Scrollup

-जनता दल यूनाइटेड के बड़े नेता एवं महासचिव नरेंद्र सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर 2019

भिन्न-भिन्न पार्टियों एवं दलों के नेताओं का आम आदमी पार्टी में जुड़ने का सिलसिला जारी, कांग्रेस भाजपा के बाद जनता दल यूनाइटेड पार्टी के नेता एवं प्रधान महासचिव नरेंद्र सिंह जी आम आदमी पार्टी में शामिल, समस्त समर्थकों के साथ बने आम आदमी पार्टी का हिस्सा।

संजय सिंह ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया पिछले कई दिनों से आम आदमी पार्टी दिल्ली के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में “आपन पूर्वांचल” कार्यक्रम चला रही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से आम आदमी पार्टी पूर्वांचल से संबंध रखने वाले लोगों से जनसंवाद का काम कर रही है। इस संबंध में कई विधानसभाओं में बड़ी बड़ी सभाओं का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्वांचल के लोगों का भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ तो भाजपा शासित राज्य चाहे वह महाराष्ट्र हो, गुजरात हो या आसाम हो, में पूर्वांचल के लोगों को अपमानित करके भगाया जाता है, यूपी बिहार वाले लोगों के साथ मारपीट की जाती है। वहीं दूसरी ओर केजरीवाल जी की नीतियां पूर्वांचल यों के हक में हैं। दिल्ली में मुख्यमंत्री केजरीवाल जी ने छठ पूजा के लिए हजारों छठ घाट का निर्माण करवाया, आम आदमी पार्टी में 13 विधायक पूर्वांचल से संबंध रखने वाले लोग हैं, मैथिली भाषा को उन्होंने दिल्ली के स्कूलों में पढ़ाए जाने वाले कोर्स में शामिल किया, साथ ही साथ दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री पूर्वांचल से संबंध रखने वाले व्यक्ति को बनाया, दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले पूर्वांचलियों की सुविधाओं के लिए कालोनियों में सड़क निर्माण, नालियों के निर्माण, सीवर निर्माण, घर के अंदर पानी की पाइप लाइन के द्वारा पीने के मीठे पानी की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था आदि हज़ारो करोड़ रुपए के विकास के काम करवाए।

संजय सिंह ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा पूर्वांचलियों के हित में किए गए कार्यों से प्रभावित होकर, पूर्वांचल से संबंध रखने वाले बहुत सारे नेता गण आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज पूर्वांचल से संबंध रखने वाले और जनता दल यूनाइटेड पार्टी के एक दिग्गज नेता श्री नरेंद्र सिंह जी अपने तमाम समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। नरेंद्र सिंह जी जनता दल यूनाइटेड में प्रधान महासचिव के पद पर आसीन थे। अपने राजनीतिक जीवन में भिन्न-भिन्न पदों पर रहकर लगातार जनता की सेवा करते रहे हैं।

संजय सिंह ने सभी लोगों को आम आदमी पार्टी की टोपी एवं पटका पहनाकर सभी का पार्टी में स्वागत किया।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री नरेंद्र सिंह जी ने कहा कि आम आदमी पार्टी में जुड़ने का एकमात्र कारण है केजरीवाल सरकार की जनहितकारी योजनाएं। उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन अरविंद केजरीवाल जी कोई ना कोई ऐसी नीतियां, ऐसी योजनाएं जनता के समक्ष ला रहे हैं, जिससे की दिल्ली में रहने वाले गरीब लोगों का जीवन स्तर दिन प्रतिदिन बेहतर होता जा रहा है। आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था इतनी बेहतर हो गई है कि विदेशों से लोग अध्ययन करने आते हैं कि किस तरह से शिक्षा व्यवस्था को सुधारा जा सकता है। आज दिल्ली के गरीब बच्चों को वह शिक्षा मिल रही है जो प्राइवेट स्कूलों में 15-20 हज़ार रुपए प्रतिमाह फीस देकर प्राप्त की जाती थी।

