पूरे जोश और उल्लास के साथ पटपड़गंज के हज़ारों लोगों ने दिखाया समर्थन
“ये नामांकन पटपड़गंज और दिल्ली के बच्चों की शिक्षा और लोगों के, स्वास्थ्य के लिए है, बिजली – पानी के लिए है – मनीष सिसोदिया”
5 सालों में अपने किए हुए कामों को आगे बढ़ा कर एक नई ऐतिहासिक ऊंचाई देने की उम्मीद के साथ मनीष सिसोदिया ने भरा पर्चा
10 हजार से अधिक लोगों के साथ, पदयात्रा और बाइक रैली के बाद नामांकन दाखिल करने पहुँचे शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया
नई दिल्ली, 16 जनवरी 2020
दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और प्रत्याशियों ने आम आदमी पार्टी की तरफ से पहला नामांकन दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज से दाखिल किया अपने नामांकन के पहले श्री सिसोदिया ने पदयात्रा और बाइक रैली भी की।
पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र के तालाब चौक से अपनी पदयात्रा शुरू करते हुए श्री सिसोदिया ने लोगों से मुलाकात की और उनके अपार समर्थन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। आने वाले 5 सालों का प्लान रखते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा की “आज जो मैं नामांकन कर रहा हूं यह दिल्ली के पिछले 5 सालों में हुए विकास को आने वाले 5 साल में शिक्षा स्वास्थ्य और जनता की सुविधाओं में ऐतिहासिक बदलाव को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है। आने वाले 5 सालों में दिल्ली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ शहर बनाने के लिए और पटपड़गंज के लोगों की जिंदगी बदलने के लिए अहम साबित होगी। “ये नामांकन पटपड़गंज और दिल्ली के बच्चों की शिक्षा और लोगों के, स्वास्थ्य के लिए है, बिजली – पानी के लिए है” ― मनीष सिसोदिया
इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए श्री सिसोदिया ने कहा कि “पिछले 5 सालों में दिल्ली की सरकार में रहते हुए ना केवल पटपड़गंज के लिए बल्कि पूरी दिल्ली के लिए हमने काम किया है और अब समय आ गया है जब आने वाले 5 सालों में पटपड़गंज प्रगति की नई उड़ान भरेगा और ऐसे में उन्होंने जनता से अपील की कि एक बार फिर से लोग अरविंद केजरीवाल किस सरकार बनाने के लिए उन पर भरोसा करें और 8 फरवरी को झाड़ू का बटन दबाएं।”
श्री मनीष सिसोदिया की पदयात्रा तालाब चौक से शुरू होकर मंडावली गांव के रास्ते बद्रीनाथ मंदिर और श्री राम चौक होते हुए तालाब चौक पर वापस पहुंची इसके बाद तालाब चौक से अपने हजारों समर्थकों के साथ मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में लगे रहो केजरीवाल के नारे लगाते हुए एक बाइक रैली भी आयोजित की गई जोकि अलाप चौक से निकलकर रेलवे कॉलोनी पुल के नीचे से निर्माण विहार और लक्ष्मी नगर के रास्ते एसडीएम कार्यालय पहुंची ।
अपना नामांकन दाखिल करने से पहले मनीष सिसोदिया ने इस बात का भरोसा जताया कि उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली की जनता एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल को अपना मुख्यमंत्री चुने की और आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताया कि समर्थकों को संबोधित करते हुए श्री सिसोदिया ने कहा कि – “दिल्ली वोट करेगी काम पर, और आने वाले 5 सालों में दिल्ली और पटपड़गंज की जनता के विकास के लिए एक नई इबारत लिखी जायेगी “
Manish Sisodia files his nomination from Patparganj with a huge padyatra & bike rally.
“My nomination is about the future of education of Patparganj & Delhi’s children, people’s health & electricity, water to their homes.” ― Manish Sisodia
New Delhi, 16 January, 2020
The election dates in Delhi have been announced and the first candidate to file his nomination from the Aam Aadmi Party has been the Delhi Education Minister Manish Sisodia from Parparganj area. Before filing his nomination he participated in a roadshow & bike rally to seek the blessings of the people.
He started his roadshow from the Talab Chowk of the Parparganj constituency and met the people to thank them for their love and support in these past five years. Delhi elections are here and the filing of nomination by Manish Sisodia marks it’s beginning. He said “This nomination that I am filing today is about the future of your children’s education, about Delhi’s health, it’s about their water & electricity. It’s about the people of Parparganj area and the rest of this city.” ― Manish Sisodia after filing his nomination.
Addressing the people on this occasion Mr Sisodia said “For the past five years remaining in the govt not only the Parparganj constituency was developed but the entire city of Delhi has witnessed the benefits of our good work and now the time has come when Parparganj will grow to new heights in the upcoming five years” and he appealed to the people of the area that they should trust the Aam Aadmi Party and press the Jhaadu button on 8th February to make Arvind Kejriwal their Chief minister again.
Mr. Manish Sisodia’s roadshow started from Talab Chowk onwards to Mandawali Village and from there on it went to the Badrinath Mandir & Shri Ram Chowk. After this the Yatra came back to Talab Chowk where amongst thousands of his supporters and chants of “Lage Raho Kejriwal” a bike rally was flagged off that started from Alaap Chowk and went to the SDM office via Nirman Vihar and Laxmi Nagar.
Before filing his nomination Manish Sisodia reassured that he feels that the people of Delhi will choose Arvind Kejriwal as their Chief Minister and Aam Aadmi Party as their government.
Leave a Comment