OFFICE OF THE SC/ST MINISTER, GOVT OF DELHI
NEW DELHI : 19/11/2019
मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम की उपस्थिति में आज दिल्ली कोऑपरेटिव हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन के चेयरमैन राजेश गोयल ने इंजिनियरिंग के छात्र अमरजीत की एक साल की फीस का भुगतान किया।
अगर समाज के सभी लोग मिलकर मदद करें तो ऐसी प्रतिभाओं के हौसले बढ़ेंगे और उनके सपनों को नई उड़ान भी मिलेगी – राजेन्द्र पाल गौतम
इस योजना ने दिल्ली में कमाल कर दिखाया, मेरा सौभाग्य के मैं इस बच्चे की मदद कर पा रहा हूं – राजेश गोयल
• दिल्ली सरकार की ‘जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना’ से प्रभावित होकर गरीब दलित बच्चों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए काफी लोग आगे आ रहे हैं। उनमें से एक दिल्ली कोऑपरेटिव हाउसिंग फाइनेंस कॉर्पोरेशन के चेयरमैन राजेश गोयल भी हैं, जिन्होंने जय भीम योजना के तहत कोचिंग लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेने वाले छात्र अमरजीत की पूरी पढ़ाई के खर्च को उठाने की जिम्मेदारी ली थी। उसी जिम्मेदारी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने आज एससी/एसटी मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की उपस्तिथि में इस बच्चे की एक साल की फीस का भुगतान किया जो 85,500 रुपए है।
गौतम जी का कहना है कि अगर समाज के सभी लोग मिलकर साथ दें और मदद करें तो ऐसी प्रतिभाओं के हौसले बढ़ेंगे और उनके सपनों को नई उड़ान भी मिलेगी। मेरे दिल के बेहद करीब इस योजना ने वो कर दिखाया जिसका मैंने कभी सपना देख था। हमारे बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है , बस उन्हें अवसर नहीं मिलते। लेकिन जब जब अवसर मिला है इन बच्चों ने साबित कर दिखाया है कि काबिलियत में यह किसी से पीछे नहीं है।
चेयरमैन राजेश गोयल ने कहा कि इस योजना ने दिल्ली में कमाल कर दिखाया, मेरा सौभाग्य के मैं इस बच्चे की मदद कर पा रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा।
दिल्ली सरकार की इस पहल ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इससे पहले भी दिल्ली से गांधी परिवार ने विजय की पढ़ाई का खर्च दिया और शशि की पढ़ाई का जिम्मा मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने उठाया।
पिछले साल लागू हुई इस योजना ने पूरी दिल्ली में ऐतिहासिक नतीजे दिए हैं। जिसमे एसएससी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, सिविल सर्विसेज, ज्यूडिशियल, बैंकिंग इत्यादि की कोचिंग लगभग 4962 बच्चों ने ली। अब इस योजना का विस्तार किया जा चुका है। जिसमे सभी वर्गों के गरीब बच्चे भी कोचिंग ले सकते हैं।
Leave a Comment