Scrollup

देश भर में घर-घर जाकर लोंगों के आँक्सीजन लेवल की जांच करें वॉलंटियर, जिससे कोरोना से होने वाली मौतों को कम किया जा सके – अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी देश के हर गांव व शहर के बूथों पर ‘आम आदमी पार्टी आँक्सीजन जांच केंद्र’ बनाकर लोगों के आँक्सीजन स्तर की जांच करेगी – अरविंद केजरीवाल

  • जहां पार्टी का संगठन नहीं है उस गांव में एक व्यक्ति तलाशना होगा, जो अपने गांव में आँक्सीजन जांच केंद्र बनाएगा और उसे आँक्सी मित्र कहा जाएगा- अरविंद केजरीवाल
  • पदाधिकारियों का यह बहाना नहीं चलेगा कि उनकी गांव में जान पहचान नहीं है, उन्हें हर गांव में जाकर टीम तैयार करनी होगी- अरविंद केजरीवाल
  • देश के सभी प्रदेश संयोजक और पदाधिकारियों को अगले दो दिन के अंदर अपने राज्य का प्लान बना कर भेजने की अपील

नई दिल्ली, 17 अगस्त, 2020

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हर गांव व शहर के बूथों पर ‘आम आदमी पार्टी आँक्सीजन जांच केंद्र’ बनाने के लिए देश के सभी प्रदेश संयोजक और पदाधिकारियों के साथ आँनलाइन बैठक की। इस दौरान दिल्ली के प्रदेश संयोजक गोपाल राय समेत देश के विभिन्न प्रदेशों के पदाधिकारी मौजूद थे। राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के वालेंटियर्स देश भर में घर-घर जाकर लोगों के आँक्सीजन लेवल की जांच करें, जिससे कोरोना से होने वाली मौतों को कम किया जा सके। इसके लिए पार्टी देश के सभी गांव और शहर के बूथ पर आम आदमी पार्टी आक्सीजन केंद्र स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि जहां पार्टी का संगठन नहीं है, वहां पदाधिकारियों को गांव में एक-एक व्यक्ति तलाशना है, जो अपने गांव में आँक्सीजन जांच केंद्र बनाएगा और उसे आँक्सी मित्र कहा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पदाधिकारियों का यह बहाना नहीं चलेगा कि उनकी गांव में जान पहचान नहीं है। उन्हें व्यक्ति रूप से हर गांव में जाकर बात करनी होगी और टीम तैयार करनी होगी। राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने देश के सभी प्रदेश संयोजक और पदाधिकारियों को अगले दो दिन के अंदर अपने राज्य का प्लान बना कर भेजने की अपील की है।

हर गांव और बूथ के अंदर पार्टी के आँक्सीजन जांच केंद्र चलने से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जान बचा सकेंगे – अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कई राज्यों के अंदर कोरोना की जांच रिपोर्ट आने में समय लग जाता है। ऐसे मामलों में हम लोग तुरंत आॅक्सीजन की जांच करके देख सकते हैं कि उसमें आॅक्सीजन का स्तर कम है, तो उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था करनी चाहिए। समान्य तौर पर एक व्यक्ति में आक्सीजन का स्तर 95 होना चाहिए। इस तरह से हम अधिकतर इलाकों में, ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाने में कामयाब हो पाएंगे। इसकी मदद से देश के हर गांव में आम आदमी पार्टी का एक संगठन तैयार होगा। देश के हर गांव और बूथ के अंदर आम आदमी पार्टी की यह गतिविधि चलती है, तो लोगों में एक अच्छा संदेश जाएगा कि एक ऐसी पार्टी है, जो लोगों की सेवा करती है और लोगों के सुख-दुख में काम आती है। इस प्रक्रिया के जरिए हम देश के कोने-कोने आम आदमी पार्टी का संगठन खड़ा कर सकते हैं।

