनोज तिवारी लीपापोती करके मामले को दबाने की कोशिश में लगे हुए थे।

संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा पूर्वांचलियों के साथ खड़ी रही है। पूर्वांचलियों के हक के लिए हमेशा आवाज उठाती रही है, और अगर दिल्ली में किसी भी पूर्वांचली भाई को भाजपा ने नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो आम आदमी पार्टी इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

संजय सिंह ने कहा कि यह भाजपा का प्रोटेस्ट नहीं बल्कि एक प्रायोजित तरीके से मेरे घर पर हमला करने की साजिश रची गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा के इस हमले के खिलाफ उनकी माता जी ने दिल्ली पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है और षड्यंत्रकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की मांग की है।

BJP is an anti-Purvanchali party: Sanjay Singh

– BJP’s demonstration was pre-planned to attack my house – Sanjay Singh

– AAP will never tolerate BJP’s attempt to harm the people of Purvanchal – Sanjay Singh

NEW DELHI

The Aam Aadmi Party on Friday severely condemned the attack at senior leader and Rajya Sabha MP Mr Sanjay Singh’s House by the supporters of BJP in the name of demonstration.

“Today Delhi BJP hired paid protestors and planned an attack at my house in the demonstration. In Delhi, the BJP has no issue left to fight this upcoming election, therefore, they are taking such desperate steps. I think the BJP has accepted their defeat. The BJP leaders are fighting with each other to be the CM face of Delhi and we are confident that in the coming election the BJP will get zero seats in Delhi just like the Congress,” said Mr Singh.

He said that the BJP has forced the Purvanchalis out of Gujarat and Maharashtra after hearing and harassing them. In West Bengal, BJP is conspiring to throw people of UP and Bihar outside the state. All this shows that the BJP has always been an anti-Purvanchali party. The AAP will not allow such anti-Purvanchali activity of the BJP In Delhi.

He said that by organising such demonstrations with hired protestors and with the goal of destruction shows that the BJP is just showing false empathy towards the Purvanchalis. “In South Delhi when in the presence of BJP MP, BJP goons had beaten their own Purvanchal Cell President, broke Chath ghats and obstructed Purvanchalis from holding Chath puja, then not a single leader came out in protest and today they are just pretending to be concerned about the people of Purvanchal,” said Mr Singh. He said that when the above incidents took place, not a word was uttered by BJP State President, Manoj Tiwari, who himself is from Purvanchal. This shows how much he really cares for Purvanchalis.

He warned the BJP by saying that the AAP will not allow any harm to the Purvanchalis. “AAP has always worked for the welfare of the Purvanchalis and in no circumstance will we allow the BJP to harm them,” said Mr Singh.

He said that the attack at his house was pre-planned and orchestrated by the BJP and his mother has already registered a complaint against the attack at the house. He demanded strict action by the Delhi police against the people who attacked his house.

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

Leave a Comment