आज दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी बेहतर हो गई है कि देश के किसी भी कोने से कोई भी व्यक्ति आकर दिल्ली में अपना मुफ्त इलाज करा सकता है। दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में आज सभी प्रकार के इलाज और दवाइयां मुफ्त में मुहैया कराई जाती हैं।

नरेंद्र सिंह जी ने कहा कि भाजपा के पास ना तो कोई नीतियां हैं, ना कोई चुनावी मुद्दा है, इसीलिए वह उल जलूल बातें करके जनता को भड़काने का काम करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी ने बड़े सम्मान पूर्वक कहा था कि पूर्वांचल के हमारे भाई दिल्ली आते हैं और लाखों रुपए का इलाज मुफ्त करा कर, स्वस्थ होकर सकुशल अपने घर जाते हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सीधे-साधे बयान को तो मनोज तिवारी जी तोड़ मरोड़ कर जनता के सामने प्रस्तुत करते हैं, परंतु जब इन्हीं की पार्टी के एक सांसद रमेश बिधूड़ी और उनके साथियों ने भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष को भरी सभा में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था, उस समय मनोज तिवारी जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकला, उस समय पूर्वांचल के प्रति मनोज तिवारी जी का दर्द नहीं छलका।

नरेंद्र सिंह जी ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल जी और आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली की गरीब जनता के लिए और पूर्वांचल के भाइयों के लिए जो लाभकारी योजनाएं बनाई गई हैं, उनको घर-घर तक पहुंचाने का काम करूंगा। दिल्ली में रहने वाले अपने गरीब पूर्वांचली भाइयों की समस्याएं दिल्ली सरकार तक पहुंचाने का काम करूंगा और सरकार द्वारा सुझाए समाधानों को जनता तक पहुंचाने का काम करूंगा।

Senior Purvanchali leader & General Secretary of JD(U), Mr Narendra Singh joins AAP

NEW DELHI

Addressing a press Conference senior AAP leader and Rajya Sabha MP Mr Sanjay Singh on Monday announced that senior Purvanchali leader Mr Narendra Singh who was General Secretary of Janta Dal (United) along with many other members joined the AAP. “Many people are getting inspired by the development works of AAP government and many senior Purvanchali leaders are joining the AAP. Today, senior Janta Dal-United leader Mr Narendra Singh who was party’s General Secretary is joining the AAP along with many other senior leaders,” said Mr Singh.

He explained that the Aam Aadmi Party is doing a large scale campaign named Apan Purvanchal. “Here we are interacting with people from Purvanchal present at various constituencies. Till now we have received a very positive response from the people. At one side when the AAP is reaching out to the people of Purvanchal then on the other side at the BJP led states like Gujarat, Maharashtra or Assam the BJP is torturing the people of Purvanchal and throwing them out the states,” said Mr Singh.

He added that the Delhi government under Chief Minister Mr Avrind Kejriwal has formed 1000 chhat ghats for the Purvanchalis, gave recognition to the Maithili language, gave 13 MLAs who are from Purvanchal and also the AAP Delhi convener who is also a cabinet minister is from Purvanchal.

Describing the reason for joining the AAP Mr Rajnedra Singh said, “Delhi CM Mr Arvind Kejriwal is working for the development of this state relentlessly. Deputy CM Mr Manish Sisodia has done a remarkable job in the education system which has changed the education model of the government schools and now the whole world is talking about this model.”

He also said that the Delhi government has also done a remarkable job in the health sector and people here are getting free treatment. “Delhi CM Mr Kejriwal earlier describes how people from other states also come here and get the benefit but the BJP mislead the people over his comment. The BJP has no issue, therefore, they are raising such issues to mislead the people. When a BJP MP beaten up BJP’s own Purvanchal Wing president then Mr Manoj Tiwari who is the Delhi BJP chief and an MP was silent.”

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

Leave a Comment