यह सेवा का काम है, आँक्सी मित्र खोजने में ज्यादा दिक्कत नहीं होनी चाहिए- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल पार्टी के सभी प्रदेश संयोजकों और पदाधिकारियों का अंकुश नारंग से परिचय कराते हुए कहा कि अंकुश नारंग जी मेरे कार्यालय के जरिए पूरे देश भर में आक्सीजन जांच केंद्र के अभियान का संचालन करेंगे। उन्होंने बताया कि हर गांव के अंदर और शहरों में हर बूथ पर हमें एक-एक ऐसे व्यक्ति को खोजना है, जिसे हम आॅक्सी मित्र बोलेंगे। आॅक्सी मित्र आम आदमी पार्टी की तरफ से अपने गांव में आॅक्सीजन जांच केंद्र खोलने के लिए तैयार होगा। कई गांव ऐसे होंगे, जहां आप सभी लोगों की जान पहचान होगी, जहां आम आदमी पार्टी के वालेंटियर्स होंगे, वहां पर आपको आॅक्सी मित्र तलाशने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। लेकिन कई गांव ऐसे भी होंगे, जहां आपकी कोई जान पहचान नहीं होगी, वहां आम आदमी पार्टी का कोई कार्यकर्ता नहीं होगा। ऐसे में, वहां जिलाध्यक्ष और विधानसभा के जो पदाधिकारी होंगे, उन्हें व्यक्तिगत रूप से एक-एक गांव में जाना पड़ेगा। अगर कोई कहता है कि वहां हमारा कोई नहीं है, तो यह बहाना नहीं सुना जाएगा। पदाधिकारियों को एक-एक गांव में जाना पड़ेगा और लोगों से बात करनी पड़ेगी। यह ऐसा सेवा का काम है कि आप लोगों को आॅक्सी मित्र खोजने में ज्यादा दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

आँक्सी मित्र अपने घर पर ‘आम आदमी पार्टी आँक्सीजन जांच केंद्र’ का बोर्ड लगाएंगे- अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आॅक्सी मित्र अपने घर के उपर एक बोर्ड लगाएगा। उस बोर्ड पर ‘आम आदमी पार्टी आॅक्सीजन जांच केंद्र’ लिखा होगा। आॅक्सी मित्र अपने दो-चार दोस्तों को मिला कर एक टीम बनाएगा और अपनी एरिया में आक्सी मीटर लेकर घर-घर जाएंगे। साथ ही हैंड सैनिटाइजर भी साथ लेकर जाएंगे। मास्क और आम आदमी पार्टी की टोपी पहन कर जाएंगे। वो हर दरवाजे पर जाकर बोलेंगे कि हम आम आदमी पार्टी से आएं हैं। चारों तरफ देश में कोरोना फैला हुआ है। कोरोना में आक्सीजन कम हो जाती है और कई बार लोगों को यह भी पता नहीं चल पाता है कि उसे कोरोना है भी या नहीं है। आॅक्सी मित्र उनसे कहेगा कि हम आपके घर के सभी सदस्यों की आॅक्सीजन की जांच करना चाहते हैं। साथ ही, आप उन्हें बताइए कि किस तरह आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में अच्छा काम किया है और इस आॅक्सीमीटर को घर-घर दिया है। इस वजह से दिल्ली में अच्छा काम हुआ है। चूंकि आपके राज्य में कोरोना बहुत फैला हुआ है, इसलिए आम आदमी पार्टी ने यह वीणा उठाया है कि अब हम कोशिश करेंगे कि कम से कम मौतें होनी चाहिए। सबसे पहले उस व्यक्ति के हाथ को सैनिटाइजर से साफ कर दीजिए। उसका हाथ साफ हो जाएगा, तो आॅक्सीमीटर में जब वह उंगली देगा, तो आक्सीमीटर खराब नहीं होगा। फिर आॅक्सीमीटर से उसकी आॅक्सीजन जांच कर लीजिए। आॅक्सीमीटर से जांच करने के बाद एक बार फिर उसका हाथ सैनिटाइजर से साफ कर दीजिए।

वाट्सएप ग्रुप बना कर कोरोना से संबंधित जानकारी भेंजें, ताकि लोग कोरोना के प्रति सचेत रहें- अरविंद केजरीवाल

राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बताया कि यदि उसका आॅक्सीजन स्तर 95 से उपर है, तो बता दीजिए कि वो ठीक है। लेकिन यदि उसका आॅक्सीजन 95 से नीचे आती है, तो उनको कहिए कि आपको अस्पताल में जाकर आॅक्सीजन ले लेनी चाहिए और आप एंबुलेंस बुलाकर उनको अस्पताल पहुंचाने में मदद कीजिए। आप अपने पास ब्यौरा रखिए कि करीब में अस्पताल कहां मिल सकता है और एंबुलेंस कहा मिल सकती है। जांच करने के बाद उनका और उनके घर के सदस्यों का फोन नंबर भी लीजिए। एक रजिस्टर में उनका नाम और नंबरों को दर्ज कीजिए। इसके बाद आप उस गांव का एक वाट्सएप ग्रुप बनाएंगे और वाट्सएप ग्रुप पर केवल कोरोना से संबंधित जानकारी भेजी जाएगी। ताकि गांव या बूथ के ज्यादातर लोग कोरोना के बारे में सचेत रह सकें। आप सभी को कहिए कि उस ग्रुप में कोई और मैसेज न भेजे जाएं। हम लोगों ने एक पंपलेट्स भी बनाया है, उसे भी उन्हें दीजिए। इस तरह से पूरे गांव का एक चक्कर लगाना है। इसके बाद भी यदि किसी को जरूरत हो, तो आपके घर आकर अपनी जांच करा सकता है। इसी तरह से कुछ पोस्टर बनाए गए हैं, वह पोस्टर पूरे गांव में लगाए जा सकते हैं। उस पोस्टर व पंपलेट्स पर आँक्सी मित्र का फोन नंबर दिया जाएगा, ताकि भविष्य में किसी को जरूरत पड़ती है, तो आपके फोन नंबर पर संपर्क कर सकता है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि वालेंटियर्स को कहीं भी सड़क पर कैंप नहीं लगाना है। कई राज्यों के अंदर कोरोना के चलते इस पर पाबंदी है। कई तरह की अनुमति लेनी पड़ती है। कुछ इलाकों में सभी लोग कवर नहीं हो पाते हैं। इसलिए हमें घर-घर जाना है। उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि परसों शाम तक अपने राज्य का एक प्लान बना कर दीजिए कि कितने दिनों में कितने गांव कवर करेंगे और किस तरह से करेंगे। कितने गांव तुरंत शुरू कर सकते हैं और उसके 10 दिन बाद कितने गांवों में शुरू कर सकते हैं। हमें अधिक से अधिक गांवों को कवर करना है। उन्होंने दोबारा स्पष्ट किया कि कई ऐसे बूथ और गांव होंगे, जहां पर आम आदमी पार्टी का कोई कार्यकर्ता नहीं होगा। ऐसे में यह बहाना नहीं चलेगा कि हमारा वहां पर कोई जान पहचान नहीं है। पदाधिकारियों को वहां पर जाना होगा और लोगों से बात करके टीम तैयार करनी होगी। मैं उम्मीद करता हूं कि आप पूरी सिद्दत के साथ इस कार्य में लगेगे। दिल्ली के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने देश के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया।

17th August 2020

AAP volunteers should visit each and every home to test the oxygen levels of the people and help prevent deaths due to Corona: Arvind Kejriwal

AAP to open Oxygen Testing Centres in all cities, villages and at state booths, who will be testing the oxygen levels: Arvind Kejriwal

We need ‘Oxi Mitras’ in every village and at state booths who will take the responsibility of setting up Oxygen Testing Centres: Arvind Kejriwal

District in-charges or the constituency in-charges will personally have to visit every village and talk to the people: Arvind Kejriwal

State president to draft a plan for their respective states by day after tomorrow: Arvind Kejriwal

NEW DELHI:

AAP National Convenor Shri Arvind Kejriwal on Monday held a video conferencing meet with the state convenors of the Aam Aadmi Party, to discuss the setting up of Oxygen Testing Centres in maximum villages across various states to help Covid-19 patients in saving maximum lives in other parts of the country.
He also said that we need ‘Oxi Mitras’ in every village and at state booths who will take the responsibility of setting up Oxygen Testing Centres.

Senior AAP leader Mr. Gopal Rai was also present in the meeting.

Addressing the AAP state presidents in the meeting, Shri Arvind Kejriwal said, “I would have personally met you all, had it not been for COVID. This meeting has been called to discuss a very specific and crucial issue. The Corona pandemic has spread across the country and in entire world. People are struggling in the time of the pandemic. Fortunately, with the efforts of the people of Delhi, we have been able to control the situation of Corona in Delhi to a great extent. From our experiences of dealing with the pandemic in the last few days, we have observed that the biggest challenge is the falling oxygen levels in the Corona patients. Due to falling oxygen levels, many patients lose their lives. Timely detection of the lowering oxygen levels and provision of help can save the lives of the patients. I believe that we are a political party and our biggest religion is to work for the country and its people. When the country is fighting its toughest battle with Corona, it is our duty to go to the people and serve them during the pandemic, keeping all the politics aside.”

