- निर्भया के दोषियों को दया याचिका को दिल्ली सरकार ने मात्र कुछ ही घंटों में खारिज कर दिया – संजय सिंह
- झूठे बयान के लिए प्रकाश जावड़ेकर जी और भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए – संजय सिंह
नई दिल्ली, 16 जनवरी 2020
निर्भया के दोषियों को दया याचिका को दिल्ली सरकार ने मात्र कुछ ही घंटों में खारिज कर दिया। पूरी दिल्ली और देश जानता है कि दिल्ली की कानून व्यवस्था एवं दिल्ली की पुलिस पूरी तरह से भाजपा के हाथों में है, केंद्र में आसीन भारतीय जनता पार्टी की सरकार के हाथ में है। निर्भया के दोषियों की फांसी में जो भी विलंब हो रहा है, उसके लिए सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदार है। यह कहना है आम आदमी पार्टी के दिल्ली चुनाव प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह का।
पार्टी कार्यायल पर मीडिया को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा निर्भया मामले के दोषियों की फांसी में देरी को लेकर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर लगाए आरोप बेबुनियाद है। संजय सिंह ने कहा कि इससे ज्यादा हास्यास्पद, इससे ज्यादा बेशर्मी भरा, इससे ज्यादा गैरजिम्मेदाराना और इससे बड़ा झूठा बयान दूसरा नही हो सकता जो केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर जी ने दिया है। पूरी दिल्ली और देश जानता है कि दिल्ली की कानून व्यवस्था एवं दिल्ली की पुलिस पूरी तरह से भाजपा के हाथों में है, केंद्र में आसीन भारतीय जनता पार्टी की सरकार के हाथ में है। निर्भया के दोषियों की फांसी में जो भी विलंब हो रहा है, उसके लिए सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदार है। इसीलिए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर जी को जनता को गुमराह करने की बजाय, जावड़ेकर जी के साथ साथ पूरी भाजपा को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए, कि भाजपा ने इतने संवेदनशील मामले में भी असंवेदनशीलता दिखाई और जिसके कारण से फांसी में विलंभ हो रहा है, फांसी टल रही है।
उन्होंने कहा, जहां तक दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी का सवाल है, दिल्ली सरकार ने मात्र कुछ ही घंटों में दोषियों की दया याचिका को खारिज कर दिया, और आप दिल्ली सरकार पर ही आरोप लगा रहे हैं, जिसका की दिल्ली की कानून व्यवस्था से कोई लेना-देना नहीं है, जिसका दिल्ली की पुलिस से कोई लेना देना नहीं है, जिसके हाथों में दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं है। तिहाड़ जेल में डीजी की नियुक्ति केंद्र सरकार करती है और उनकी नाकामियों के लिए आप जिम्मेदार ठहराएंगे दिल्ली सरकार को। मेरा मानना है कि आज जो प्रकाश जावड़ेकर जी ने झूठा बयान दिया है, उसके लिए प्रकाश जावड़ेकर जी को और पूरी की पूरी भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
Press release :
BJP is directly responsible for the delay in the execution of Nirbhaya convicts – Sanjay Singh
– The Delhi government rejected the mercy petition of Nirbhaya convicts, within just a few hours – Sanjay Singh
– Prakash Javadekar & BJP should apologize to the people of Delhi and the country, for making false statements on the Nirbhaya case – Sanjay Singh
New Delhi, 16 January 2020
Senior Aam Aadmi Party leader and Rajya Sabha MP Mr Sanjay Singh on Thursday, called out the falsity and misrepresentation indulged in, by the Bharatiya Janata Party when claiming that the AAP govt is delaying the execution of the Nirbhaya case convicts. He stated that the Delhi government processed the rejection of the mercy petition of Nirbhaya convicts, within just a few hours and the whole country is well aware that the law and order machinery of Delhi is completely controlled by the BJP led central govt. Mr Singh said that the BJP govt at the centre is directly responsible for the delay in the execution of the Nirbhaya convicts and Mr Prakash Javadekar should apologise to the people of Delhi for misleading them with false information on the status of the case.
“Today, BJP Election In-Charge and central minister Mr Prakash Javadekar has given a statement in which he has blamed Delhi Govt for the delay in execution of the convicts in the Nirbhaya gangrape case. Nothing could be more blatantly ridiculous, shameless, ill-informed and further from the truth,” said Mr Singh.
He added that all of Delhi and the country knows that law and order, as well as the police force in Delhi, is completely under Central government control and BJP which is in power at the centre, administers it. Whatever delays have occured in the execution, is because the BJP government has not displayed the requisite commitment and urgency in the matter. Instead of issuing such misleading statements, the BJP should apologize to the nation for having tried to indulge in petty politicking and blatant misrepresentation on such a sensitive matter. It is a display of extremely irresponsible and insensitive behaviour, that adds to the quantum of anguish, caused by the delay in execution.
“The Delhi govt rejected the mercy petition of the convicts within a few hours and yet the BJP is blaming the Delhi govt, even though we don’t control law and order in Delhi. BJP is in power at the Centre and through the LG, it is responsible for appointing the DG in Tihar Jail. How then can the Delhi government be held responsible for the lackadaisical attitude and discrepancies in the functioning of the central government ? Therefore, BJP must seek an apology from the entire nation for their insensitive and irresponsible statement, which is also a blatant lie. Law and justice are entirely in their jurisdiction and if there is any delay in the execution of convicts in the Nirbhaya gangrape case, the BJP is entirely responsible for that,” said Mr Singh.
Leave a Comment