‘आप’ विधायक दुर्गेश पाठक के नेतृत्व में राजेंद्र नगर विधानसभा में एक और मोहल्ला क्लीनिक बनाने का काम शुरू हो गया है। दुर्गेश पाठक ने कहा कि ओल्ड राजेंद्र नगर और न्यू राजेंद्र नगर के निवासियों के लिए शंकर रोड पर नए मोहल्ला क्लीनिक का निर्माण शुरू हो गया है। पिछले चार महीनों में राजेंद्र नगर में बनने वाला यह चौथा मोहल्ला क्लीनिक है। निवासी जल्द ही यहां मुफ्त इलाज करा सकेंगे। जनता से किए वादे के अनुसार राजेंद्र नगर में अभी और मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे, जिनका निर्माण जल्द शुरू होगा। उन्होंने कहा कि यह सब दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के बिना बिलकुल संभव नहीं था। मैं उनका दिल से धन्यवाद करता हूं।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता, एमसीडी प्रभारी एवं राजेंद्र नगर के विधायक दुर्गेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि आम आदमी पार्टी ने हमेशा ही स्वास्थ्य और शिक्षा को सबसे ज्यादा महत्व दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने पर लगातार काम किया जाता है। इसी के तहत दिल्ली में आए दिन नए अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिकों का उद्घाटन होता है। इस कड़ी में ओल्ड राजेंद्र नगर और न्यू राजेंद्र नगर के निवासियों के लिए शंकर रोड पर एक और मोहल्ला क्लीनिक का निर्माण शुरू हो गया है।
उन्होंने कहा कि पिछले चार महीनों में राजेंद्र नगर में तीन मोहल्ला क्लीनिक बनकर तैयार हो चुके हैं। अब यह चौथा मोहल्ला क्लीनिक भी जल्द बनकर तैयार हो जाएगा। ओल्ड राजेंद्र नगर और न्यू राजेंद्र नगर के निवासी जल्द ही यहां मुफ्त इलाज करा सकेंगे। जब राजेंद्र नगर की जनता ने मुझे अपना विधायक चुना था, मैंने बड़े स्तर पर मोहल्ला क्लीनिक बनवाने का वादा किया था, जिसपर लगातार काम जारी है। राजेंद्र नगर निवासियों के लिए अभी और मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे, जिनका निर्माण जल्द शुरू होगा। यह सब दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के बिना बिलकुल संभव नहीं था। इसके लिए मैं उनका दिल से धन्यवाद करता हूं।