Chief Minister Shri Arvind Kejriwal said, “In my address on 15th August, I had announced that the volunteers of the Aam Aadmi Party will open Oxygen Testing Centres in all the villages across the country. We will assign one person in each area or village with the duty of checking the oxygen levels of the citizens residing in those areas. These volunteers will also put up a board of Oxygen Testing Centres on their houses, for people to come and check their oxygen levels. They will also distribute pamphlets to the people. If a person is suffering from the symptoms of Corona such as cough, cold, and breathlessness, they must go to the government COVID testing centres to get themselves tested for Corona. But in some states, testing results take time. In such cases, their oxygen levels must be measured so that if their oxygen levels are lower than 95, they should be immediately transferred to hospitals. In this way, we will be able to save more and more lives.”

CM Arvind Kejriwal said that there is a whole process of setting up these centres and providing oximeters. But, this will also help setting up an Aam Aadmi Party organization in various regions of the country. If this activity happens in every village and region of the country, it will help AAP to send out a powerful message that there is a party, that is ready to help people whenever needed and we will be able to establish a strong organization in every region of the country.

“Mr. Ankush Narang will coordinate for the provision of oximeters across the country on behalf of my office,” he said.

CM Arvind Kejriwal announced that in every village an Oxi Mitra will be also be appointed for setting up of Oxygen Testing Centtes. He said, “In every village, we will appoint an ‘Oxi Mitra’, who will be responsible for setting up Oxygen Testing Centres in the villages. It will be easier to set up the oxygen testing centres in villages where Aam Aadmi Party volunteers are working in those areas. But, the district in-charges or the constituency in-charges will personally have to visit every village and talk to the people. We need ‘Oxi Mitras’ in every village and at state booths who will take the responsibility of setting up Oxygen Testing Centres. The person responsible will put up a board on his/her house which will read ‘Aam Aadmi Party – Oxygen Testing Centre’.”

“The ‘Oxi Mitra’ will create a team of volunteers with themselves, and visit the people residing in the villages. They will carry hand sanitizers, wear masks, AAP cap, and they will talk to every person in the village and say, ‘We are from AAP. There is a pandemic going on. People are losing their lives because of Corona. We will be testing your oxygen levels to ensure your good health. If you permit, we would like to come inside your home’. We have tried this experiment several times before and people supported the move,” he added.

CM Arvind Kejriwal said, “When you go inside their homes, talk to them about the efforts of the Delhi government in controlling the Corona pandemic in the national capital. Explain to them how oximeters have been useful in the treatment of the patients and convince them to get their oxygen levels checked for their safety. While starting the testing procedure, please sanitize their hands first. After sanitizing, test their oxygen levels through the oximeter and sanitize their hands again. If their oxygen levels fall below 95, tell them to immediately visit the hospitals. Arrange help such as ambulances and transport them to the nearest hospital. You must keep the information of the nearest hospital or the nearest ambulances with you. Please keep a register with you and note down the numbers of the family members. Inform them that you are creating a WhatsApp group for all Corona related information for the people residing in that booth or village so that more and more people are aware of Corona. If people are in an emergency, they can come up to your house to get their oxygen levels checked.”

“We do not have to set up camps with tables and chairs, because gatherings are banned in most of the states. We will require police permissions for that and not everyone will be covered in the process. We have to visit each and every home and conduct a door-to-door survey. I want to request you all to draft a plan for your respective states by day after tomorrow. The plan should have a timeline of how many villages you will be able to cover in how many days, and how many villages will be covered after a particular number of days are over. We have to cover maximum villages and booths. You have to prepare teams in villages where there are no AAP volunteers,” added the CM.

Reiterating that the volunteers of AAP should serve the nation during this pandemic, CM Arvind Kejriwal said, “This is the time that being the citizen of the country, it is our duty to help and serve the people during this pandemic and save more and more lives. I am hopeful that all AAP volunteers will successfully carry out this initiative with all their strength and determination. I had requested the pepple two days back to donate oximeters and people have participated in the process with enthusiasm and donated many oximeters. I hope that our volunteers will reach more and more people with the help of the people and save more and more lives.”

When expressing your views in the comments, please use clean and dignified language, even when you are expressing disagreement. Also, we encourage you to Flag any abusive or highly irrelevant comments. Thank you.

sudhir

Leave a Comment