Scrollup

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी के निर्देश पर स्कूल विजिट की श्रृंखला को जारी रखते हुए बुधवार को शिक्षा मंत्री आतिशी ने पीडब्ल्यूडी व शिक्षा विभाग के अधिकारीयों के साथ केजरीवाल सरकार द्वारा रिठाला व कोहाट एन्क्लेव में बनाए जा रहे शानदार स्कूल बिल्डिंग का निरीक्षण किया| लगभग बनकर तैयार हुए केजरीवाल सरकार के ये दोनों स्कूल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है| जहाँ बच्चों के लिए स्मार्ट क्लासरूम, शानदार लैब, लाइब्रेरी,एमपी हॉल, लिफ्ट सहित अन्य वर्ल्ड-क्लास सुविधाओं से लैस है| इन दोनों स्कूलों का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चूका है और जुलाई से बच्चे यहाँ अपने चमचमाते क्लासरूम में पढ़ सकेंगे|

इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि रिठाला व कोहाट एन्क्लेव में बनकर तैयार हुए ये शानदार स्कूल मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी के हर बच्चे तक वर्ल्ड-क्लास शिक्षा पहुंचाने के विज़न का हिस्सा है| अपने हर नए शानदार स्कूल के साथ हम इस विज़न को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ते जा रहे है| उन्होंने कहा कि दोनों स्कूलों की शानदार बिल्डिंग जो शिक्षा को लेकर केजरीवाल सरकार की गंभीरता और प्राथमिकता का उदाहरण है| उन्होंने कहा कि कोई सरकारी स्कूल का नाम लेता है तो उसके सामने एक जर्जर बिल्डिंग आ जाती है जहाँ दीवारें टूटी है और बच्चे फर्श पर बैठे है| लेकिन दिल्ली में हमने इस पूरे परिदृश्य को बदलने का काम किया है| यहाँ दिल्ली सरकार के स्कूल न केवल देशभर के अन्य सरकारी स्कूलों बल्कि प्राइवेट स्कूलों से भी शानदार है|

उन्होंने कहा कि 2015 में दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल जी की सरकार से पहले दिल्ली में सरकारी स्कूलों का हाल किसी खंडहर से कम नहीं होता था| टूटी दीवारे,अँधेरे कमरों में बच्चों का भविष्य भी कही गुम हो जाता था लेकिन मुख्यमंत्री जी ने शिक्षा को अपनी प्राथमिकता बनाई इसी का नतीजा है कि दिल्ली के गावों में भी ऐसे शानदार सरकारी स्कूल बनाकर तैयार हो रहे है| जिसमें हम अमीर-गरीब हर तबके के बच्चों के लिए वर्ल्ड-क्लास शिक्षा सुनिश्चित करेंगे|

शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी का मानना है कि जब गरीब घर के बच्चों की भी क्वालिटी एजुकेशन तक पहुँच होगी तभी भारत दुनिया का नंबर.1 देश बनेगा| और मुख्यमंत्री जी के शिक्षा के माध्यम से देश को नंबर.1 बनाने के इस विज़न को हम अपने शानदार सरकारी स्कूलों के माध्यम से पूरा कर रहे है जहाँ हर बच्चे के लिए क्वालिटी एजुकेशन सुनिश्चित की जाती है| उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने अपने वर्ल्ड-क्लास स्कूलों के माध्यम से दिल्ली के पेरेंट्स को भरोसा दिया है कि ‘पैसों की कमी कभी उनके बच्चों की शिक्षा के आड़े नहीं आएगी,दिल्ली सरकार के स्कूलों में उनके बच्चों को वो हर सुविधाएँ फ्री में दी जाएगी जो महंगे प्राइवेट स्कूलों में मिलती है|

शिक्षा मंत्री ने पीडब्ल्यूडी अधिकारीयों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द फिनिशिंग के काम को पूरा किया जाए ताकि जुलाई से बच्चे अपने ब्रांड न्यू चमचमाते स्कुल में पढाई कर सके|

132 कमरों वाली एसकेवी रिठाला की 4 मंजिला नई बिल्डिंग स्मार्ट क्लासरूम, 10 अत्याधुनिक लैब, 2 लाइब्रेरी, एमपी हॉल सहित अन्य विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस, स्कूल में बच्चों के लिए लिफ्ट भी है मौजूद

गौरतलब है कि रिठाला में बनकर तैयार हुए इस 4 मंजिला स्कूल को तीन ब्लॉकों में विभाजित किया गया है| इसमें कुल 132 कमरें है जिसमें विज्ञान के लिए अत्याधुनिक लैब सहित 10 लैब, 2 लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, बच्चों के लिए लिफ्ट सहित अन्य शानदार सुविधाएँ विकसित की गई है|

कोहाट एन्क्लेव में बनकर तैयार हुआ केजरीवाल सरकार के स्कूल का हर हिस्सा बनेगा बच्चों की लर्निंग में भागीदार, 125 कमरों वाला ये स्कूल आसपास के हजारों बच्चों के लिए बनेगा क्वालिटी एजुकेशन का केंद्र

शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोहाट एन्क्लेव में बनकर तैयार हुए इस स्कूल को इस प्रकार डिजाईन किया गया कि यहाँ के हर हिस्से का अधिकतम इस्तेमाल हो सकें और वो बच्चों की लर्निंग में भागीदार बन सकें| उन्होंने कहा कि ये स्कूल आसपास के हजारों बच्चों के लिए क्वालिटी एजुकेशन का केंद्र बनेगा और बच्चों के सपनों को उड़ान देने का काम करेगा|

उल्लेखनीय है कि कोहाट एन्क्लेव में बनकर तैयार हुए इस 4 मंजिला स्कूल को तीन ब्लॉकों में विभाजित किया गया है| इसमें कुल 125 कमरें है| जिसमें 9 अत्याधुनिक लैब, 2 लाइब्रेरी, बच्चों के लिए लिफ्ट सहित अन्य शानदार सुविधाएँ विकसित की गई है|

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

socialmedia